आम पर जाला बनाने वाले कीट का अटैक हो जाए तो क्या करें? डासी मक्खी से भी बचाव जान लें

आम पर जाला बनाने वाले कीट का अटैक हो जाए तो क्या करें? डासी मक्खी से भी बचाव जान लें

आम के पेड़ों पर छोटे-छोटे फल आने शुरू हो चुके हैं. वहीं फलों में अब जाला बनाने वाले कीट का अटैक देखने को मिल रहा है. दरअसल इस कीट की सुंडियां अपनी लार को रेशम के धागे की तरह उपयोग करके पत्तियों को एक साथ जोड़कर घोंसला सा बनाती हैं जिससे आम को नुकसान होता है.

आम पर जाला बनाने वाले कीट का अटैक
संदीप कुमार
  • Noida,
  • May 15, 2024,
  • Updated May 15, 2024, 2:27 PM IST

गर्मी का दिन आते ही फलों के राजा आम की हर तरफ चर्चा शुरू हो जाती है. आम खाने में जितना अच्छा लगता है, उसकी फसल की देखभाल उतनी ही मुश्किल है. पेड़ में मंजर आने से लेकर फल लगने तक हर स्टेज पर कीट का हमला होता है. आम के पेड़ों पर अब फलों का साइज कुछ बड़ा हो गया है. ऐसे में सबसे ज्यादा खतरा फलों में जाला बनाने वाले कीट का रहता है. आम को फलों का राजा कहते हैं. आम में विटामिन सी, बीटा कैरोटीन और खनिज प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं.

आम पर हर स्तर पर कीटों का हमला होता है. लेकिन इसमें सबसे प्रमुख है जाला बनाने वाले कीट का अटैक. इससे आम उत्पादक किसानों को भारी नुकसान होता है. ऐसे में आइए जानते हैं इस कीट को लगने पर आम का कैसे बचाव करें.

जाला बनाने वाला कीट

आम के पेड़ों पर अब फल कुछ बड़े हो चुके हैं. वहीं फलों में अब जाला बनाने वाले कीट का अटैक देखने को मिल रहा है. दरअसल इस कीट की सुंडियां अपनी लार को रेशम के धागे की तरह उपयोग करके पत्तियों को एक साथ जोड़कर घोंसला बनाती हैं. फिर जालों में रहकर पत्तियों का सारा भाग खा जाती हैं. जाले बानाने वाले कीट के प्रकोप से टहनियां और पत्ते सूख जाते हैं, जिससे फलों पर भी इसका असर दिखता है. वहीं इस कीट का असर पुराने बागों में अधिक होता है. साथ ही इस कीट का अटैक अप्रैल महीने में लेकर दिसंबर महीने तक होता है.

ये भी पढ़ें:- Cotton Farming: कपास की खेती देती है अच्छा मुनाफा, बीज की क‍िस्मों और बुवाई के समय का रखें ध्यान

कीट को रोकने का उपाय

आम के पेड़ पर जाला बनाने वाले कीट के लगने पर किसान इस कीट से प्रभावित पत्तियों को तोड़कर जला दें. इसके अलावा अगर प्रकोप ज्यादा हो तो क्यूनालफास को 5 मिली प्रति 10 लीटर पानी में मिला कर छिड़काव करें. इस छिड़काव को किसान 15 दिनों के अंतराल पर दोबारा कर सकते हैं. ऐसा करके किसान अपने फलों और पेड़ को नुकसान होने से बचा सकते हैं.

डासी मक्खी का अटैक

आम के पेड़ पर फल आते ही डासी मक्खी अपनी सुंडियों से फल के गूदे को खाकर सड़ा देती है. डासी मक्खी के सुंडी लगते ही फल अंदर से सड़कर बदबूदार होने लगता है. ये मक्खियां अप्रैल महीने में जमीन के अंदर से निकलती हैं और ताजा फलों में 150 से 200 अंडे देती हैं, जिसके बाद दो से तीन दिनों के बाद सुंडियां निकल कर फलों को खाना शुरू कर देती हैं. इनकी संख्या मई से जुलाई तक बहुत तेजी से बढ़ती है.

डासी मक्खी से बचाव

फलों पर डासी मक्खी के अटैक होने पर सबसे पहले इस मक्खी द्वारा खाए गए फलों को तोड़कर या गिरे हुए फलों को इकट्ठा करके उसे नष्ट कर दें. इसके अलावा फलों पर अजा पावर प्लस 5 मिली प्रति लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें. इससे ये मक्खी मर जाएंगी और नुकसान कम होगा. साथ ही बागान की गहरी जुताई कर दें ताकि मक्खी जमीन से निकलने से पहले ही नष्ट हो जाएं.

MORE NEWS

Read more!