
RM ड्रिप एंड स्प्रिंकलर्स सिस्टम्स ने गुरुवार को कहा कि उसके बोर्ड ने महाराष्ट्र के नासिक में 12,000 टन प्रति वर्ष की क्षमता वाली एक नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने को मंजूरी दे दी है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह नई यूनिट नासिक जिले के सिन्नर में प्रस्तावित पूरी तरह से सब्सिडियरी कंपनी ब्रह्मानंद पाइप्स प्राइवेट लिमिटेड के जरिए लगाई जाएगी.
कंपनी ने कहा कि इस यूनिट से कंपनी की कुल प्रोडक्शन क्षमता में लगभग 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी. यह प्लांट हाई-स्पीड ड्रिप इरिगेशन सिस्टम, सरकारी पानी की सप्लाई और सिंचाई प्रोजेक्ट्स के लिए HDPE पाइप, ड्रेनेज और सीवरेज पाइपलाइन, टेलीकॉम पाइप और डक्ट्स, और इंडस्ट्रियल पाइपिंग सॉल्यूशंस, और दूसरे प्रोडक्ट्स बनाएगा.
मैनेजिंग डायरेक्टर निवृत्ति पांडुरंग केदार ने कहा, "यह क्षमता विस्तार RM ड्रिप की ग्रोथ स्ट्रेटेजी में एक अहम पड़ाव है." उन्होंने आगे कहा, "अपनी मैन्युफैक्चरिंग क्षमता को लगभग 50 प्रतिशत बढ़ाकर, हम लगातार रेवेन्यू ग्रोथ, बेहतर मार्जिन और मजबूत एग्जीक्यूशन क्षमताओं की नींव रख रहे हैं."
कंपनी ने कहा कि इस विस्तार का मकसद सिंचाई, इंफ्रास्ट्रक्चर और इंडस्ट्रियल सेगमेंट में ज्यादा ऑर्डर फ्लो को सपोर्ट करना है, साथ ही एसेट यूटिलाइजशन और ऑपरेटिंग लेवरेज में सुधार करना है.
2004 में शुरू हुई RM ड्रिप एंड स्प्रिंकलर्स सिस्टम्स माइक्रो-इरिगेशन सिस्टम और कंपोनेंट्स बनाती है, जो डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग और इंस्टॉलेशन सहित एंड-टू-एंड सॉल्यूशन देती है. कंपनी का डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश सहित कई भारतीय राज्यों में फैला हुआ है.
ड्रिप और स्प्रिंकलर सिस्टम में स्पेशलाइजेशन के साथ, कंपनी ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर (OEM) के तौर पर भी काम करती है. इसका डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क 13 से ज्यादा भारतीय राज्यों में फैला हुआ है. महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण से हाल ही में वेंडर के तौर पर लिस्ट होने से इसे वॉटर सप्लाई इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में एंट्री मिली है, जिससे खेती की सिंचाई पब्लिक यूटिलिटी प्रोजेक्ट्स से जुड़ गई है.