बिहार में कृषि क्षेत्र में नौकरी करने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने (BSSC) कृषि निदेशालय के अधीन आने वाले फील्ड असिस्टेंट (क्षेत्र सहायक) के 201 पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए 25 अप्रैल से इसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है जो 21 मई तक चलेगी. ऐसे में बिहार के इच्छुक युवा ऑफिशियल वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार इस खबर में बिहार एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट में फील्ड असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए क्वालिफिकेशन, एज लिमिट, आवेदन प्रक्रिया और सेलेक्शन प्रोसेस जान सकते हैं.
बिहार कृषि निदेशालय के अधीन आने वाले फील्ड असिस्टेंट के अनारक्षित वर्ग के लिए 79 पद, अनुसूचित जाति (SC) के लिए 35 पद, अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 2 पद, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) के लिए 37 पद, पिछड़ा वर्ग (BC) के लिए 21 पद, पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए 7 पद और आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (EWS) के लिए 20 पद पर भर्ती की जाएगी.
बीएसएससी के फील्ड असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आईएससी या फिर एग्रीकल्चर डिप्लोमा होना चाहिए. वहीं आयु सीमा की बात करें तो अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 37 साल होनी चाहिए. वहीं, महिलाओं को यहां अधिकतम आयु में 3 वर्ष की छूट दी जाएगी, जबकि एज रिलैक्सेशन के आधार पर आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को विशेष छूट दी जाएगी.
ये भी पढ़ें;- बिहार में दूध उत्पादन 50 लाख लीटर प्रतिदिन पहुंचाने का लक्ष्य, BASU में शुरू होंगे नए कोर्स
यहां आवदेन शुल्क की बात करें तो अनारक्षित वर्ग (General Category)/ओबीसी (OBC)/ईडब्ल्यूएस (EWS) वर्ग के उम्मीदवारों को 540 रुपये शुल्क जमा करना होगा, जबकि अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और दिव्यांगजनों के लिए आवेदन शुल्क 135 रुपये है. यहां आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिए अपना भुगतान कर सकते हैं.