Nano DAP के इस्‍तेमाल से कितना कम होगा खेती का खर्च? जानें इस्‍तेमाल के तरीके और फायदे

Nano DAP के इस्‍तेमाल से कितना कम होगा खेती का खर्च? जानें इस्‍तेमाल के तरीके और फायदे

Nano Dap Benefits: नैनो डीएपी में 8% नाइट्रोजन और 16% फॉस्फोरस होता है, जो क्लोरोफिल और प्रकाश संश्लेषण बढ़ाकर फसल को तेजी से बढ़ने में मदद करता है. यह पारंपरिक डीएपी की तुलना में 50% तक कम खपत करता है और पर्यावरण को भी नुकसान नहीं पहुंचाता. जानिए इस्‍तेमाल का तरीका...

nano dap usenano dap use
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jul 03, 2025,
  • Updated Jul 03, 2025, 2:02 PM IST

जुलाई की शुरुआत के साथ ही किसानों ने खरीफ फसलों की प्रमुख फसलों धान, सोयाबीन, मक्‍का आदि की बुवाई तेज कर दी है. लेकिन इसमें रासायनिक खाद की इनपुट लागत ज्‍यादा आती है. ऐसे में आज हम आपको सामान्‍य डीएपी खाद की बजाय नैनो डीएपी खाद की लागत और इसके असर की जानकारी देने जा रहे हैं. किसान नैनो डीएपी के इस्‍तेमाल से खेती की इनपुट लागत को कम कर सकते हैं, साथ ही खेत में रसायन के इस्‍तेमाल को घटाकर मिट्टी की सेहत भी सुधार ला सकते हैं.

बहुत कम है नैनो डीएपी की कीमत

जबलपुर के कृषि उप संचालक डॉ. एस के निगम ने बताया कि ज्‍यादातर किसान दानेदार डीएपी का इस्‍तेमाल करते हैं, जिसकी सब्सिडी के बाद एक बोरी की कीमत 1350 रुपये होती है, जबकि‍ किसान इससे आधी से भी कम कीमत पर आधा लीटर नैनो डीएपी खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत 600 रुपये है. उन्‍होंने कहा कि किसान नैनो डीएपी का इस्‍तेमाल कर 750 रुपये की बचत कर सकते हैं. साथ ही बीजों का उपचार कर और फसलों पर छिड़काव कर बेहतर उत्पादन हासिल कर सकते हैं.

आसानी से पौधों में घुस जाता है नैनो डीएपी

डॉ. एस के निगम ने बताया कि किसान कल्याण और कृषि विकास विभाग किसानों को अत्याधुनिक नैनो तकनीक पर आधारित नैनो डीएपी खाद के इस्‍तेमाल के लिए लगातार प्रोत्साहित कर रहा है. उन्‍होंने बताया कि नैनो डीएपी के कण 100 नैनोमीटर से भी कम होते हैं. ये पौधों के बीज, जड़ की सतह, पत्तियों के स्टोमेटा और अन्य छेदों के जरिए आसानी से पौधों में घुस जाते हैं.

कृषि उप संचालक ने बताया कि नैनो डीएपी के इस्‍तेमाल से पौधों की ओज शक्ति बढ़ती है और पत्तियों में क्लोरोफिल ज्‍यादा बनता है और प्रकाश संश्लेषण की क्रिया अधिक होती है. इससे फसल की क्‍वालिटी और पैदावार में बढ़ोतरी होती है.  डॉ निगम के अनुसार, तरल नैनो डीएपी में 8 प्रतिशत नाइट्रोजन और 16 प्रतिश फॉस्फोरस की मात्रा होती है.

परंपरागत डीएपी की होती है ज्‍यादा खपत

उन्‍हाेंने बताया कि परम्परागत दानेदार डीएपी का इस्‍तेमाल करने पर पौधे (फसल) नाइट्रोजन खाद का मात्र 30-40 प्रतिशत ह‍िस्‍सा ही पोषण के लिए इस्‍तेमाल करते हैं. वहीं, बचा हुआ हिस्‍सा मिट्टी, हवा और पानी के  प्रदूषण में भागीदारी निभाता है. उन्‍होंने कहा कि नैनो डीएपी का फसल पर सीधे इस्‍तेमाल करने से पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचता है और पौधों को जरूरी पोषण मिलता है. नैनो डीएपी से बीजोपचार करने के बाद फसल विकास के महत्‍वपूर्ण चरणों में एक या दो पत्तियों में छिड़काव करने से परम्परागत डीएपी के प्रयोग में 50 प्रतिशत तक कटौती संभव है.

नैनो डीएपी के इस्‍तेमाल के फायदे 

  • परिवहन, भंडारण और इस्‍तेमाल करना आसान 
  • सभी फसलों में नाइट्रोजन और फास्‍फोरस के लिए प्रभावी
  • खड़ी फसलों में नाइट्रोजन-फास्‍फोरस की कमी दूर करने में सक्षम 
  • अनुकूल परिस्थितियों में उपयोग दक्षता 90 प्रतिशत से ज्‍यादा 
  • परम्‍परागत डीएपी के मुकाबले सस्‍ता और किफायती 
  • बीज उपचार में कारगर, जल्‍दी अंकुरण, पौध बढ़वार, फसल बढ़वार, उपज और क्‍वालिटी बढ़ाने में मददगार 
  • मिट्टी, पानी और वायु प्रदूषण को कम करने में मददगार  

नैनो डीएपी से बीज उपचार का तरीका

  • प्रति किलो बीज के उपचार के लिए 5 मिलीलीटर की दर से नैनो डीएपी का इस्‍तेमाल करें 
  • बीज में एक समान घोल की परत बनाने के लिए जरूरत के हिसाब से पानी मिलाकर 20 से 30 मिनट तक उपचारित बीजों को छांव में सुखाएं
  • जड़ और कंद के उपचार के लिए 5 मिलीलीटर नैनो डीएपी को प्रति लीटर पानी की दर से घोल बनाएं 
  • अब इस घोल में जड़ और कंद को 20-30 मिनट तक डुबाकर रखें और छाया में सुखाने के बुवाई करें. 

कैसे करें नैनो डीएपी का छिड़काव

  1. प्रति लीटर पानी में 4 मिलीलीटर नैनो डीएपी मिलाकर घोल बनाएं
  2. अब इस घोल को फसलों में क्रांतिक अवस्‍था, कल्‍ले और शाखा बनते समय छिड़कें 
  3. कृषि उप संचालक ने बताया कि किसान लंबी अवधि या ज्‍यादा फास्‍फोरस की जरूरत वाली फसलों में फूल आने से पहले की अवस्‍था में एक अतिरिक्‍त छिड़काव कर सकते हैं.

MORE NEWS

Read more!