Diwali offer on Tractor: दिवाली पर किसानों की होगी चांदी, सोनालिका ट्रैक्टर खरीदने पर मिल सकता है सोना!

Diwali offer on Tractor: दिवाली पर किसानों की होगी चांदी, सोनालिका ट्रैक्टर खरीदने पर मिल सकता है सोना!

Deal on tractor: किसानों की दिवाली शानदार बनाने के लिए ट्रैक्टर कंपनी भी ऑफर निकाल रही हैं. फिलहाल सोनालिका ट्रैक्टर ने एक शानदार स्कीम निकाली है जिसमें ट्रैक्टर खरीदने पर किसान सोने या चांदी के सिक्के जीत सकते हैं.

ट्रैक्टर पर दिवाली ऑफरट्रैक्टर पर दिवाली ऑफर
आरती सिंह
  • Noida,
  • Nov 02, 2023,
  • Updated Nov 02, 2023, 12:37 PM IST

ट्रैक्टर लेने का प्लान है तो ये ऑफर मिस ना करें क्योंकि इस डील से आप ट्रैक्टर के साथ साथ सोना या चांदी भी जीत सकते हैं.  1 नवंबर से 19 नवंबर तक अगर सोनालिका का ट्रैक्टर खरीदते हैं  तो किसानों को सोना या चांदी जीतने का मौका मिल रहा है. Sonalika ट्रैक्टर ने हैवी ड्यूटी धमाका ऑफर निकाला है जिसमें किसानों के लिए 5 ग्राम का सोने का सिक्का और 50 ग्राम, 25 ग्राम के चांदी के सिक्के लकी ड्रॉ के माध्यम से दिए जायेंगे. जानिए  क्या है ये पूरा ऑफर और कैसे किसान इसका फायदा उठा सकते हैं?

 Sonalika tractor का सोना-चांदी ऑफर !

  • सोनालिका ने अपने डीलरशिप के माध्यम से किसानों के लिए एक दिवाली ऑफर निकाला है जिसमें किसान 1 से 19 नवंबर तक अगर कोई भी ट्रैक्टर खरीदते हैं या डिलीवरी लेते हैं तो उनको सोने या चांदी के सिक्के मिलेंगे. 
  • इस ऑफर के लिए ट्रैक्टर खरीदने वाले 7- 7 किसानों का चयन किया जाएगा और फिर लकी ड्रॉ से इनाम की घोषणा होगी. पहले लकी विनर को 5 ग्राम का सोने का सिक्का मिलेगा, दूसरे लकी विनर को 50 ग्राम का चांदी का सिक्का और तीसरे लकी विनर 25 ग्राम का चांदी का सिक्का मिलेगा. इसके अलावा बचे हुए बाकी 4 किसानों को भी 10-10 ग्राम के चांदी के सिक्के मिलेंगे. 
  • इस स्कीम में सोना और चांदी जीतने वालों के नामों की घोषणा अलग अलग डीलरशिप पर अलग अलग तारीखों में होगी. जो किसान जिस डीलरशिप से ट्रैक्टर खरीद रहे हैं वहां पर इस डील की पूरी जानकारी मिल जाएगी.

ये भी पढ़ें:Best Mini tractors: Massey के ये मिनी ट्रैक्टर हैं बड़े कमाल, 5 लाख रुपये से कम कीमत में करेंगे खेती-बागवानी के पूरे काम

नवरात्रि पर मिलने वाले ऑफर के नाम की होगी घोषणा.

31 अक्टूबर तक सोनालिका के ट्रैक्टर खरीदने पर भी कई तरह के ऑफर मिल रहे थे जिसके नामों की घोषणा लकी ड्रॉ के माध्यम से होगी. 6 नवंबर को इन किसानों के नाम लकी ड्रॉ के माध्यम से निकाले जाएंगे.  नवरात्रि ऑफर में विजेता किसानों को 1.50 लाख रुपये के किसान विकास पत्र की घोषणा की गयी थी, दूसरा कैश प्राइज 50 हजार रुपये का किसान विकास पत्र है.तीसरा कैश प्राइज 20 हजार रुपये का किसान विकास पत्र है. इसके अलावा लकी ड्रॉ के माध्यम से ही किसानों को LED टीवी ,मोबाइल फोन, मिक्सर ग्राइंडर और डिनर सेट भी गिफ्ट में मिलेगा. लकी ड्रॉ के माध्यम से इनाम जीतने वाले किसानों के नाम और बाकी जानकारी पास के डीलरशिप से ले सकते हैं.

 

MORE NEWS

TAGS:
Read more!