प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी किसान 18वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. लाभार्थी किसान योजना के तहत किस्त का पैसा पाना चाहते हैं तो अपना मोबाइल नंबर जरूर अपडेट करा लें. इसके लिए ऑफिशयल पीएम किसान पोर्टल के जरिए ऑनलाइन 5 स्टेप्स भी बताए गए हैं. हालांकि, नंबर अपडेट उन किसानों को ही करना जिनका नंबर बदला है या खो गया है.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के जरिए किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की वित्तीय मदद की जाती है. यह रकम 3 बार में 2-2 हजार रुपये के रूप में जारी होती है. बीते जून माह में 17वीं किस्त का पैसा पीएम मोदी ने वाराणसी से किसानों के खाते में जारी किए थे. तब 9.26 करोड़ से अधिक किसानों को 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की रकम सीधे उनके खाते में भेजी गई थी.
पीएम किसान सम्मान निधि के रूप में अब तक 11 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक भेजे जा चुके हैं. अब किसान 18वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. अनुमान है कि लाभार्थी किसानों को दीवाली से पहले पीएम मोदी किस्त का पैसा दे सकते हैं. 29 अक्तूबर 2024 को दीवाली है. ऐसे में अनुमान है कि 20 अक्तूबर के आसपास 18वीं किस्त का पैसा जारी किया जा सकता है. क्योंकि, 4 महीने के अंतराल में किस्त का पैसा आता है. पिछली किस्त जून में मिली थी. ऐसे में अक्तूबर में अगली किस्त मिलने की संभावना जताई जा रही है.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त का पैसा पाने के लिए लाभार्थी किसानों को मोबाइल नंबर अपडेट करने को कहा गया है. ऑफिशियल पीएम किसान पोर्टल के अनुसार 5 आसान स्टेप्स में लाभार्थी किसान मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं. आसान और परेशानी मुक्त मोबाइल नंबर अपडेट करने की प्रक्रिया बताई गई है.
किसान अब पीएम किसान पोर्टल पर जाकर आसानी से अपना पीएम किसान से जुड़ा मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं. बस http://pmkisan.gov.in पर जाएं और कुछ आसान स्टेप्स में अपना नंबर अपडेट करें.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त पाने के लिए लाभार्थियों को eKYC अपडेट कराना जरूरी है, नहीं तो किसान योजना के लाभ से वंचित रह सकते हैं.