ट्रैक्टर की बैटरी खराब होने से पहले देती है ये संकेत, आप भी जानिए कैसे करें चेक

ट्रैक्टर की बैटरी खराब होने से पहले देती है ये संकेत, आप भी जानिए कैसे करें चेक

बहुत बार किसान हैरान रह जाते हैं कि उनके ट्रैक्टर की बैटरी अचानक से कैसे खराब हो गई. मगर ट्रैक्टर की बैटरी खराब होने से पहले कुछ संकेत देती है. इसके अलावा किसान भी कुछ ऐसी गलतियां करते हैं जिनसे ट्रैक्टर की बैटरी जल्दी खराब होने लगती है. आज हम आपको बैटरी खराब होने के संकेत और इसके खराब होने के पीछे के कारण बता रहे हैं.

ट्रैक्टर की बैटरी की टिप्सट्रैक्टर की बैटरी की टिप्स
स्वयं प्रकाश निरंजन
  • नोएडा,
  • Jan 28, 2025,
  • Updated Jan 28, 2025, 7:17 PM IST

कई बार ऐसे होता है कि ट्रैक्टर की बैटरी अचानक से खराब हो जाती है. मगर ट्रैक्टर की बैटरी कभी एकदम से खराब नहीं होती, बल्कि ये पहले ही बहुत सारे संकेत देती है. अगर समय पर इन संकेतों को पहचान लिया जाए तो आप अपने ट्रैक्टर की बैटरी जल्दी खराब होने से बचा सकते हैं, क्योंकि ट्रैक्टर की बैटरी खराब होने पर किसान को कई हजार रुपये का खर्चा आ जाता है. बैटरी खराब होने से केवल पैसे ही नहीं बल्कि काम का भी नुकसान होता है. अगर खेत में किसान अकेला फंस जाए तो खराब बैटरी के साथ ट्रैक्टर स्टार्ट करना नामुमकिन हो जाता है. इसलिए बैटरी खराब होने से पहले क्या संकेत देती है, ये जान लीजिए.

बैटरी बॉक्स पर मिलेंगे निशान

अगर आप ट्रैक्टर की नियमित साफ-सफाई करते हैं तो जाहिर है कि इसके बैटरी बॉक्स पर भी ध्यान जाता ही होगा. अगर आपको बैटरी चेक करनी है तो बैटरी बॉक्स को खोलकर ध्यान से देखें. बैटरी बॉक्स में अगर तेजाब रिसने के निशान हैं या फिर कहीं से गलन समझ आए तो समझिए कि ट्रैक्टर की लीक कर रही है. ये इसके खराब होने का एक संकेत है.

बैटरी होने लगेगी हीट

वहीं अगर आपको ये संदेह होने लगे कि बैटरी खराब हो रही है तो ट्रैक्टर को थोड़ी देर चलाने के बाद इसका बैटरी बॉक्स भी चेक कर लें. अगर थोड़ी देर चलने के बाद भी ये बैटरी काफी गरम हो रही है तो समझ लें कि बैटरी खराब होने वाली है. इस दौरान ये भी चेक कर लें कि सिर्फ बैटरी गरम हो रही है या फिर इसकी केबल भी साथ में गरम हो रही है.

बैटरी फूलने लगेगी

अगर बैटरी बॉक्स खोलकर देखेंगे तो इसकी बैटरी एक दम सही आकार में दिखे तो अच्छी बात है. अगर बैटरी हल्की सी भी फूली दिखे तो समझ लें कि अब बैटरी खराब होने लगी है. अगर आंखों से समझ नहीं आ रहा है तो बैटरी पर ध्यान से हाथ फेरने से कहीं ना कहीं उभार दिखने लगेगा. 

जल्दी डिस्चार्ज होना

ट्रैक्टर का पहला सेल्फ तो बैटरी आराम से लगा देती है मगर जैसे ही तुरंत एक-दो बार और स्टार्ट करना पड़ जाए और बैटरी इस दौरान डिस्चार्ज होने लगे तो समझिए कि बैटरी में अब जान नहीं बची है. इसलिए इस बैटरी को एक बार बिजली वाले चार्जर से भी चार्ज करके देख लें, अगर बैटरी की थोड़ी हेल्थ बाकी होगी तो ये कुछ दिन और टिक जाएगी.

बैटरी खराब होने के संभव कारण

  • ऐसा नहीं है कि बैटरी अपने आप ही खराब होने लगती है. इसकी खराबी के पीछे कुछ गलतियां भी होती हैं जो किसान भाई जाने-अनजाने में करते हैं.
  • अगर ट्रैक्टर की बैटरी जल्दी-जल्दी डिस्चार्ज होने लगी है तो एक बार इसका पानी भी चेक कर लें. बैटरी का हर महीने एक बार पानी जरूर चेक करें. ध्यान रहे कि बैटरी में घर वाला पानी ना डालें, हमेशा डिस्टिल्ड वाटर ही डालना चाहिए.
  • बहुत सारे किसान ट्रैक्टर से बैटरी को उतार लेते हैं और इससे पंखा या लाइट जलाने के काम में लेते हैं. ये उपकरण अगर लगातार चलते रहें तो एक वक्त पर इस बैटरी की पूरी चार्जिंग खत्म कर देते हैं. इस वजह से बैटरी डीप स्लीप में भी जा सकती है. इसलिए कोशिश करें कि ट्रैक्टर की बैटरी को दूसरे कामों में उपयोग ना करें.
  • जब किसान भाई ट्रैक्टर की बैटरी से पंखा या लाइट जैसे दूसरे उपकरण चलाते हैं तो बाहर के चार्जर से यानी बिजली वाले चार्जर से चार्ज करने लगते हैं. बिजली वाले कुछ चार्जर ऐसे होते हैं जिनमें ये सिस्टम नहीं होता कि बैटरी फुलचार्ज होने के बाद अपनेआप चार्जिंग रोक दें. ऐसे में फुल चार्ज होने के बाद भी ये चार्जर बैटरी को पावर देते रहते हैं और आपके ट्रैक्टर की बैटरी फूल जाती है, जिससे ये खराब हो जाती है.
  • अब नया ट्रेंड चला है कि शौकीन किसान अपने ट्रैक्टर पर हेवी लाइट और म्यूजिक सिस्टम लगवा लेते हैं. इन चीजों के अतिरिक्त लोड की वजह से भी बैटरी पर बहुत लोड पड़ता है. इस वजह से ट्रैक्टर के बैटरी की हेल्थ तेजी से घटने लगती है.
     

ये भी पढ़ें-
किन किसानों को लेना चाहिए मिनी ट्रैक्टर, पैसे फंसाने से पहले समझिए 
लोन पर लेना चाहते हैं ट्रैक्टर? जानिए क्या है पात्रता और जरूरी दस्तावेज

MORE NEWS

Read more!