एग्रीटेक कंपनी DeHaat ने एग्रीसेंट्रल का अधिग्रहण किया, किसानों को फसल पैदावार बढ़ाने समेत कई सेवाएं मिलेंगी 

एग्रीटेक कंपनी DeHaat ने एग्रीसेंट्रल का अधिग्रहण किया, किसानों को फसल पैदावार बढ़ाने समेत कई सेवाएं मिलेंगी 

कृषि क्षेत्र की दिग्गज भारतीय कंपनी देहात ने कहा है कि उसने ओलम समर्थित कृषि सलाहकार प्लेटफॉर्म और एग्रीसेंट्रल का अधिग्रहण कर लिया है. इस सौदेबाजी के साथ ही देहात की बाजार हिस्सेदारी और किसानों तक पहुंच में विस्तार देगी.

देहात ने एग्रीसेंट्रल का अधिग्रहण किया है. देहात ने एग्रीसेंट्रल का अधिग्रहण किया है.
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jan 23, 2025,
  • Updated Jan 23, 2025, 6:19 PM IST

एग्रीटेक सेक्टर की दिग्गज कंपनी देहात (DeHaat) ने किसानों तक अपनी पहुंच बढ़ाने और कारोबार का विस्तार करने के लिए कृषि सलाह देने वाली कंपनी एग्रीसेंट्रल (AgriCentral) का अधिग्रहण कर लिया है. देहात ने किसानों को फसल पैदावार बढ़ाने के साथ ही मौसम और जलवायु के हिसाब से उन्नत खेती के तरीके को बताएगी. कंपनी ने कहा है कि इस अधिग्रहण के साथ कृषि बाजार में अपनी हिस्सेदारी और किसानों तक पहुंच और भी मजबूत होगी. बीजे से लेकर खाद और कीटनाशक समेत अन्य उत्पादों की बिक्री देहात करती है. 

1 करोड़ ग्राहक वाली कंपनी एग्रीसेंट्रल का अधिग्रहण 

कृषि क्षेत्र की दिग्गज भारतीय कंपनी देहात (DeHaat) ने कहा है कि उसने कृषि सलाहकार प्लेटफॉर्म ओलम समर्थित और बेंगलुरु बेस्ड एग्रीसेंट्रल (AgriCentral) का अधिग्रहण कर लिया है. कंपनी के बयान में कहा गया है कि एग्रीसेंट्रल के अधिग्रहण सौदा पूरी तरह नकद ट्रांसफर हुआ है. हालांकि, सौदेबाजी के साइज का खुलासा नहीं किया गया है. कंपनी ने कहा कि एग्रीसेंट्रल के पास 1 करोड़ से अधिक छोटे किसानों का मंच है. इसके अधिग्रहण के साथ ही देहात को 1 करोड़ ग्राहकों की जिम्मेदारी भी मिली है. 

एग्रीसेंट्रल की सेवाएं किसानों तक पहुंचाएगी देहात 

ओलाम समर्थित एग्रीसेंट्रल एक इनक्यूबेटेड ऐप्लीकेशन आधारित प्लेटफ़ॉर्म है जो वास्तविक समय की फसल मूल्य डेटा, व्यक्तिगत फसल नियोजन, फसल स्वास्थ्य निदान और सामुदायिक संपर्क प्लेटफ़ॉर्म जैसी सुविधाओं के जरिए किसानों को सेवाएं देता है. अब ये सेवाएं देहात किसानों तक पहुंचाएगा. इसके साथ ही देहात को अपने एग्रीकल्चर से जुड़े टेक सॉल्यूशन भी इन किसानों तक पहुंचाएगा. 

देहात का कारोबार और बाजार हिस्सेदारी बढ़ेगी 

देहात (DeHaat) के को-फाउंडर और सीईओ शशांक कुमार ने कहा कि एग्रीसेंट्रल की डिजिटल क्षमताएं हमें अपने किसानों की आजीविका को बढ़ाने के लिए सटीक सलाह, मशीनीकरण, बीमा और मवेशी सलाह जैसी कई वैल्यू एडेड सेवाएं शुरू करने में सक्षम बनाएंगी. इसके साथ ही कंपनी के कारोबार और ग्राहक सेवाओं का विस्तार भी होगा. देहात किसानों की उपज बढ़ाने के साथ ही आय बढ़ाने की दिशा में उनकी मदद करती रहेगी. 

ये भी पढ़ें - 

MORE NEWS

Read more!