छोटे किसानों को एक ऐसा ट्रैक्टर चुनना होता है जो पर्याप्त शक्तिशाली भी हो और बहुत महंगा भी ना हो. इसके अलावा ये ताकत के साथ ही सही माइलेज भी देता हो, ऐसा ट्रैक्टर छोटे किसानों की जरूरत होता है. इसलिए आज हम आपको एक ऐसा ट्रैक्टर बता रहे हैं जो छोटे किसानों के लिए सबसे बेस्ट विकल्प है. ये ट्रैक्टर सोलिस कंपनी का 3016 SN है जो 30 HP की रेंज में आता है. सोलिस का ये ट्रैक्टर डिजाइन और तकनीक दोनों में ही लेटेस्ट है. इसके फीचर्स भी काफी एडवांस हैं और दाम भी किफायती है. इसलिए हम आपको सॉलिस 3016 ट्रैक्टर के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में विस्तार से बता रहे हैं.
बता दें कि कोई सोलिस कोई नया ट्रैक्टर ब्रांड नहीं बल्कि ये इंटरनेशनल ट्रैक्टर लिमिटेड का ग्लोबल ट्रैक्टर ब्रांड है. इसे भारत में सोनालिका ट्रैक्टर्स के नाम से भी जाना जाता है। दिसंबर 2018 में पुणे किसान मेले के दौरान भारत में सॉलिस ट्रैक्टर रेंज लॉन्च की गई थी. सॉलिस ट्रैक्टर्स 2012 से यूरोपीय बाजार और 50 से ज्यादा देशों में निर्यात किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
40-55 HP कैटेगरी में सबसे ज्यादा क्यों बिकता है ये ट्रैक्टर? जानिए फीचर और कारण
इस ट्रैक्टर कंपनी की फरवरी में हुई बंपर सेल्स, घरेलू बिक्री में इंडस्ट्री के सारे आंकड़े पीछे छूटे