आज बाजार में कोई भी किसान जब नया ट्रैक्टर लेने जाता है तो उसे हर कैटेगरी में बहुत सारे विकल्प मिल जाते हैं. ये सभी ट्रैक्टर अपने ब्रांड, बजट, पावर और माइलेज के आधार पर हर किसान की जरूरत के हिसाब से मिल जाते हैं. मगर बहुत सारे किसानों के लिए पावर और माइलेज से भी ज्यादा मायने रखता है ट्रैक्टर का ब्रांड और बजट. ऐसे बहुत सारे किसान हैं तो अपने पसंदीदा ब्रांड के ट्रैक्टर के लिए बजट ज्यादा खर्च कर देते हैं और दूसरे तरह के किसान ऐसे भी होते हैं जो अपने बजट के चलते ट्रैक्टर ब्रांड को प्राथमिकता नहीं दे पाते. इसलिए आज हम आपको ये बताएंगे कि नया ट्रैक्टर लेते वक्त आप बजट को प्राथमिकता दें या ब्रांड को, इस खबर में विस्तार से समझिए.
अगर आप ऐसे किसान हैं जो ट्रैक्टर के बारे में अधिक जानकारी नहीं रखते हैं नए या कम लोकप्रिय ब्रांड पर भरोसा करने में हिचक रहे हैं, तो ट्रैक्टर लेते वक्त अपने भरोसेमंद ब्रांड पर पैसा लगाएं. क्योंकि अगर आप ट्रैक्टर के मामले में कम जानकारी रखते हैं या पहली बार ट्रैक्टर ले रहे हैं तो हो सकता है कि एक ऐसा ट्रैक्टर खरीद लें जो कम भरोसेमंद हो और मेंटीनेंस पर ज्यादा खर्चा हो सकता है. इसलिए अपनी पैसे का सुरक्षित दांव लगाते हुए आप ट्रैक्टर लेते वक्त अच्छे ब्रांड को चुनें. इसके अलावा जो किसान ट्रैक्टर चलाने के बाद इसे बेचकर अच्छी रीलेस वैल्यू कमाना चाहते हैं तो वह भी हमेशा ब्रांड ही चुनें, क्योंकि एक अच्छे ब्रांड का पुराना ट्रैक्टर भी अच्छी कीमत पर बिकता है.
वहीं जो किसान पहले ही कई ट्रैक्टरों का इस्तेमाल कर चुके हैं या ट्रैक्टर और मशीनों के मामले में अच्छी जानकारी रखते हैं, वह कम लोकप्रिय ब्रांड का भी ट्रैक्टर खरीद सकते हैं और अपने पैसे बचा सकते हैं. अगर आपका बजट कम है और ट्रैक्टर की बारीकियां समझते हैं तो बेझिझक ब्रांड की बजाय अपने बजट को प्राथमिकता दें. इसके साथ ही अगर कोई कम लोकप्रिय ब्रांड के ट्रैक्टर का अनुभव या रिव्यू आपके पास पहले से है तो इसे बेझिझक दोबारा भी चुन सकते हैं. अगर कोई ब्रांड ऐसे है जो कम लोकप्रिय है और पहले से जांचा-परखा है और आपके बजट में भी आ रहा है तो इसे खरीद सकते हैं. अगर बजट टाइट है तो कई सारे कम लोकप्रिय ब्रांड के ट्रैक्टरों की टेस्ट ड्राइव जरूर लें और अपने जान-पहचान के मिस्त्रियों से उसके बारे में जानकारी हासिल करें. इससे आप अपने बजट में अच्छा ट्रैक्टर ले सकेंगे.
ऊपर जो बातें आपने पढ़ी हैं, वह सिर्फ नया ट्रैक्टर लेते वक्त लागू करें. अगर आप एक पुराना ट्रैक्टर खरीदने जा रहे हैं तो हमेशा लोकप्रिय और भरोसेमंद ट्रैक्टर चुनना चाहिए. सेकेंड हैंड ट्रैक्टर लेते वक्त हमेशा बजट की बजाय ब्रांड को प्राथमिकता देनी चाहिए. क्योंकि एक भरोसेमंद ब्रांड का ट्रैक्टर पुराना होने के बाद भी अच्छे से काम करेगा और खर्चा कम कराएगा, लेकिन कम लोकप्रिय ब्रांड का सस्ता ट्रैक्टर पुराना होने के बाद बहुत मेंटीनेंस मांगेगा और आपका काफी खर्चा भी करा सकता है. इसलिए पुराना ट्रैक्टर लेते वक्त हमेशा भरोसेमंद ब्रांड को प्राथमिकता दें.
ये भी पढ़ें-
कटाई के लिए ये हैं टॉप मल्टीक्रॉप थ्रेसर, जानिए कीमत, पावर और क्षमता
किन कामों के लिए अच्छे नहीं होते 4WD ट्रैक्टर, पैसा लगाने से पहले जानें