
इस महीने के पहले तीन हफ्तों में फर्टिलाइजर की बिक्री 6 परसेंट बढ़ी, जिसमें यूरिया में सबसे ज्यादा 12 परसेंट की बढ़ोतरी हुई, उसके बाद डाइ-अमोनियम फॉस्फेट (DAP) में 7 परसेंट की बढ़ोतरी हुई. लेकिन म्यूरेट ऑफ पोटाश (MOP) की बिक्री स्थिर रही, जबकि कॉम्प्लेक्स वैरायटी (सभी न्यूट्रिएंट्स का कॉम्बिनेशन) में 5 परसेंट की गिरावट आई.
हालांकि, डेटा की गहराई से पड़ताल करने पर पता चला कि नवंबर के पहले हफ्ते में बिक्री दोगुनी होने के बाद, अगले दो हफ्तों में किसानों की कम उपलब्धता की शिकायतों के कारण बिक्री में 12 परसेंट की गिरावट देखी गई.
डेटा से पता चलता है कि 1-21 नवंबर के दौरान, सभी चार मुख्य फर्टिलाइजर की बिक्री 47.17 lt (लाख टन) थी, जबकि पिछले साल यह 44.52 lt थी. इसमें यूरिया 23.42 lt थी, जबकि पिछले साल यह 20.95 lt थी, DAP 11.29 lt थी, जबकि पिछले साल यह 10.53 lt थी, MOP कॉन्स्टेंट 1.67 lt और कॉम्प्लेक्स 10.79 lt थी, जबकि पिछले साल यह 11.37 lt थी.
दूसरी ओर, महीने के दूसरे और तीसरे हफ्ते के दौरान फर्टिलाइजर की कुल बिक्री 33.91 lt थी, जबकि पिछले साल यह 38.64 lt थी. यूरिया 17.24 lt थी, जबकि पिछले साल यह 18.37 lt थी, DAP 7.8 lt थी, जबकि पिछले साल यह 9.1 lt थी, MOP 1.18 lt थी, जबकि पिछले साल यह 1.4 lt थी और कॉम्प्लेक्स 7.69 lt थी, जबकि पिछले साल यह 9.77 lt थी.
लेकिन, फर्टिलाइजर मिनिस्ट्री ने कहा है कि यूरिया, MOP, कॉम्प्लेक्स और SSP की उपलब्धता ठीक है. DAP के मामले में, 21 नवंबर तक इसकी उपलब्धता 28.62 lt थी, जबकि चालू रबी 2025-26 सीजन में पूरे नवंबर के लिए 17.19 lt की जरूरत है.
एक ऑफिशियल सोर्स ने 'बिजनेसलाइन' से कहा, “मौजूदा रबी सीजन में 1 अक्टूबर तक DAP का ओपनिंग स्टॉक पिछले सीजन के ओपनिंग स्टॉक के मुकाबले 7.84 lt ज्यादा था. पहले से ही इंपोर्ट हो रहा है और उपलब्धता बढ़ रही है जो डिमांड पूरी करने के लिए काफी है.”
लेटेस्ट डेटा के मुताबिक, 1 नवंबर तक फर्टिलाइजर का स्टॉक था -- यूरिया 50.54 lt (पिछले साल के 68.16 lt) के मुकाबले, DAP 19.05 lt (11.52 lt) के मुकाबले, MOP 7.33 lt (7.41 lt) के मुकाबले, कॉम्प्लेक्स 36.21 lt (31.13 lt) के मुकाबले. 1 अक्टूबर को यूरिया का शुरुआती स्टॉक 37.33 lt, DAP 20.07 lt, MOP 7.14 lt और कॉम्प्लेक्स 35.59 lt था.
पूरे नवंबर महीने में यूरिया की डिमांड 43.54 lt, DAP 17.19 lt, MOP 3.35 lt और कॉम्प्लेक्स 18.85 lt रही.
इस बीच, रबी सीजन के मुख्य अनाज गेहूं की बुवाई लगातार बढ़ रही है और 2024-25 की फसल से काफी सप्लाई के बीच, इस साल इसकी कीमतें स्थिर हैं.
29 नवंबर को खत्म हुए हफ्ते के दौरान, पूरे भारत में गेहूं की औसत मंडी (एग्री मार्केट यार्ड) कीमत ₹2541/क्विंटल थी, जो पिछले साल की समान अवधि से 10 प्रतिशत कम थी और पिछले हफ्ते (15-22 नवंबर) में ₹2540/क्विंटल थी. 21 नवंबर तक गेहूं का रकबा पिछले साल के लेवल से 20 परसेंट ज्यादा 128.37 लाख हेक्टेयर था.
गेहूं और सरसों रबी की मुख्य फसलें हैं जिनमें किसान बुवाई से पहले खेत तैयार करने के लिए DAP का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि साइंटिस्ट DAP के ऑप्शन के तौर पर सरसों में सिंगल सुपर फॉस्फेट (SSP) इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं, लेकिन इसमें ज्यादा फॉस्फोरस होने की वजह से यह गेहूं के लिए एकमात्र फसल न्यूट्रिएंट बना हुआ है.
SSP फर्टिलाइजर के एक बैग में 16 परसेंट फॉस्फोरस, 11 परसेंट सल्फर और 19 परसेंट कैल्शियम होता है, जबकि DAP में 18 परसेंट नाइट्रोजन और 46 परसेंट फॉस्फोरस होता है.