किसानों तक अपना नैनो यूरिया प्रोडक्ट ले जाएगी Meghmani, गांव-गांव तक पहुंचने के लिए HIL करेगी सहयोग 

किसानों तक अपना नैनो यूरिया प्रोडक्ट ले जाएगी Meghmani, गांव-गांव तक पहुंचने के लिए HIL करेगी सहयोग 

मेघमनी नैनो यूरिया प्लस एक मॉडर्न एग्रीकल्चर सॉल्यूशन है, जिसे पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभाव को कम करते हुए फसल की पैदावार बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है.

 मेघमनी नैनो यूरिया प्लस के इस्तेमाल से किसान फसल की पैदावार बढ़ा सकते हैं. मेघमनी नैनो यूरिया प्लस के इस्तेमाल से किसान फसल की पैदावार बढ़ा सकते हैं.
रिजवान नूर खान
  • Noida,
  • Dec 23, 2024,
  • Updated Dec 23, 2024, 1:44 PM IST

केंद्र सरकार पर्यावरण अनुकूल उर्वरकों के इस्तेमाल को बढ़ावा दे रही है. इसके लिए नैनो यूरिया का इस्तेमाल बढ़ा भी है. भारत सरकार के उद्यम हिंदुस्तान इंसेक्टिसाइड इंडिया (Hindustan Insecticides Limited (HIL) के नैनो यूरिया प्लस उर्वरक प्रोडक्ट को बिक्री के लिए मेघमनी क्रॉप न्यूट्रीशन (Meghmani Crop Nutrition) ने साझेदारी की है. कंपनी का दावा है कि मेघमनी नैनो यूरिया प्लस के इस्तेमाल से किसान फसल की पैदावार बढ़ा सकते हैं. 

फसलों को कीटों, खरपतवारों से बचाने के साथ ही ग्रोथ के लिए प्रोडक्ट बनाने वाली दिग्गज कंपनी मेघमनी क्रॉप न्यूट्रीशन ने नैनो यूरिया प्लस उर्वरक बिक्री के लिए हिंदुस्तान इंसेक्टिसाइड लिमिटेड HIL के साथ करार किया है. HIL देश की बड़ी सरकारी फर्टिलाइजर मैन्यूफैक्चर है. मेघमनी नैनो यूरिया प्लस उर्वरक के इस्तेमाल से पर्यावरण के अनुकूल खेती को बढ़ावा मिल सकेगा और रासायनिक उर्वरकों के इस्तेमाल में कमी लाई जा सके. 

कंपनी बयान के अनुसार मेघमनी क्रॉप न्यूट्रिशन और एचआईएल की यह पहल PM-PRANAM के साथ जुड़ी हुई है, जिसका उद्देश्य पैदावार को बढ़ावा देना और पर्यावरण की रक्षा करना है. दोनों कंपनियां नैनो यूरिया प्लस को एचआईएल नैनो यूरिया प्लस ब्रांड नाम से बेचेंगी. इस साझेदारी के जरिए किसानों को इनोवेटिव और पर्यावरण के अनुकूल खेती के लिए सॉल्यूशन देकर टिकाउ खेती करने के लिए मजबूत करना है. 

मेघमनी नैनो यूरिया प्लस क्या है 

  • मेघमनी नैनो यूरिया प्लस एक मॉडर्न एग्रीकल्चर सॉल्यूशन है, जिसे पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभाव को कम करते हुए फसल की पैदावार बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है.
  • मेघमनी नैनो यूरिया अगली पीढ़ी का उर्वरक है जो पौधों को नाइट्रोजन देता है.
  • मेघमनी नैनो यूरिया में 4 फीसदी सक्रिय नाइट्रोजन होता है और यह 85 फीसदी से अधिक असरकारी है.
  • मेघमनी नैनो यूरिया पत्तियों पर लगाया जाता है और कोशिका दीवार या पत्ती छिद्रों के माध्यम से पौधे में जाता है और फिर फ्लोएम कोशिकाओं के जरिए पौधे के भीतर पहुंच जाता है. 

मेघमनी नैनो यूरिया प्लस इस्तेमाल का तरीका 

  1. कंपनी के अनुसार मेघमनी नैनो यूरिया प्लस की खुराक 500 मिली प्रति एकड़ (नैनो यूरिया की एक बोतल पारंपरिक यूरिया के एक बैग के बराबर) है.
  2. नैनो यूरिया अनाज, फल और सब्जियों, दालों, फूलों, औषधीय पौधों और अन्य पर इस्तेमाल किया जा सकता है. 
  3. इसका इस्तेमाल पौधे की सक्रिय शाखाओं के पहले चरण में और दूसरा छिड़काव 20-25 दिनों के बाद या फूल आने से पहले किया जाना चाहिए.
  4. मेघमनी नैनो यूरिया अन्य कुछ कीटनाशकों के साथ भी मिलाकर एक साथ छिड़का जा सकता है.

ये भी पढ़ें - 

MORE NEWS

Read more!