किसानों के लिए सुनहरा मौका, गन्ना यंत्रों पर सब्सिडी, 13 अक्टूबर से पहले करें आवेदन

किसानों के लिए सुनहरा मौका, गन्ना यंत्रों पर सब्सिडी, 13 अक्टूबर से पहले करें आवेदन

मध्यप्रदेश सरकार की कृषि यंत्र अनुदान योजना 2025 के तहत गन्ना किसानों को रिजर, शुगरकेन रेटून मैनेजर और कटर प्लांटर पर भारी सब्सिडी मिलेगी. 13 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन करें और खेती में आधुनिक यंत्रों का लाभ उठाएं.

गन्ना यंत्र पर सब्सिडीगन्ना यंत्र पर सब्सिडी
क‍िसान तक
  • Noida ,
  • Oct 10, 2025,
  • Updated Oct 10, 2025, 7:00 AM IST

मध्यप्रदेश सरकार ने किसानों को खेती में आधुनिक कृषि यंत्रों के इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कृषि यंत्र अनुदान योजना 2025 चलाई है. इस योजना के तहत गन्ना किसानों को स्ट्रॉ मैनेजमेंट सिस्टम, गन्ना रिजर, शुगरकेन रेटून मैनेजर और शुगरकेन कटर प्लांटर पर सब्सिडी दी जाएगी. अगर आप भी मध्यप्रदेश के किसान हैं और इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो 13 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. आइए जानते हैं योजना की पूरी जानकारी और आवेदन प्रक्रिया.

कृषि यंत्रों पर सब्सिडी कितनी मिलेगी?

इस योजना में लघु एवं सीमांत किसानों को इकाई लागत का 40 से 50% तक सब्सिडी दी जाएगी. वहीं अन्य किसानों को 30 से 40% तक अनुदान मिलेगा. सब्सिडी की सही जानकारी और यंत्र की लागत के अनुसार अनुदान की गणना करने के लिए किसान ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर उपलब्ध सब्सिडी कैलकुलेटर का उपयोग कर सकते हैं.

आवेदन के लिए डिमांड ड्राफ्ट की राशि

आवेदन के साथ किसान को डिमांड ड्राफ्ट (DD) बनवाना अनिवार्य है, जो उनके जिले के सहायक कृषि यंत्री के नाम होना चाहिए. बिना डिमांड ड्राफ्ट के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. डीडी की राशि इस प्रकार है:

  • स्ट्रॉ मैनेजमेंट सिस्टम: 3500 रुपये
  • रिजर: 3000 रुपये
  • शुगरकेन रेटून मैनेजर: 5000 रुपये
  • शुगरकेन कटर प्लांटर: 4000 रुपये

आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड की कॉपी
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर
  • बैंक पासबुक की पहली पेज की फोटो कॉपी
  • निर्धारित राशि का डिमांड ड्राफ्ट
  • खसरा/खतौनी या बी-1 की कॉपी
  • जाति प्रमाणपत्र (SC/ST के लिए आवश्यक)

आवेदन कैसे करें?

मध्यप्रदेश के किसान इस योजना के लिए ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर 2025 है. आवेदन करते समय सभी जरूरी दस्तावेज और डिमांड ड्राफ्ट अपलोड करना आवश्यक है. जिलेवार सहायक कृषि यंत्री की सूची के लिए किसान यहां क्लिक करें.

लॉटरी कब होगी?

आवेदन की अंतिम तिथि के अगले दिन यानी 14 अक्टूबर 2025 को कृषि यंत्रों के लिए लॉटरी निकाली जाएगी. लॉटरी में चुने गए किसानों को सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा.

जल्द करें आवेदन

किसानों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन की अंतिम तारीख से पहले जल्द से जल्द आवेदन करें. सभी आवश्यक दस्तावेज सही तरीके से अपलोड करें और निर्धारित डिमांड ड्राफ्ट लगाना न भूलें. इस योजना से किसानों को खेती में आधुनिक यंत्रों का लाभ मिलेगा और उनकी मेहनत कम होकर उत्पादन बढ़ेगा.

मध्यप्रदेश सरकार की यह योजना गन्ना किसानों के लिए एक सुनहरा अवसर है. आधुनिक कृषि यंत्रों पर मिलने वाली सब्सिडी से खेती में आसानी होगी और उत्पादन बेहतर होगा. 13 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर योजना का लाभ अवश्य उठाएं. अधिक जानकारी के लिए कृषि अभियांत्रिकी विभाग के पोर्टल पर विजिट करें या अपने नजदीकी कृषि कार्यालय से संपर्क करें.

ये भी पढ़ें: 

Poultry Board: पशुपालन मंत्री और PFI ने पोल्ट्री फार्मर के लिए की दो बड़ी घोषणाएं, पढ़ें डिटेल 
हर‍ियाणा में धान किसानों को 1946 करोड़ रुपये का भुगतान हुआ, खरीद और उठान पर ये है अपडेट

MORE NEWS

Read more!