
खेती में बिजली की बढ़ती जरूरत और महंगे डीजल से राहत पाने के लिए आज बड़ी संख्या में किसान खेतों में सोलर पैनल लगवा रहे हैं. सिंचाई से लेकर पंप और बाकी कृषि उपकरणों तक, सोलर एनर्जी किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है. लेकिन सोलर पैनल से पूरी क्षमता के साथ बिजली मिले, इसके लिए उसकी नियमित सफाई बेहद जरूरी होती है. धूल, मिट्टी, पक्षियों की बीट और परागकण पैनल की सतह पर जम जाते हैं. इससे बिजली उत्पादन 20 से 30 प्रतिशत तक कम हो सकता है. हालांकि सफाई के दौरान की गई कुछ आम गलतियां सोलर पैनल को नुकसान पहुंचा सकती हैं और किसानों को भारी आर्थिक चपत लग सकती है. ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी है कि किन गलतियों से बचना है.
सोलर पैनल किसानों के लिए लंबे समय का निवेश है. सफाई में की गई छोटी-सी लापरवाही बड़ा नुकसान करा सकती है. अगर सही तरीके और सावधानी से सफाई की जाए तो सोलर पैनल सालों तक बेहतर प्रदर्शन देते हैं और किसानों को मुफ्त बिजली का पूरा लाभ मिलता है.
सोलर पैनल की ऊपरी सतह कांच की होती है जिस पर एक खास कोटिंग लगी होती है. कई किसान सफाई के लिए झाड़ू, सख्त ब्रश या बोरे के कपड़े का इस्तेमाल कर लेते हैं. यह सबसे बड़ी गलती है. इससे पैनल पर खरोंच आ सकती है और उसकी दक्षता स्थायीतौर पर घट सकती है. हमेशा मुलायम कपड़े, स्पंज या माइक्रोफाइबर कपड़े का ही इस्तेमाल करें.
कुछ लोग पैनल को चमकाने के लिए डिटर्जेंट, फिनाइल, एसिड या बाकी केमिकल डाल देते हैं. ऐसा करना सोलर पैनल के लिए बेहद खतरनाक है. केमिकल्स पैनल की कोटिंग को खराब कर देते हैं जिससे धूप को सोखने की क्षमता कम हो जाती है. साफ पानी या हल्के साबुन का घोल ही पर्याप्त होता है.
दोपहर के समय सोलर पैनल बेहद गर्म होते हैं. इस दौरान पानी डालने से थर्मल शॉक लग सकता है जिससे कांच चटकने का खतरा रहता है.साथ ही गर्म पैनल पर पानी डालने से दाग भी पड़ जाते हैं. सफाई के लिए सुबह जल्दी या शाम का समय सबसे सुरक्षित माना जाता है.
कई किसान सफाई के दौरान सोलर सिस्टम को बंद नहीं करते. यह आदत जानलेवा भी हो सकती है. गीले हाथों या पानी के संपर्क में बिजली चालू रहने से करंट लगने का खतरा रहता है. सफाई से पहले सोलर सिस्टम को पूरी तरह बंद करना और इन्वर्टर स्विच ऑफ करना जरूरी है.
खेतों में लगे सोलर पैनल अकसर ऊंचाई पर या ढांचे पर फिट होते हैं. कुछ लोग पैनल पर ही चढ़कर सफाई करने लगते हैं जिससे पैनल टूटने या ढांचे के कमजोर होने का खतरा रहता है. हमेशा नीचे से सुरक्षित तरीके से या सीढ़ी की मदद से सफाई करें.
तेज प्रेशर से पानी मारने वाली मोटर या पाइप का उपयोग भी नुकसानदायक हो सकता है. इससे पैनल की सीलिंग खराब हो सकती है और पानी अंदर घुस सकता है. हल्के प्रेशर से पानी डालना ही सही तरीका है.
यह भी पढ़ें-