Rajasthan Elections 2023: 12 हजार वोटर्स ने डाले घरों से वोट, 26 जिलों में शुरू हुई होम वोटिंग सुविधा

Rajasthan Elections 2023: 12 हजार वोटर्स ने डाले घरों से वोट, 26 जिलों में शुरू हुई होम वोटिंग सुविधा

होम वोटिंग के लिए बुजुर्गों और दिव्यांगों ने बड़ी संख्या में आवेदन किया था. मिले आंकड़ों के अनुसार 62,927 मतदाताओं ने विकल्प के तौर पर होम वोटिंग सुविधा के लिए आवेदन किया है. विशेष मतदान दल ऐसे मतदाताओं के घर जाकर पूरी गोपनीयता के साथ डाक मतपत्र के माध्यम से उनका मतदान करवा रहे हैं.

12 हजार वोटर्स ने डाले घरों से वोट, 26 जिलों में शुरू हुई होम वोटिंग सुविधा12 हजार वोटर्स ने डाले घरों से वोट, 26 जिलों में शुरू हुई होम वोटिंग सुविधा
माधव शर्मा
  • Jaipur,
  • Nov 15, 2023,
  • Updated Nov 15, 2023, 12:38 PM IST

राजस्थान विधानसभा चुनाव- 2023 में चुनाव आयोग ने इस बार होम वोटिंग की सुविधा शुरू की है. पहले दिन प्रदेशभर में 12342 वोटर्स ने वोट डाले. इस सुविधा के तहत 80 साल से अधिक उम्र के मतदाता और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले वोटर्स को शामिल किया गया है. मंगलवार से प्रदेशभर के 26 जिलों में होम वोटिंग की शुरूआत की गई है. पहले दिन 12 से अधिक मतदाताओं ने इसके तहत वोट डाले हैं. निर्वाचन आयोग की ओर से पहली बार यह पहल की गई है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 के अंतर्गत प्रदेश में 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता तथा दिव्यांग मतदाताओं को घर से ही मतदान करने की सुविधा का विकल्प दिया गया है.

इसके तहत पहले दिन 9687 बुजुर्ग और 2655 दिव्यांग मतदाताओं ने घर से मतदान करने की सुविधा का लाभ लिया है. होम वोटिंग सुविधा के तहत 19 नवंबर तक वोटिंग कराई जाएगी. 

62 हजार ने किया आवेदन, 19 नवंबर तक डाले जाएंगे वोट

होम वोटिंग के लिए बुजुर्गों और दिव्यांगों ने बड़ी संख्या में आवेदन किया था. मिले आंकड़ों के अनुसार 62,927 मतदाताओं ने विकल्प के तौर पर होम वोटिंग सुविधा के लिए आवेदन किया है. विशेष मतदान दल ऐसे मतदाताओं के घर जाकर पूरी गोपनीयता के साथ डाक मतपत्र के माध्यम से उनका मतदान करवा रहे हैं.

पोस्टल बैलेट के माध्यम से 19 नवम्बर तक घर पर ही मतदान करवाया जाएगा. जो मतदाता होम वोटिंग के पहले चरण के दौरान घर पर मौजूद नहीं रहेंगे, उनके लिए 20 और 21 नवम्बर को विशेष मतदान दल दूसरी बार विजिट करेंगे. अनिवार्य सेवाओं से जुड़े मतदाताओं के लिए मतदान की तारीखें 19 नवम्बर से 21 नवम्बर तक तय की गई हैं.

ये भी पढ़ें- Rajasthan Assembly Elections 2023: 16 को आएगा BJP का घोषणा पत्र, नड्डा करेंगे जारी

कई दिव्यांग मतदाताओं ने किया पहली बार मतदान

झालावाड़ जिले में खानपुर विधानसभा क्षेत्र के दिव्यांग मतदाता दिनेश कुमार ने भी इस सुविधा का फायदा लिया है. बकौल दिनेश पहले दिव्यांग होने की वजह से मतदान केंद्र तक नहीं जा पाते थे इसलिए अपने मत का प्रयोग करने से वंचित रहे. दिनेश ने पहली बार वोट किया है.

इसी तरह झुंझुनूं के रहने वाले दिव्यांग मतदाता याकूब ( 67 वर्ष ) ने मतदान के बाद कहा कि वे 25 वर्ष बाद मतदान कर पाए हैं और यह मतदान आयोग की पहल के कारण ही संभव हो पाया है. विधानसभा क्षेत्र के बामनवास के टोंड निवासी 18 वर्षीय विशेष दिव्यांग मतदाता अनुराग ने पहली बार वोट दिया है.

ये भी पढ़ें- Rajasthan Assembly Elections: 5 हजार फीट ऊंचाई और सुदूर रेगिस्तान में भी बने पोलिंग बूथ

100 साल की भूरी देवी, हीरालाल और रामकन्या ने घर बैठे दिया वोट

होम वोटिंग के तहत जालोर जिले में भीनमाल विधानसभा क्षेत्र में घासेड़ी निवासी 102 वर्ष की भूरी देवी, रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में करवाड़ा निवासी 98 वर्षीय खियाराम और जालोर विधानसभा क्षेत्र के 92 वर्षीय मोडाराम के घर जाकर विशेष मतदान दलों ने मतदान करवाया. इसी तरह खण्डार विधानसभा क्षेत्र के जीनापुर निवासी 101 वर्षीय हीरालाल एवं खण्डार विधानसभा क्षेत्र की ग्राम खेडली निवासी 101 वर्षीय रामकन्या ने भी होम वोटिंग के माध्यम से अपने वोट डाल पाए हैं. 


 

MORE NEWS

Read more!