NSC: गमले में उगाएं ये 5 हरी सब्जियां, सस्ते में खरीदें यहां से किट

NSC: गमले में उगाएं ये 5 हरी सब्जियां, सस्ते में खरीदें यहां से किट

NSC Vegetable Seeds Kit: स्वस्थ जीवनशैली की ओर बढ़ते लोग अब घर पर ही सब्जी उगाने को प्राथमिकता दे रहे हैं, लेकिन बीजों की महंगाई एक चुनौती है. इसे देखते हुए NSC वेजिटेबल सीड्स किट लॉन्च की है, जिसमें 50 ग्राम में कई तरह की सब्जियों के बीज मिल रहे हैं.

Cultivate these crops in monsoonCultivate these crops in monsoon
संदीप कुमार
  • Noida,
  • Sep 13, 2025,
  • Updated Sep 13, 2025, 10:58 AM IST

सितंबर का महीना किसानों के लिए सब्जी की खेती शुरू करने का सबसे सही समय माना जाता है. अब जबकि बरसात का मौसम करीब-करीब खत्‍म होने को है और जमीन में नमी बरकरार है. ऐसे में माना जाता है कि इस मौसम में सब्जियों की खेती करना बेस्ट होता है. आमतौर पर लोगों को किस मौसम में कौन सी सब्जी लगानी चाहिए, उसके बीज को लेकर काफी दिक्कत होती है. ऐसे में लोग काफी परेशान रहते हैं कि आखिर वो सितंबर में किस सब्जी को उगाएं. किसानों ते इन्हीं परेशानियों को देखते हुए राष्ट्रीय बीज निगम हरी सब्जियों के किट बेच रहा है. इस बीज के किट को आप नीचे दी गई जानकारी की सहायता से ऑनलाइन अपने घर पर मंगवा सकते हैं.

यहां मिलेगा सब्जियों का किट

शहरों में घर की छतों पर सब्जियों को उगाने का ट्रेंड और इसकी खेती की बढ़ती हुई डिमांड को देखते हुए राष्ट्रीय बीज निगम NSC किसानों की सुविधा के लिए ऑनलाइन बरसात के दिनों में उगाई जाने वाली हरी सब्जियों के बीज का किट बेच रहा है. इस बीज को आप ओएनडीसी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. इस किट में आपको 12 हरी सब्जियों के बीज मिलेंगे. साथ ही यहां किसानों को अन्य प्रकार की फसलों के बीज और पौधे भी आसानी से मिल जाएंगे. किसान इसे ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर पर डिलीवरी करवा सकते हैं.

इन सब्जियों के मिलेंगे किट

शहरों में रह रहे लोगों को हरी सब्जियों को खाने के लिए काफी रुपये खर्च करने पड़ते हैं. इसके बावजूद भी लोगों को ताजी और शुद्ध सब्जी नहीं मिल पाती है क्योंकि अधिकांश लोग अधिक पैदावार के लिए रासायनिक खाद का इस्तेमाल करते हैं. इससे हरी सब्जियों की ताजगी और स्वाद पर असर पड़ा है. ऐसे में आप इन 5 सब्जियों के किट को मंगवा कर अपने घर की बालकनी या छत पर उगा सकते हैं. बता दें कि इस किट में बीन्स, भिंडी, पालक, मिर्च औ लौकी शामिल है.

सब्जियों के बीज की कीमत

किसानों और शहरों में रहने वाले गार्डनिंग के शौकिन लोगों की सुविधा के लिए राष्ट्रीय बीज निगम हरी सब्जियों के बीज बेच रहा है. इसमें 5 हरी और पत्तेदार सब्जियां शामिल हैं. वहीं ये सभी 5 सब्जियों के किट का 50 ग्राम का पैकेट फिलहाल 50 फीसदी छूट के साथ मात्र 125 रुपये में मिल रहा है. इसे खरीद कर आप आसानी से इन सब्जियों की खेती कर सकते हैं या अपने घर पर गमले में उगा सकते हैं.

गमले में उगाएं हरी सब्जियां

गमले में हरी सब्जियां उगाने के लिए, उपजाऊ मिट्टी, सही आकार का गमला, और सही मात्रा में पानी और धूप की जरूरत होती है. इसके लिए सबसे पहले आपको एक चौड़ा और गहरा गमला लेना होगा. इसके बाद उसमे उपजाऊ मिट्टी का उपयोग करें, जिसमें एक तिहाई वर्मी कंपोस्ट या और एक तिहाई बालू मिली हो. वहीं, मिट्टी को तैयार करने के बाद आप बीज बो सकते हैं. ध्यान रखें कि मिट्टी में 1-2 इंच गहराई में ही बीज बोएं. उसके बाद बीज को मिट्टी से ढक दें और हल्का पानी डालें.  

MORE NEWS

Read more!