वर्तमान समय में लोग गार्डनिंग करने के बहुत शौकीन हो गए हैं. गार्डनिंग में लोग अपने छत पर ही बागवानी करते हैं. गमलों की मदद से अपने पसंदीदा फल या सब्जियां लगाने के साथ और भी कई पौधे लगाते हैं. अगर आप भी किचन गार्डनिंग का शौक रखते हैं या बाकी लोगों से प्रेरित होकर कुछ ऐसा ही करना चाह रहे हैं, तो यह आसानी से गार्डनिंग कर सकते हैं. दरअसल गमले में गार्डनिंग करने के लिए आपको पर्याप्त मात्रा में मिट्टी की जरूरत होती है.
वहीं अगर आपको गमलों में डालने के लिए पर्याप्त मिट्टी नहीं मिलती है तो आप कोकोपीट के ज़रिए अपनी बागवानी के शौक को बखूबी पूरा कर सकते हैं. पर बहुत से लोग इस कोकोपीट से अनजान हैं. आइए जानते हैं क्या होती है कोकोपीट खाद और क्या है इसे बनाने का तरीका.
अक्सर लोग नारियल के रेशेदार छिलके को कचरे में फेंक देते हैं. पके हुए नारियल के बाहरी रेशेदार छिलके में कई तरह के जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो पौधों के लिए उनके विकास में काफी सहायक होते हैं. ये ठीक उसी तरह से पौधों के विकास में अहम भूमिका निभाते हैं. अगर आप छोटे स्तर पर बागवानी, टेरेस फार्मिंग या किचन गार्डनिंग करते हैं, तो इन सूखे नारियल के छिलकों को कोकोपीट के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. कोकोपीट तकनीक नारियल की भूसी और खाद से तैयार की गई कृत्रिम खाद होती है.
ये भी पढ़ें:- Buy Seeds Online: सेहत की खान है ग्वार का बीज, सस्ते में ऑनलाइन खरीदें
वैसे तो कोकोपीट बाजार में आसानी से मिल जाता है, लेकिन अगर आप घर पर ही कोकोपीट बनाना चाहते हैं, तो हम आपको इसकी भी जानकारी देने जा रहे हैं. आप नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करके बड़ी ही आसानी से बहुत ही कम समय में अपने पौधों के लिए कोकोपीट तैयार कर सकते हैं.