आज टेक्नोलॉजी हर सेक्टर में अपने जलवे दिखा रही है और कृषि क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं आ रहा है. खेती किसानी के लिए किसानों के सामने कई ऐसी मशीनों के विकल्प हैं जो उनके काम को आसान बना रहे हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही मशीन के बारे में बताने जा रहे हैं जो खेत में बीज छिड़कने लेकर खाद मिलाने तक का काम करती है. अब जरा सोचिए कि इस मशीन से किसानों का कितना समय बचता होगा. इस मशीन को फर्टिलाइजर ड्रिल मशीन के तौर पर जानते हैं और किसी भी ट्रैक्टर में लगाकर इसे चला सकते हैं.
फर्टिलाइजर ड्रिल मशीन को किसान अपनी जरूरत के हिसाब से कई तरह से प्रयोग कर सकते हैं. लेकिन इसका मुख्य इस्तेमाल बीजों को मिट्टी में एक समान दर से मिलाकर और नियंत्रित गहराई पर उन्हें बोने के लिए किया जाता है. इसके साथ ही इस मशीन को उर्वरक छिड़कने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है.
यह भी पढ़ें-Kharif Crops Sowing: धान की खेती में 16 लाख हेक्टेयर से अधिक का उछाल, कपास ने बढ़ाई चिंता
ट्रैक्टर से इस मशीन को जोड़ा जाता है और फिर कई तरह की फसलों के लिए इसका प्रयोग किसान करते हैं. इसे किसान गेहूं, मक्का, तिलहन, सोयाबीन, दलहन, और बाजरा जैसी फसलों को बोने के लिए खासतौर पर इस्तेमाल करते हैं. फर्टिलाइजर ड्रिल मशीन दो तरह की होती है, एक बैल से चलने वाली मशीन तो दूसरी जो ट्रैक्टर की मदद से से चलती है.
यह भी पढ़ें-देश में A1-A2 दूध उत्पादों पर घमासान, डेयरी किसानों के लिए क्या पैगाम? अब बढ़ेगा 'दूध' का दाम
यह भी पढ़ें-