ट्रैक्टर लेने का प्लान है तो ये ऑफर मिस ना करें क्योंकि इस डील से आप ट्रैक्टर के साथ साथ सोना या चांदी भी जीत सकते हैं. 1 नवंबर से 19 नवंबर तक अगर सोनालिका का ट्रैक्टर खरीदते हैं तो किसानों को सोना या चांदी जीतने का मौका मिल रहा है. Sonalika ट्रैक्टर ने हैवी ड्यूटी धमाका ऑफर निकाला है जिसमें किसानों के लिए 5 ग्राम का सोने का सिक्का और 50 ग्राम, 25 ग्राम के चांदी के सिक्के लकी ड्रॉ के माध्यम से दिए जायेंगे. जानिए क्या है ये पूरा ऑफर और कैसे किसान इसका फायदा उठा सकते हैं?
31 अक्टूबर तक सोनालिका के ट्रैक्टर खरीदने पर भी कई तरह के ऑफर मिल रहे थे जिसके नामों की घोषणा लकी ड्रॉ के माध्यम से होगी. 6 नवंबर को इन किसानों के नाम लकी ड्रॉ के माध्यम से निकाले जाएंगे. नवरात्रि ऑफर में विजेता किसानों को 1.50 लाख रुपये के किसान विकास पत्र की घोषणा की गयी थी, दूसरा कैश प्राइज 50 हजार रुपये का किसान विकास पत्र है.तीसरा कैश प्राइज 20 हजार रुपये का किसान विकास पत्र है. इसके अलावा लकी ड्रॉ के माध्यम से ही किसानों को LED टीवी ,मोबाइल फोन, मिक्सर ग्राइंडर और डिनर सेट भी गिफ्ट में मिलेगा. लकी ड्रॉ के माध्यम से इनाम जीतने वाले किसानों के नाम और बाकी जानकारी पास के डीलरशिप से ले सकते हैं.