छोटे किसानों तक पहुंच बढ़ाएगा महिंद्रा, ट्रैक्टर खरीद में वित्तीय रुकावट दूर करने के लिए उठाया ये कदम 

छोटे किसानों तक पहुंच बढ़ाएगा महिंद्रा, ट्रैक्टर खरीद में वित्तीय रुकावट दूर करने के लिए उठाया ये कदम 

ग्राहक सेवाओं को और बेहतर करने के साथ ही छोटे किसान तक पहुंच और आसान करने के लिए महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने पीएनबी से हाथ मिलाया है. इससे डीलर्स के लिए फाइनेंस जरूरतें पूरी करना भी आसान हो जाएगा.

महिंद्रा एफईएस ने फाइनेंशियल सपोर्ट के लिए इनोवेटिव डीलर फाइनेंस प्रोग्राम लॉन्च किया.महिंद्रा एफईएस ने फाइनेंशियल सपोर्ट के लिए इनोवेटिव डीलर फाइनेंस प्रोग्राम लॉन्च किया.
रिजवान नूर खान
  • Noida,
  • Dec 26, 2024,
  • Updated Dec 26, 2024, 4:13 PM IST

छोटे किसानों तक अपना ट्रैक्टर पहुंचाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए महिंद्रा एफईएस ने डीलर्स की फाइनेंशियल जरूरतों को पूरा करने के लिए इनोवेटिव डीलर फाइनेंस प्रोग्राम को लॉन्च किया है. महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने डीलर फाइनेंस सॉल्यूशन को मजबूत करने के इरादे से पंजाब नेशनल बैंक के साथ एमओयू साइन किया है. इससे ट्रैक्टर बिक्री में डीलर्स की फाइनेंशियल चुनौतियां दूर होंगी और दूर दराज के गांवों में रहने वाले छोटे किसानों तक ट्रैक्टर पहुंचाने में आसानी मिलेगी. 

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के फार्म इक्विपमेंट सेक्टर का हिस्सा महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने अपने डीलरों को चैनल फाइनेंस समाधान देने के लिए पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के साथ एमओयू साइन किया है. यह समझौता महिंद्रा ट्रैक्टर्स के चैनल पार्टनर्स को कस्टमाइज फाइनेंस सॉल्यूशन देने में मदद करेगा. इसके साथ ही डीलर्स की वर्किंग कैपिटल मैनेजमेंट को बेहतर बनाएगा. इसके अलावा इन्वेंट्री को सुव्यवस्थित करेगा और बिजनेस बढ़ाने में मददगार होगा. 

कंपनी ने कहा कि इस पार्टनरशिप से एक वर्ष से अधिक के बिजनेस वाले सभी महिंद्रा ट्रैक्टर डीलर चैनल फाइनेंस लिमिट के लिए पात्र हैं. यह कार्यक्रम 105 दिनों की बिक्री के आधार पर सीमा मूल्यांकन के साथ 5 करोड़ रुपये तक की वित्तीय लिमिट देता है. डीलरों को 105 दिन की क्रेडिट अवधि, अतिरिक्त 15 दिन की छूट अवधि का लाभ मिलेगा. इसके साथ ही बिना किसी मार्जिन जरूरत के महिंद्रा एंड महिंद्रा चालान की 100 फीसदी फंडिंग का फायदा मिलेगा. 

कस्टमर सर्विसेज पर फोकस करना और आसान होगा

फाइनेंस प्रॉसेस को कंप्टीटिव ब्याज दरों की पेशकश के लिए डिजाइन किया गया है, जिसमें सरल डॉक्यूमेंटेशन प्रॉसेस है. इससे डीलरों के लिए अपने फाइनेंस को मैनेज करने और कस्टमर सर्विसेज पर फोकस करना और आसान हो जाएगा. यह सुविधा बैंक के पूरी तरह से डिजिटल FSCM (वित्तीय आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन) मॉड्यूल पर मिलेगी, जो कस्टमर सर्विस को बेहतर करेगी. महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने अपने सभी चैनल पार्टनर्स से कहा है कि वे अपने नजदीकी पीएनबी शाखा में जाकर डॉक्यूमेंटेशन शुरू करें और इस खास फाइनेंस ऑफर का लाभ उठाएं. 

पीक सीजन में पूरी होंगी डीलर्स की बिजनेस जरूरतें

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के फार्म सेक्टर के अध्यक्ष हेमंत सिक्का ने कहा कि हम अपने डीलरों को बड़े स्तर पर फाइनेंस सॉल्यूशन देने के लिए पंजाब नेशनल बैंक के साथ साझेदारी करके प्रसन्न हैं. इससे डीलर्स की बिजनेस जरूरतें पूरी हो सकेंगी. हम अपने डीलर नेटवर्क को उनकी ग्रोथ के लिए जरूरी टूल्स देकर उनका सपोर्ट करने के लिए कमिटेड हैं. पीएनबी के साथ यह सहयोग से वर्किंग कैपिटल मैनेजमेंट को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी, जिससे हमारे डीलर किसानों को बेहतर सेवाएं देने में कैपेबल हो सकेंगे. इस साझेदारी में डीलरों की पीक सीजन की फाइनेंशियल जररूतों बैंक के जरिए पूरी की जाएंगी. 

डीलर नेटवर्क की ऑपरेशनल कैपेसिटी बढ़ेगी

पंजाब नेशनल बैंक के मुंबई अंचल के मुख्य महाप्रबंधक और अंचल प्रमुख फिरोज हसनैन ने कहा कि हम इस इनोवेटिव डीलर फाइनेंस प्रोग्राम को लॉन्च करने के लिए महिंद्रा एंड महिंद्रा-फार्म डिवीजन के साथ साझेदारी करके उत्साहित हैं. हमारा मानना है कि यह कार्यक्रम महिंद्रा एंड महिंद्रा-फार्म डिवीजन के डीलर नेटवर्क की ऑपरेशनल कैपेसिटी और फाइनेंशियल जरूरतों को बढ़ाने और उन्हें पूरी करने में अहम भूमिका निभाएगा. 

ये भी पढ़ें - 

MORE NEWS

Read more!