UPI पेमेंट पर बड़ी खबर... बिना इंटरनेट ट्रांजैक्शन की बढ़ गई लिमिट, इन 10 स्टेप्स में होगा लेनदेन

UPI पेमेंट पर बड़ी खबर... बिना इंटरनेट ट्रांजैक्शन की बढ़ गई लिमिट, इन 10 स्टेप्स में होगा लेनदेन

UPI Lite से अब तक 200 रुपये का ट्रांजैक्शन होता था जिसे बढ़ाकर 500 रुपये किया गया है. यह नई सुविधा यूपीआई लाइट के लिए है जो आपको फोन में पेटीएम, गूगलपे और फोनपे जैसे ऐप में मिलती है. इस सुविधा के लिए आपको पिन डालने की जरूरत नहीं होगी और न ही इंटरनेट चाहिए होगा.

यूपीआई लाइट से अब 500 रुपये तक का ट्रांजैक्शन कर सकेंगेयूपीआई लाइट से अब 500 रुपये तक का ट्रांजैक्शन कर सकेंगे
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Aug 11, 2023,
  • Updated Aug 11, 2023, 1:07 PM IST

यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) को लेकर बड़ी खबर आ रही है. रिजर्व बैंक (RBI) ने एक फैसले में बड़ा निर्णय लिया है. इसमें कहा गया है कि बिना इंटरनेट के यूपीआई से 500 रुपये तक का ट्रांजैक्शन किया जा सकेगा. अभी तक यह पेमेंट 200 रुपये तक होता था. यानी आरबीआई ने ट्रांजैक्शन लिमिट को बढ़ाकर 500 रुपये तक दिया है. इसका सीधा मतलब हुआ कि आपके फोन में इंटरनेट पैक खत्म हो गया है और आप यूपीआई ऐप से ट्रांजैक्शन करना चाहते हैं, तो नए नियम के मुताबिक अब बिना किसी रुकावट के 500 रुपये का लेनदेन कर सकते हैं. RBI ने गुरुवार को एक फैसले में इस बात की जानकारी दी. हालांकि अभी यह प्रस्ताव है जिसे जल्द ही लागू कर दिया जाएगा.

यहां आपको एक जरूरी बात समझना होगा कि यह नियम यूपीआई लाइट जैसे पेमेंट सिस्टम के लिए किया गया है. ये नाम आपको नया लग रहा होगा, लेकिन ऐसा है नहीं क्योंकि पेटीएम, फोनपे और गूगलपे जैसे यूपीआई ऐप में ही यूपीआई लाइट की भी सुविधा मिलती है. इसके लिए आपको यूपीआई ऐप में जाकर कुछ सेटिंग्स करनी होती है. हम इसके बारे में आपको आगे बताएंगे. पहले जानते हैं कि आरबीआई का नया फैसला क्या है.

बिना इंटरनेट 500 का ट्रांजैक्शन

RBI के मुताबिक, यूजर यूपीआई लाइट से अब 500 रुपये तक का ट्रांजैक्शन कर सकेंगे. पहले यह लिमिट 200 रुपये की थी. सबसे खास बात ये कि इसके लिए यूजर को कोई पिन डालने की जरूरत नहीं होगी. आपको बस अमाउंट डालना होगा और पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. क्लिक करते ही आपका पेमेंट पूरा हो जाएगा. बाकी यूपीआई पेमेंट की बात करें तो यूजर को इसके लिए पिन दर्ज करना होता है. लेकिन यूपीआई लाइट में पिन देने का नियम नहीं है.

ये भी पढ़ें: किसान चने की खेती से कमा सकते हैं अच्छा मुनाफा, इन बातों का रखा ध्यान तो होगी बंपर पैदावार

अब ये जान लेते हैं कि आपके फोन में अगर पहले से कोई यूपीआई पेमेंट ऐप जैसे कि पेटीएम, फोनपे या गूगलपे है, तो उसमें यूपीआई लाइट की सुविधा कैसे ले सकते हैं. इसके लिए आपको सेटिंग्स में कुछ बदलाव करने होंगे. आइए जानते हैं.

UPI Lite का इस्तेमाल कैसे करें

  • अपने फोन में यूपीआई पेमेंट ऐप खोलें
  • उसके सेटिंग्स में जाकर यूपीआई लाइट का ऑप्शन देखें
  • यूपीआई लाइट ऑप्शन पर क्लिक कर अपने बैंक अकाउंट से उसे जोड़ें
  • यूपीआई लाइट में अपने खाते से पैसे जोड़ें
  • इसके साथ ही आपका पेमेंट ऐप ट्रांजैक्शन के लिए तैयार है
  • जब पेमेंट करना हो तो यूपीआई लाइट ऐप को खोलें
  • ट्रांजैक्शन के लिए रिसीव क्यूआर कोड को स्कैन करें या मोबाइल नंबर को ऐड करें
  • जितना अमाउंट पेमेंट करना है, उसे दर्ज करें
  • Pay पर क्लिक कर ट्रांजैक्शन को पूरा करें
  • आपके फोन पर ट्रांजैक्शन का मैसेज आएगा

क्या है यूपीआई लाइट

यूपीआई लाइट आपके यूपीआई पेमेंट ऐप का ही एक पार्ट है जिससे आप कम अमाउंट का पेमेंट कर सकते हैं. इसकी बड़ी सुविधा ये होती है कि इसमें पिन डालने की जरूरत नहीं होती और न ही किसी इंटरनेट की. बिना इंटरनेट आप 500 रुपये तक का पेमेंट करना चाहते हैं, तो आपका यूपीआई लाइट पूरी तरह से तैयार है.

ये भी पढ़ें: Buy Seeds Online: ऑनलाइन अपने घर मंगाएं भिंडी के बीज, ये दो किस्में देंगी बंपर कमाई

MORE NEWS

Read more!