इंसानों, जानवरों, पर्यावरण और पौधों के बीच संतुलन बनाए रखने में मधुमक्खी एक अहम भूमिका निभाती है. इनके बिना भोजन मिलना मुश्किल हो जाएगा और विश्व का एक बड़ा हिस्सा भूख से मर जाएगा क्योंकि वह कृषि उत्पादन को बढ़ाती है. वहीं मानव की गतिविधियों के परिणाम से मधुमक्खियों के सामने उत्पन्न होने वाले खतरे के बारे में लोगों को जागरूक करने और लोगों को यह बताने के लिए कि हमारी जैव विविधता में मधुमक्खियों का बहुत महत्व है, इसी को लेकर प्रत्येक वर्ष 20 मई को पूरे विश्व में विश्व मधुमक्खी दिवस मनाया जाता है.
ऐसे में विश्व मधुमक्खी दिवस के मौके पर SFAC यानी Small Farmers' Agri-Business Consortium की ओर से शुद्ध लेमन हनी और लीची हनी के साथ ऑफर दिया जा रहा है. अगर आप हनी खरीदना चाहते हैं तो ऑनलाइन SFAC से हनी खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं क्या है इसे खरीदने पर ऑफर.
लघु कृषक कृषि व्यवसाय कंसोर्टियम (SFAC INDIA) लोगों की सुविधा के लिए शुद्ध हनी ऑनलाइन बेच रहा है. इस गिफ्ट हैंपर को आप SFAC INDIA के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. यहां किसानों द्वारा बनाए गए अलग-अलग प्रकार के प्रोडक्ट लोगों को आसानी से मिल जाएंगे. ऐसे में विश्व मधुमक्खी दिवस पर इसे ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर पर डिलीवरी करवा सकते हैं. ऑनलाइन मंगवाने के लिए लोग वेबसाइट के इस लिंक पर जाकर ऑर्डर कर सकते हैं.
Giveaway🎁on World Bee Day
— SFAC India (@sfacindia) May 14, 2024
Cool & handy.
Combo of Lemon honey & Litchi honey sachets (15 sachets each) that are pocket-friendly & packed with goodness.
Shop direct from beekeeper FPO & win a Milton bottle.
Valid for first 3 orders.
Order at👇https://t.co/U9W0NXjqVP
🐝 pic.twitter.com/WEJKkdYyfo
इस विश्व मधुमक्खी दिवस को आप खास बना सकते हैं. इस मौके पर आप लेमन हनी और लीची हनी पाउच का कॉम्बो (प्रत्येक 15 पाउच) ऑफर ले सकते हैं जो पॉकेट-फ्रेंडली है. इसे मधुमक्खी पालक एफपीओ से सीधे खरीदने पर मिल्टन बॉटल जीत सकते हैं. आपको बता दें कि ये ऑफर पहले 3 ऑर्डर के लिए मान्य है. वहीं ये सामान आपको बाजार की कीमतों से सस्ता और शुद्ध मिलेगा. बात करें हनी कॉम्बो की कीमत की तो ये आपको फिलहाल 24 प्रतिशत छूट के साथ 380 रुपये में SFAC INDIA के ऑनलाइन स्टोर पर मिल जाएगा.
SFAC का फुल फॉर्म लघु कृषक कृषि व्यवसाय कंसोर्टियम है. ये एक स्वायत्य सोसायटी है जिसे कृषि मंत्रालय की तरफ से प्रोत्साहित किया जाता है. इसका काम किसानों की उपज और उनके कृषि उत्पादों को बाजार उपलब्ध करवाना है. इसके तहत एसएफएसी एफपीओ जैसे सहकारिता मॉडल से बाजार तक पहुंचाने का काम करता है. एफपीओ के अधीन ही eNAM संचालित होता है. ये एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसमें किसान घर बैठे हुए अपनी फसल और उससे बने प्रोडक्ट बेच सकते हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today