बैटरी से चलने वाली गन्ना जूस मशीन की इतनी है कीमत, डीजल-केरोसिन का झंझट खत्म

बैटरी से चलने वाली गन्ना जूस मशीन की इतनी है कीमत, डीजल-केरोसिन का झंझट खत्म

बाज़ारों में जितने भी गन्ने से रस निकालने वाली मशीनें हैं वो डीजल या मिट्टी के तेल से चलती हैं. जिससे पर्यावरण को भी नुकसान होता है और लोगों को स्वच्छ जूस नहीं मिल पाता है. डीजल इंजन वाली जूस मशीनों में एक ही गन्ना बार-बार डालना और निकालना पड़ता है, जिससे हाथों की गंदगी जूस में चली जाती है.

Sugarcane machineSugarcane machine
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Dec 08, 2023,
  • Updated Dec 08, 2023, 12:44 PM IST

गर्मी के मौसम में लोग हमेशा खाने से ज्यादा पीने का मन करते हैं. इसका मुख्य कारण यह है कि गर्मी के मौसम में डिहाइड्रेशन की शिकायत हमेशा अधिक रहती है. यही कारण है कि गर्मी के मौसम में लोग अधिक से अधिक पेय पदार्थ पीते हैं. ऐसे में गन्ने का रस एक बेहतर विकल्प है. जिसके कारण गर्मी के मौसम में गन्ने के रस की मांग हमेशा बनी रहती है. ऐसे में यह एक बेहतर रोजगार भी साबित होता है. गन्ने से रस निकालने के लिए आपको मशीन की आवश्यकता पड़ सकती है. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी मशीन के बारे में बताएंगे जो न सिर्फ किफायती है, बल्कि आप इसे डीजल और केरोसीन से भी आसानी से चला सकते हैं.

अब बैटरी पर चलाएं गन्ना मशीन

बाज़ारों में जितने भी गन्ने से रस निकालने वाली मशीनें हैं वो डीजल या मिट्टी के तेल से चलती हैं. जिससे पर्यावरण को भी नुकसान होता है और लोगों को स्वच्छ जूस नहीं मिल पाता है. डीजल इंजन वाली जूस मशीनों में एक ही गन्ना बार-बार डालना और निकालना पड़ता है, जिससे हाथों की गंदगी जूस में चली जाती है. लेकिन, SYGA बैटरी से चलने वाली मशीन डीजल मशीन से कहीं बेहतर होती है. SYGA मशीन की खासियत यह है कि इसमें एक बार गन्ना डालने पर सारा रस निचोड़कर कंटेनर में आ जाता है. इसे बार-बार हाथों से छूने की जरूरत नहीं पड़ती. साथ ही इस मशीन को आसानी से चलाया जा सकता है. 

ये भी पढ़ें: गन्ने पेराई करने वाली मशीन का नाम आप जानते हैं? नहीं, तो हम बता रहे हैं

क्या है बैटरी से चलने वाली मशीन की खासियत

  • Power350 W, को एक बार पूरी तरह से अगर चार्ज कर दिया जाए तो यह 400kg गन्ना से रस निकालने में सक्षम है. 
  • रोलर की गति 20 चक्कर/मिनट. यानी यह मशीन एक मिनट में 20 चक्कर लागती है. 
  • गन्ने से रस निकालने वाली मशीन पूरी तरह से उच्च गुणवत्ता वाले स्टेनलेस स्टील से बनी है. यहां तक कि गन्ने को कुचलने में आपकी मदद करने के लिए इसके रूलर भी स्टेनलेस स्टील के हैं.
  • एक बेहतर गुणवत्ता वाली मशीन जिस पर इसकी विश्वसनीयता और स्वच्छता पर भरोसा किया जाता है. 
  • अन्य गन्ना मशीनों की तुलना में, यह बहुत किफायती है. यह कम से कम 350 वाट की खपत करती है जिसके परिणामस्वरूप महीने के अंत में बिजली का बिल कम आता है.

गन्ने जूस के फायदे

तपती गर्मी में ठंडक पाने के लिए ज्यादातर लोग कोल्ड ड्रिंक या अन्य मीठे पेय पदार्थों का सेवन अधिक करते हैं. इन चीजों का सेवन करने से आपकी सेहत पर गंभीर असर पड़ता है. अगर आप गर्मियों में अपने शरीर को ठंडा रखने के साथ-साथ कई स्वास्थ्य समस्याओं से बचना और उनका इलाज करना चाहते हैं, तो आपको गन्ने का रस पीना चाहिए. यह सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है. गन्ने का रस एक प्राकृतिक पेय है जिसमें कोई कोलेस्ट्रॉल नहीं होता है. हालाँकि, इसमें कुछ मात्रा में वसा, फाइबर और प्रोटीन होता है. गन्ने के रस में सोडियम, पोटेशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम और आयरन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं.

MORE NEWS

Read more!