केंद्र सरकार पर्यावरण अनुकूल उर्वरकों के इस्तेमाल को बढ़ावा दे रही है. इसके लिए नैनो यूरिया का इस्तेमाल बढ़ा भी है. भारत सरकार के उद्यम हिंदुस्तान इंसेक्टिसाइड इंडिया (Hindustan Insecticides Limited (HIL) के नैनो यूरिया प्लस उर्वरक प्रोडक्ट को बिक्री के लिए मेघमनी क्रॉप न्यूट्रीशन (Meghmani Crop Nutrition) ने साझेदारी की है. कंपनी का दावा है कि मेघमनी नैनो यूरिया प्लस के इस्तेमाल से किसान फसल की पैदावार बढ़ा सकते हैं.
फसलों को कीटों, खरपतवारों से बचाने के साथ ही ग्रोथ के लिए प्रोडक्ट बनाने वाली दिग्गज कंपनी मेघमनी क्रॉप न्यूट्रीशन ने नैनो यूरिया प्लस उर्वरक बिक्री के लिए हिंदुस्तान इंसेक्टिसाइड लिमिटेड HIL के साथ करार किया है. HIL देश की बड़ी सरकारी फर्टिलाइजर मैन्यूफैक्चर है. मेघमनी नैनो यूरिया प्लस उर्वरक के इस्तेमाल से पर्यावरण के अनुकूल खेती को बढ़ावा मिल सकेगा और रासायनिक उर्वरकों के इस्तेमाल में कमी लाई जा सके.
कंपनी बयान के अनुसार मेघमनी क्रॉप न्यूट्रिशन और एचआईएल की यह पहल PM-PRANAM के साथ जुड़ी हुई है, जिसका उद्देश्य पैदावार को बढ़ावा देना और पर्यावरण की रक्षा करना है. दोनों कंपनियां नैनो यूरिया प्लस को एचआईएल नैनो यूरिया प्लस ब्रांड नाम से बेचेंगी. इस साझेदारी के जरिए किसानों को इनोवेटिव और पर्यावरण के अनुकूल खेती के लिए सॉल्यूशन देकर टिकाउ खेती करने के लिए मजबूत करना है.