Agri Drone: खेती में यूज होने वाले ड्रोन के हैं 4 फायदे, समझ लीजिए इससे जुड़ी बारीकियां

Agri Drone: खेती में यूज होने वाले ड्रोन के हैं 4 फायदे, समझ लीजिए इससे जुड़ी बारीकियां

पिछले कुछ सालों से देश में एग्री ड्रोन को खूब बढ़ावा दिया जा रहा है, लेकिन आज भी देश के ज्यादातर किसानों को इसके बारे में कम जानकारी है. इस खबर में ड्रोन का इस्तेमाल और इससे जुड़े फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं.

एग्री ड्रोन के फायदेएग्री ड्रोन के फायदे
नयन त‍िवारी
  • Noida,
  • Feb 24, 2025,
  • Updated Feb 24, 2025, 6:04 PM IST

पिछले कुछ सालों खेती के क्षेत्र में भी आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल बढ़ा है. खेतों की जुताई से लेकर फसलों की कटाई तक और अनाजों के भंडारण तक में मशीनों का उपयोग हो रहा है. पिछले कुछ सालों से एग्री ड्रोन को खूब प्रमोट किया जा रहा है. एग्री ड्रोन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र से लेकर कई राज्यों में अलग-अलग योजनाएं भी चलाई जा रही हैं, लेकिन देश में अभी भी ऐसे अधिकांश किसान हैं जिनके पास ड्रोन से जुड़े कई सवाल हैं. आइए जान लेते हैं कि ड्रोन खेती-किसानी में कितना फायदेमंद होता है. 

एग्री ड्रोन के फायदे

किसी भी फसल से अच्छी पैदावार पाने के लिए खाद-पानी उसकी पहली जरूरत होती है. कीट और रोग से सुरक्षा के लिए दवाओं का भी छिड़काव किया जाता है. अगर आप पारंपरिक तरीके की बजाय ड्रोन से खाद और कीटनाशक का इस्तेमाल करते हैं तो इसके एक-दो नहीं बल्कि चार फायदे मिलते हैं. 

कम समय में काम

आधुनिक एग्री डोन बहुत ही कम समय में आपका काम पूरा करते हैं. आमतौर पर एक बार में ड्रोन में लगभग 10 लीटर खाद या कीटनाशक को लिक्विड फॉर्म में भरा जाता है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक लगभग 6 मिनट में ही आप एक एकड़ के खेत में दवाओं का छिड़काव कर लेंगे. जबकि स्प्रेयर मशीन से यही काम करने में घंटों का समय लग जाता है. 

बिना मेहनत के होगा काम

स्प्रेयर मशीन से खाद-कीटनाशक का छिड़काव करने वाले लोग जानते होंगे कि इसे कंधे पर टांग कर स्प्रे करना बहुत मुश्किल हो जाता है. एक तो भारी-भरकम मशीन ऊपर से पूरे खेत में चलना मेहनत भरा काम होता है. आप एग्री ड्रोन की मदद से एक जगह खड़े रहकर केवल रिमोट के माध्यम से ये काम चुटकियों में पूरा कर लेंगे. 

ये भी पढ़ें: फल-सब्जी नहीं जायद में इस फूल की खेती से कर पाएंगे खूब कमाई, लाभ का मंत्र जानिए

बराबर मात्रा में मिलता है पोषण

ड्रोन से खाद-कीटनाशक और अन्य दवाओं का छिड़काव करने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि जितनी पौधे को जरूरत होती है उसे उतनी ही मात्रा में दवा मिलता है. हाथ से छिड़काव करने पर कई बार कम-ज्यादा दवाएं पड़ती हैं जिससे कई बार पौधों में नकारात्मक प्रभाव भी देखने को मिलती हैं. इसके अलावा दवाओं और पानी का दुरुपयोग नहीं होता है. 

घर पर आसानी से कर सकते हैं चार्ज

एग्री ड्रोन बैट्री से चलते हैं. एक बार चार्ज करने पर आप लगभग दो हेक्टेयर के खेत में दवाओं का छिड़काव कर सकते हैं. इसे घर पर इस्तेमाल की जाने वाली बिजली से भी चार्ज किया जा सकता है. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि मात्र 40 मिनट में ही ड्रोन को फुल चार्ज किया जा सकता है. 

एग्री ड्रोन से जुड़ी जरूरी बातें

एग्री ड्रोन के फायदे जानने के बाद ये भी जान लेते हैं कि सही देखभाल करने पर ड्रोन को 3-5 सालों तक इस्तेमाल किया जा सकता है. ड्रोन की बैट्री या अन्य जरूरी पार्ट्स खराब होने पर इन्हें रिपेयर किया जा सकता है या फिर बदला भी जा सकता है. सरकार की ओर से ड्रोन खरीदने पर ना सिर्फ सब्सिडी दी जाती है बल्कि ड्रोन चलाने की ट्रेनिंग भी मुहैया कराई जाती है.

MORE NEWS

Read more!