FD Rules: टेन्योर से पहले एफडी तोड़ी तो आपको मोटा नुकसान हो सकता है, बैंक ने प्रिमेच्योर विड्रॉल पेनाल्टी बढ़ाई 

FD Rules: टेन्योर से पहले एफडी तोड़ी तो आपको मोटा नुकसान हो सकता है, बैंक ने प्रिमेच्योर विड्रॉल पेनाल्टी बढ़ाई 

अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करते हैं तो आपको प्रिमेच्योर विड्रॉल संबंधी नियमों को जान लेना चाहिए. क्योंकि, लगभग सभी बैंक प्रिमेच्योर विड्रॉल पर पेनाल्टी लगाते हैं. अब यस बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर प्रिमेच्योर विड्रॉल पेनाल्टी बढ़ा दी है, जिसके बाद बीच में एफडी तोड़ने पर मोटी रकम का नुकसान हो सकता है.

FD interest ratesFD interest rates
रिजवान नूर खान
  • New Delhi,
  • Nov 21, 2023,
  • Updated Nov 21, 2023, 7:01 PM IST

अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करते हैं तो आपको प्रिमेच्योर विड्रॉल संबंधी नियमों को जान लेना चाहिए. क्योंकि, लगभग सभी बैंक प्रिमेच्योर विड्रॉल पर पेनाल्टी लगाते हैं. इसी क्रम में फिक्स्ड डिपॉजिट पर पैसा जमा करने वालों को यस बैंक ने बड़ा झटका दिया है. दरअसल, बैंक ने प्रिमेच्योर एफडी विड्रॉल पर पेनाल्टी बढ़ा दी है. इससे निवेशकों को टेन्योर से पहले एफडी तोड़ने पर मोटी रकम गंवानी पड़ सकती है. 

यस बैंक ने 5 करोड़ रुपये से कम मूल्य की फिक्स्ड डिपॉजिट पर समय से पहले रकम निकासी पर जुर्माना 1 फीसदी बढ़ा दिया है. यस बैंक की वेबसाइट के अनुसार बढ़ी हुई जुर्माना दर 3 नवंबर 2023 से लागू कर दी गई है. 

फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए पेनाल्टी का नया स्ट्रक्चर 

यस बैंक ने 181 दिनों से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट पर प्रिमेच्योर विड्रॉल पेनाल्टी 0.50% से 0.25 फीसदी जुर्माना बढ़ाते हुए 0.75% कर दिया है. इसी तरह 182 दिन और उससे अधिक पर पेनाल्टी 0.75% से बढ़ाकर 1% लागू कर दी है. 16 मई और 22 मई के बाद बुक की गई या रिन्यू की गई वरिष्ठ नागरिक एफडी पर प्रिमेच्योर विड्रॉल पेनाल्टी शून्य रहेगी. 

यस बैंक एफडी पर जरूरी बातें

  • प्रिमेच्योर विड्रॉल वरिष्ठ नागरिकों को छोड़कर सभी ग्राहकों पर लागू होगा. 
  • 5 करोड़ रुपये से कम प्राइस बकेट के लिए मौजूदा पेनाल्टी स्ट्रक्चर सभी टेन्योर पर 0.25% पर जारी रहेगी.
  • बुकिंग के समय से दिनों की संख्या कैलकुलेट की जाएगी.

ये भी पढ़ें - Train Ticket Refund: ट्रेन छूट गई तो ऐसे कैंसिल कराना होगा टिकट, IRCTC से तुरंत मिलेगा रिफंड, जान लीजिए नियम

यस बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट ब्याज दर 

यस बैंक ने कुछ टेन्योर के लिए 2 करोड़ रुपये से कम राशि की एफडी पर ब्याज दरें 25 आधार अंक (बीपीएस) तक बढ़ा दी हैं. बैंक अब सामान्य नागरिकों को 3.25% से 7.75% तक ब्याज दरें दे रहा है. वरिष्ठ नागरिक एफडी पर सर्वाधिक 3.75% से 8.25% के बीच ब्याज दर पाएंगे. 18 महीने से 24 महीने से कम के टेन्योर पर 8.25% की हाईएस्ट ब्याज दर दी जाएगी. एफडी पर नई ब्याज दरें 21 नवंबर 2023 से प्रभावी हैं.
 

MORE NEWS

Read more!