भारत से सबसे अधिक गेहूं खरीदता है बांग्लादेश, यहां देखें टॉप 8 देशों की लिस्ट

भारत से सबसे अधिक गेहूं खरीदता है बांग्लादेश, यहां देखें टॉप 8 देशों की लिस्ट

भारत से वर्ष 2021-22 में बांग्लादेश ने सबसे अधिक गेहूं की खरीद की है. भारत से बांग्लादेश सहित 8 देशों में गेहूं भारी मात्रा में खरीदा है. आइए जानते हैं कि बांग्लादेश सहित वो कौन से टॉप 8 देश है, ज‍िन्होंने भारत से गेहूं खरीदा है.

भारत से सबसे अधिक गेहूं खरीदा है बांग्लादेश, फोटो साभार: freepikभारत से सबसे अधिक गेहूं खरीदा है बांग्लादेश, फोटो साभार: freepik
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jan 24, 2023,
  • Updated Jan 24, 2023, 4:36 PM IST

भारत दुनिया में दूसरा सबसे अधिक गेहूं उत्पादन करने वाला देश है. देश का कुल गेहूं उत्पादन 2021-22 में लगभग 1000 हजार लाख टन से अधिक रहा. वहीं भारत ने रिकॉर्ड 2021-22 में 70 लाख टन खाद्यान्न का निर्यात किया. गेहूं की खेती पूरे भारत में की जाती है. यह भारत का प्रमुख रबी फसल है. वहीं भारत से वर्ष 2021-22 में बांग्लादेश ने सबसे अधिक गेहूं की खरीद की है. भारत से बांग्लादेश सहित 8 देशों में गेहूं भारी मात्रा में खरीदा है. आइए जानते हैं कि बांग्लादेश सहित वो कौन से टॉप 8 देश हैं जि‍न्होंने भारत से गेहूं खरीदा है.

बांग्लादेश ने 56 फीसदी से अधिक गेहूं खरीदा 

भारत से गेहूं खरीदने के मामले में सबसे अव्वल बांग्लादेश है. बांग्लादेश में गेहूं के कम उत्पादन होने की वजह से वह भारत से गेहूं खरीदता है. वहीं इस साल भारत के गेहूं निर्यात पर बैन लगा देने से काफी देश परेशान हैं. DGCIS के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2021-22 में भारत से सबसे अधिक अकेले 56.15 प्रतिशत गेहूं खरीदने वाला देश बना बांग्लादेश.

गेहूं उत्पादन के मामले में जहां भारत दुनिया का दूसरा देश हैं. वहीं ये 8 देश जो भारत से सबसे अधिक गेहूं खरीदने वाले देश हैं. DGCIS के आंकड़ों के अनुसार, बांग्लादेश, श्रीलंका, यूनाइटेड अरब अमीरात, यमन, फिलीपींस, इंडोनेशिया, नेपाल, और दक्षिण कोरिया है.

श्रीलंका का दूसरा स्थान, देखें बाकी अन्य देशों का हाल

गेहूं खरीदने के मामले में बांग्लादेश पहले स्थान पर है. तो वहीं बांग्लादेश के बाद दूसरे स्थान पर श्रीलंका सबसे अधिक गेहूं भारत से खरीदता है. श्रीलंका ने कुल 8.13 फीसदी की खरीददारी की है. इसके बाद यूनाइटेड अरब अमीरात ने कुल इंपोर्ट का 6.45 फीसदी गेहूं खरीदा है. चौथे स्थान पर यमन है. जहां कुल इंपोर्ट का 5.22 फीसदी गेहूं भारत से खरीदा है.  पांचवें स्थान पर फिलिपींस  है. ज‍िसने कुल इंपोर्ट का 5.17 फीसदी गेहूं खरीदा है. छठे स्थान पर इंडोनेशिया है.ज‍िसने कुल इंपोर्ट का 5.05 फीसदी गेहूं भारत से खरीदा है. वहीं सातवें स्थान पर नेपाल है. ज‍िसने कुल इंपोर्ट का 3.86 फीसदी गेहूं भारत से गेहूं खरीदा है. वहीं दक्षिण कोरिया ने 3.32 फीसदी गेहूं खरीदा है.

ये भी पढ़ें-

MORE NEWS

Read more!