उत्तर और मध्य वियतनाम के किसान बढ़ती गर्मी के वजह से इनदिनों रात के अंधेरे में अपनी धान की फसल बोने के लिए मजबूर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां पर दिन में इतनी तेज धूप हो रही है कि लोगों के लिए घर से निकलना मुश्किल हो रहा है.
इस साल दिन के वक्त यहां पार तापमान 37-38 डिग्री सेल्सियस तक जा रहा है. यही वजह है दिन में धान की बुवाई नहीं करके यहां के किसान सुबह 3 बजे खेतों में जाकर धान की बुवाई कर रहे हैं.
अंधेरे में यहां के एक दो किसान नहीं, बल्कि सैकड़ों किसान धान की बुवाई कर रहे हैं. एएफपी.कॉम की रिपोर्ट के अनुसार वियतनाम के 47 वर्षीय किसान ट्रान थी लैन ने बताया, "जब तेज धूप सीधे मेरी पीठ पर पड़ती है और खेत में गर्म पानी के छींटे मेरे चेहरे पर पड़ते हैं, तो धान की बुवाई करना बहुत मुश्किल होता है."
वहीं, लैन ने गर्मी से थोड़ी राहत मिलने के दौरान कुछ दिनों तक दिन में धान की बुवाई शुरू कर दिया था. लेकिन जुलाई की शुरुआत में उत्तरी वियतनाम में एक बार फिर लू चलने के कारण उन्होंने रात में काम करना शुरू कर दिया. लैन ने यह भी बताया कि "अंधेरे में बुवाई करने पर पर्याप्त रोशनी नहीं होती है. जिस वजह से बुवाई सही से नहीं हो पाती है. वहीं वह अंधेरे में बुवाई करने के लिए हेड लैंप का सहारा लेती हैं."
लैन की तरह ही 62 वर्षीय किसान गुयेन हंग फुओंग अब शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक और फिर सुबह 3 बजे से सुबह 9 बजे तक बुवाई करती हैं. फुओंग ने कहा, "अत्यधिक उच्च तापमान के साथ, दिन के समय काम करना बहुत असुविधाजनक और थका देने वाला होता है. हालांकि यह अलग बात है कि मुझे देखने में कोई दिक्कत नहीं होती है."
दिन हो या रात, लैन और फुओंग जैसे किसान प्रतिदिन 40 डॉलर तक कमा सकते हैं, जोकि वियतनाम में एक बड़ी रकम है. यहां ग्रामीण क्षेत्रों में मजदूर आम तौर पर हर महीने लगभग 250 डॉलर कमाते हैं. लैन ने कहा, लेकिन काम इतना कठिन है कि शायद ही कोई इसे करना चाहेगा. उन्होंने कहा, "अंधेरे में धान की बुवाई करने में दिन की तुलना में अधिक समय लगता है. लेकिन, हमें बस चलते रहने की जरूरत है." वहीं लैन ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि, कुछ वर्षों में, इस काम को करने के लिए कोई नहीं बचेगा. सभी युवाओं ने कम कठिन नौकरियों को करने के लिए इस काम को करना छोड़ दिया है."