कृषि उपकरण, खेतीबाड़ी से जुड़े कामों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. कृषि उपकरणों ने कृषि कार्यों को काफी आसान और सुगम बना दिया है. वहीं वर्तमान समय में ट्रैक्टर किसानों का सबसे बड़ा साथी है. अगर किसान ट्रैक्टर के बिना खेती करते हैं, तो लागत और समय दोनों में वृद्धि होती है. ऐसे में किसान भाई ट्रैक्टर का सहारा लेते हैं. लेकिन, कई बार ट्रैक्टरों के टायरों की खराब गुणवत्ता किसानों की मेहनत को बढ़ा दी है. इस बात को ध्यान में रखते हुए हम किसान भाईयों को बता रहे हैं भारत के टॉप 3 ट्रैक्टर टायर ब्रांड के बारे में...
मद्रास रबर फैक्ट्री (MRF) एक भारतीय, अंतर्राष्ट्रीय टायर निर्माता कंपनी है. वहीं, यह भारत में शीर्ष टायर निर्माता कंपनियों में से एक है. मद्रास रबर फैक्ट्री का मुख्यालय तमिलनाडु के चेन्नई में स्थित है. ट्रैक्टर के लिए एमआरएफ टायर्स, किफायती कीमत पर मजबूत और उच्च क्वालिटी वाले टायर बनाती है. इससे कृषि कार्य आसान होते हैं उत्पादकता में भी वृद्धि होती है. एमआरएफ टायर्स खेत में काम करते समय उत्कृष्ट सुरक्षा प्रदान करते हैं.
अपोलो टायर्स लिमिटेड (Apollo Tyres Ltd.) एक भारतीय टायर निर्माता कंपनी है. इसका मुख्यालय हरियाणा के गुरुग्राम में स्थित है. इसे 1972 में स्थापित किया गया था, और इसका पहला प्लांट केरल के पेरंब्रा-त्रिशूर में किया गया था. कंपनी की मौजूदा वक्त में भारत में चार विनिर्माण इकाइयों के अलावा, एक नीदरलैंड में और एक हंगरी में है. अपोलो ट्रैक्टर टायर भारतीय किसानों के बीच अन्य टायर ब्रांडों की तरह ही प्रसिद्ध है.
बालकृष्ण इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक टायर निर्माता कंपनी है. इसने 1987 में अपना ऑफ-हाइवे टायर व्यवसाय शुरू किया था. बालकृष्ण इंडस्ट्रीज डोंबिवली, औरंगाबाद, भिवाड़ी, भुज और चोपांकी में स्थित पांच कारखानों में अर्थमूविंग, खनन, बागवानी, कृषि जैसे क्षेत्रों में उपयोग किए जाने वाले ऑफ-हाईवे टायर बनाती है.