अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करते हैं तो आपको प्रिमेच्योर विड्रॉल संबंधी नियमों को जान लेना चाहिए. क्योंकि, लगभग सभी बैंक प्रिमेच्योर विड्रॉल पर पेनाल्टी लगाते हैं. इसी क्रम में फिक्स्ड डिपॉजिट पर पैसा जमा करने वालों को यस बैंक ने बड़ा झटका दिया है. दरअसल, बैंक ने प्रिमेच्योर एफडी विड्रॉल पर पेनाल्टी बढ़ा दी है. इससे निवेशकों को टेन्योर से पहले एफडी तोड़ने पर मोटी रकम गंवानी पड़ सकती है.
यस बैंक ने 5 करोड़ रुपये से कम मूल्य की फिक्स्ड डिपॉजिट पर समय से पहले रकम निकासी पर जुर्माना 1 फीसदी बढ़ा दिया है. यस बैंक की वेबसाइट के अनुसार बढ़ी हुई जुर्माना दर 3 नवंबर 2023 से लागू कर दी गई है.
यस बैंक ने 181 दिनों से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट पर प्रिमेच्योर विड्रॉल पेनाल्टी 0.50% से 0.25 फीसदी जुर्माना बढ़ाते हुए 0.75% कर दिया है. इसी तरह 182 दिन और उससे अधिक पर पेनाल्टी 0.75% से बढ़ाकर 1% लागू कर दी है. 16 मई और 22 मई के बाद बुक की गई या रिन्यू की गई वरिष्ठ नागरिक एफडी पर प्रिमेच्योर विड्रॉल पेनाल्टी शून्य रहेगी.
ये भी पढ़ें - Train Ticket Refund: ट्रेन छूट गई तो ऐसे कैंसिल कराना होगा टिकट, IRCTC से तुरंत मिलेगा रिफंड, जान लीजिए नियम
यस बैंक ने कुछ टेन्योर के लिए 2 करोड़ रुपये से कम राशि की एफडी पर ब्याज दरें 25 आधार अंक (बीपीएस) तक बढ़ा दी हैं. बैंक अब सामान्य नागरिकों को 3.25% से 7.75% तक ब्याज दरें दे रहा है. वरिष्ठ नागरिक एफडी पर सर्वाधिक 3.75% से 8.25% के बीच ब्याज दर पाएंगे. 18 महीने से 24 महीने से कम के टेन्योर पर 8.25% की हाईएस्ट ब्याज दर दी जाएगी. एफडी पर नई ब्याज दरें 21 नवंबर 2023 से प्रभावी हैं.