
लौकी की सीजन है. वैसे तो आजकल सालों भर लौकी मिल जाती है. पर अभी के सीजन में इसकी अच्छी मांग देखी जाती है. आप अगर कम दिनों में लौकी की अच्छी पैदावार चाहते हैं, तो कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा. लौकी के बड़े फल चाहते हैं तो आपको सिंचाई और खादों के मिश्रण पर फोकस करना होगा. तो आइए आज इसी के बारे में जानते हैं.
लौकी के पौधे को एनपीके खाद की संतुलित मात्रा चाहिए होती है. अगर इस खाद की मात्रा संतुलित ना मिले तो पौधे बढ़ जाएंगे, पत्तियां खूब हरी दिखेंगी, लेकिन फल कम आएंगे. आएंगे तो भी छोटे रह जाएंगे. इससे आपकी जरूरतें पूरी नहीं होंगी. लिहाजा, बेचने के लिए खेती कर रहे हैं तो आपको नुकसान उठाना पड़ेगा. इससे बचने का यही तरीका है कि आप एनपीके खाद की संतुलित मात्रा दें.
एनपीके खाद डालते वक्त ध्यान रखें कि आपको पोटैशियम और फॉस्फोरस अधिक देना है जबकि नाइट्रोजन की मात्रा इन दोनों की तुलना में कम रखनी है. नाइट्रोजन की मात्रा बढ़ाएंगे तो पौधों के जल जाने या खराब होने की आशंका बढ़ जाएगी. आप चाहें तो मिट्टी में देसी खाद जैसे कि वर्मीकंपोस्ट और जीवामृत आदि भी डाल सकते हैं.
आप लौकी के पौधे में नीम केक के साथ एज़ोस्पिरिलम, फॉस्फोबैक्टीरिया और स्यूडोमोनास का भी उपयोग कर सकते हैं. पौधों को पानी देने के लिए आप ड्रिप सिंचाई का उपयोग कर सकते हैं. पौधों पर मादा फूलों की संख्या बढ़ाने के लिए आप 2G और 3G कटिंग का भी सहारा ले सकते हैं.