Choti Diwali 2023: आज है छोटी दिवाली, जानें नरक चतुर्दशी, काली चौदस, यम दीपक जलाने का सही समय, पूजा मुहूर्त, महत्व

Choti Diwali 2023: आज है छोटी दिवाली, जानें नरक चतुर्दशी, काली चौदस, यम दीपक जलाने का सही समय, पूजा मुहूर्त, महत्व

आज छोटी दिवाली, नरक चतुर्दशी, काली चौदस और हनुमान पूजा है. कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी को प्रदोष काल में छोटी दिवाली मनाते हैं और यम का दीपक जलाते हैं. काली चौदस और हनुमान पूजा रात में की जाती है. ऐसे में जाने इससे जुड़ी सभी बातें.

Choti Diwali 2023Choti Diwali 2023
प्राची वत्स
  • Noida,
  • Nov 11, 2023,
  • Updated Nov 11, 2023, 9:00 AM IST

धनतेरस से दिवाली का जश्न शुरू हो गया है. धन त्रयोदशी के बाद छोटी दिवाली, नरक चतुर्दशी, काली चौदस और हनुमान पूजा मनाया जाता है. छोटी दिवाली कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को प्रदोष काल में मनाई जाती है और यम का दीपक जलाया जाता है. रात्रि में काली चौदस और हनुमान की पूजा की जाती है. इस दिन नरक चतुर्दशी मनाई जाती है. जानिए छोटी दिवाली, नरक चतुर्दशी, काली चौदस और हनुमान पूजा का क्या है शुभ मुहूर्त. यम दीपक जलाने का समय क्या है? उनका महत्व क्या है?

11 नवंबर को मनाई जा रही छोटी दिवाली

हिन्दू पंचांग के अनुसार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 11 नवंबर शनिवार को दोपहर 01:57 बजे से शुरू हो रही है. यह तिथि 12 नवंबर दिन रविवार को दोपहर 02 बजकर 44 मिनट पर समाप्त होगी. छोटी दिवाली का प्रदोष काल 11 नवंबर को पड़ रहा है, इसलिए छोटी दिवाली आज 11 नवंबर को है.

ये भी पढ़ें: Diwali Wishes: अपनों को इस बार ऐसे दें दिवाली की बधाई, ये रहे 10 बेहतरीन मैसेज

3 शुभ मुहूर्त में है छोटी दिवाली

इस साल छोटी दिवाली पर तीन शुभ संयोग बन रहे हैं. इस दिन सुबह से ही प्रीति योग बना हुआ है, जो शाम 04:59 बजे तक रहेगा. उसके बाद आयुष्मान योग प्रारंभ हो जाएगा. जो अगले दिन शाम 04:25 बजे तक रहेगा. सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 01:47 बजे से सुबह 06:52 बजे तक है.

नरक चतुर्दशी में यम दीपक जलाने का समय

11 नवंबर को नरक चतुर्दशी भी मनाई जाएगी. इस दिन सूर्यास्त शाम 05:32 बजे होगा, जिसके साथ ही प्रदोष काल शुरू हो जाएगा. शाम 05 बजकर 32 मिनट से आप यम का दीपक जला सकते हैं. यमराज के लिए चौमुखी तेल का दीपक जलाकर घर की दक्षिण दिशा में रखें. कई स्थानों पर यम का दीपक नाली के पास या घर के मुख्य द्वार के पास दक्षिण दिशा में रखा जाता है.

नरक चतुर्दशी में करें ये काम

उदयातिथि को अभ्यंग स्नान के लिए मान्यता प्राप्त है, इसलिए नरक चतुर्दशी का अभ्यंग स्नान 12 नवंबर को सुबह 05:39 बजे से सुबह 06:52 बजे तक है. उस दिन आपको अभ्यंग स्नान के लिए 01 घंटा 13 मिनट का समय मिलेगा. अभ्यंग स्नान करने से यमराज व्यक्ति को सौंदर्य प्रदान करते हैं इसलिए नरक चतुर्दशी को रूप चौदस भी कहा जाता है.

छोटी दिवाली का महत्व

छोटी दिवाली पर यम दीपक जलाए जाते हैं और रात में मां काली और हनुमान जी की पूजा की जाती है. ये दोनों परेशानियों से बचाते हैं और नकारात्मकता को दूर करते हैं. उनके आशीर्वाद से मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

हनुमान पूजा 2023 मुहूर्त

दिवाली में कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी को रात्रि के समय हनुमान पूजा की जाती है. इस साल दिवाली की हनुमान पूजा 11 नवंबर को रात में होगी. दिवाली हनुमान पूजा का शुभ समय रात 11:45 बजे से 12:39 बजे तक है. 

MORE NEWS

Read more!