Health Tips: इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए बच्चों के दूध में मिलाएं ये 5 चीजें, देखें टिप्स

Health Tips: इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए बच्चों के दूध में मिलाएं ये 5 चीजें, देखें टिप्स

सर्दियों में बच्चों की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए दूध में मिलाएं ये 5 खास चीजें- गुड़, खजूर, बादाम, हल्दी और जायफल. जानिए इन प्राकृतिक सामग्रियों के अद्भुत फायदे और सेहतमंद दूध बनाने के आसान तरीके.

Turmeric Milk  (Photo: AI Generated)Turmeric Milk (Photo: AI Generated)
क‍िसान तक
  • Noida ,
  • Nov 10, 2025,
  • Updated Nov 10, 2025, 12:00 PM IST

सर्दी अपने साथ सर्दी-जुकाम, खांसी और फ्लू जैसी कई बीमारियां लेकर आती है. इसलिए, अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मज़बूत बनाए रखना बेहद जरूरी है. दूध अपने आप में एक सुपरफूड है, जो कैल्शियम और प्रोटीन से भरपूर है. हालांकि, दूध में कुछ खास चीज़ें मिलाने से न सिर्फ़ इसका स्वाद बढ़ता है, बल्कि यह सेहत के लिए और भी ज़्यादा फ़ायदेमंद हो जाता है. आइए जानें कि आप और आपके बच्चे अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए दूध में कौन-सी पाँच चीज़ें मिला सकते हैं.

1. गुड़- मीठा और हेल्दी एनर्जी बूस्टर

गुड़, चीनी का एक बेहतरीन और हेल्दी विकल्प है. सर्दियों में गुड़ मिलाकर दूध पीना बहुत फायदेमंद होता है. यह शरीर को तुरंत एनर्जी देता है और खून साफ करने में भी मदद करता है. गुड़ में मौजूद आयरन और मिनरल्स शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं. दूध में गुड़ मिलाने से न सिर्फ उसका स्वाद बढ़ जाता है, बल्कि यह पाचन तंत्र को भी मजबूत बनाता है.

2. खजूर- सर्दी से बचाए और शरीर को गर्म रखे

खजूर सर्दियों में शरीर को अंदर से गर्म रखने का बेहतरीन तरीका है. इसमें मौजूद प्राकृतिक शुगर और विटामिन्स शरीर को ऊर्जा देते हैं. अगर आप दूध में खजूर मिलाकर पीते हैं, तो यह गले की खराश को कम करता है, सर्दी-जुकाम से राहत देता है और इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है. बच्चों के लिए खजूर वाला दूध एक स्वादिष्ट और पौष्टिक ड्रिंक है.

3. बादाम- दिमाग और शरीर दोनों के लिए फायदेमंद

बादाम में प्रोटीन, विटामिन ई, ओमेगा-3 फैटी एसिड और फाइबर भरपूर मात्रा में होते हैं. ये सभी तत्व इम्यूनिटी को बढ़ाने और शरीर को अंदर से पोषण देने में मदद करते हैं. रात में कुछ बादाम भिगोकर रख दें, सुबह छिलका उतारकर उन्हें पीस लें और दूध में मिलाएं. यह दूध न केवल स्वादिष्ट होता है, बल्कि दिमाग को तेज और शरीर को मजबूत बनाता है.

4. हल्दी- हर बीमारी की प्राकृतिक दवा

हल्दी वाला दूध, जिसे गोल्डन मिल्क भी कहा जाता है, सर्दियों में बहुत फायदेमंद होता है. हल्दी में एंटी-वायरल, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं. यह शरीर को संक्रमणों से बचाता है और इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करता है. रात को सोने से पहले हल्दी वाला गर्म दूध पीने से नींद अच्छी आती है और सर्दी-जुकाम से राहत मिलती है.

5. जायफल- सर्दी-जुकाम में कारगर मसाला

जायफल एक ऐसा मसाला है जो स्वाद के साथ-साथ सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है. इसमें विटामिन ए, सी, ई के साथ कैल्शियम और मैंगनीज जैसे मिनरल्स होते हैं. दूध में एक चुटकी जायफल मिलाकर पीने से पाचन सुधरता है, शरीर को गर्माहट मिलती है और इम्यूनिटी बढ़ती है. सर्दियों में बच्चों के दूध में थोड़ी सी जायफल मिलाना बहुत उपयोगी होता है.

सर्दियों में शरीर को बीमारियों से बचाने के लिए इम्यूनिटी का मजबूत होना बहुत जरूरी है. दूध में गुड़, खजूर, बादाम, हल्दी और जायफल जैसी चीजें मिलाकर पीने से न सिर्फ स्वाद बढ़ता है, बल्कि सेहत भी सुधरती है. ये सभी प्राकृतिक चीजें शरीर को अंदर से ताकत देती हैं और ठंड के मौसम में आपको फिट रखती हैं.

ये भी पढ़ें: 

न जलेगी पराली, न जगह की टेंशन, किसान के 'जादुई रैक' से घर-घर होगी मशरूम की खेती
कपास किसान संकट में, CCI के नए खरीद नियमों से बढ़ी मुश्किलें

MORE NEWS

Read more!