राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है. संकल्प पत्र के नाम से जारी किए इस घोषणा पत्र को मोदी की गारंटी नाम भी दिया गया है. खेती-किसानी के लिहाज से गेहूं 2700 रुपये क्विंटल खरीदने, पीएम किसान सम्मान निधि की राशि 12 हजार रुपये करने और किसानों की कुर्क हुई जमीन पर मुआवजा देने के लिए एक मुआवजा नीति बनाने की गारंटी दी गई है. इसके अलावा पीएम उज्जवला योजना के तहत महिलाओं को 450 रुपये में सिलेंडर देने का वादा भी भाजपा की ओर से राजस्थान के मतदाताओं के लिए किया गया है.
साथ ही ईआरसीपी की मांग को भी पूरा करने की गारंटी बीजेपी ने दी है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरूवार को जयपुर में संकल्प पत्र जारी किया है.
राजस्थान में बीजेपी ने मध्यप्रदेश की लाडली बहना योजना की तर्ज पर लाडो प्रोत्साहन योजना शुरू करने की बात संकल्प पत्र में की है. इसमें दो लाख रुपए का सेविंग बॉन्ड हर नवजात बेटी को दिया जाएगा. छठी क्लास में साल का 6 हजार रुपए, नौंवी क्लास में आठ हजार रुपए, 10वीं क्लास में 10 हजार, 12वीं में 14 हजार रुपए और कॉलेज की पढ़ाई के लिए 50 हजार रुपए दिए जाएंगे. साथ ही लड़की के 21 साल की होने पर एक लाख रुपए अकाउंट में जमा कराए जाएंगे.
नौकरियों के अलावा भाजपा ने युवाओं के लिए और भी कुछ बड़ी घोषणाएं की हैं. राजस्थान में आईआईटी और एम्स की तर्ज पर हर संभाग स्तर पर एक राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और राजस्थान इंस्टीटयृट ऑफ मेडिकल साइंस खोलने की बात संकल्प पत्र में की है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Assembly Elections 2023: 16 को आएगा BJP का घोषणा पत्र, नड्डा करेंगे जारी
इन घोषणाओं के अलावा बीजेपी ने प्रदेश के युवाओं को पांच में 2.5 लाख रोजगार देने का वादा किया है. साथ ही पेपर लीक, मिड-डे-मील, खनन और अन्य घोटालों की जांच के लिए एसआईटी के गठन किया जाएगा. इसके अलावा 12वीं पास करने वाली मेधावी छात्राओं को स्कूटी देने, 15 हजार डॉक्टर और 20 हजार पैरा-मेडिकल स्टाफ की भर्ती भी करेगी. वहीं, प्रदेश के सभी गरीब परिवारों की बेटियों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा का वादा भी बीजेपी ने राजस्थान की जनता से किया है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Elections 2023: 12 हजार वोटर्स ने डाले घरों से वोट, 26 जिलों में शुरू हुई होम वोटिंग सुविधा
बीजेपी ने शेखावाटी, ढूंढाड़, मेवात, हाडौती, मेवाड़, मारवाड़, ब्रज, अजमेर और बीकानेर में क्षेत्रीय विरासत केन्द्र स्थापित करने की घोषणा संकल्प पत्र में की है. इसके लिए 800 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.