इन कृषि यंत्रों से करें खेत की तैयारी, खर्च बचेगा और पैदावार बढ़ेगी

इन कृषि यंत्रों से करें खेत की तैयारी, खर्च बचेगा और पैदावार बढ़ेगी

बी फसलों की कटाई और खरीफ फसलों की बुवाई के बीच जो कुछ समय किसानों को मिलता है वो उसमें खेतों को तैयार करने में लग जाते हैं. ऐसे में खेतों का काम समय पर पूरा हो सके इस वजह से किसान कृषि यंत्रों का सहारा लेते हैं. इन कृषि यंत्रों की मदद से किसानों का समय और पैसा दोनों बचता है.

खेतों में इस्तेमाल होने वाले कृषि यंत्रखेतों में इस्तेमाल होने वाले कृषि यंत्र
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Feb 13, 2023,
  • Updated Feb 13, 2023, 11:42 AM IST

देश में अधिकतर किसान रबी फसलों की कटाई के बाद खरीफ फसल की बुवाई में लग जाते हैं. रबी फसलों की कटाई और खरीफ फसलों की बुवाई के बीच जो कुछ समय किसानों को मिलता है वो उसमें खेतों को तैयार करने में लग जाते हैं. ऐसे में खेतों का काम समय पर पूरा हो सके इस वजह से किसान कृषि यंत्रों का सहारा लेते हैं. कृषि यंत्र की मदद से किसानों का समय भी बचता है और लागत भी कम लगती है. तो आइए जानते हैं खरीफ के मौसम में इस्तेमाल किए जाने वाले कृषि यंत्रों के बारे में विस्तार से:

मिट्टी पलटने में इस्तेमाल होने वाला एमबी प्लाऊ

खेत की तैयारी में लगने वाली यह मशीन लोहे की बनी होती है. इसमें नीचे का फाल मिट्टी को काटता है और हल के फाल में लगी लोहे की प्लेट से मिट्टी को पलट दिया जाता है. यह जुताई के दौरान एल के आकार का खांचा बनाता है, जिससे दो खांचों के बीच कोई जगह नहीं बचती है. यह भूमि के प्रकार, पशु शक्ति के अनुसार विभिन्न आकार और आकार में उपलब्ध है. गहरी जुताई के लिए यह मशीन बहुत उपयोगी है.

ये भी पढ़ें: वैज्ञानिकों ने विकसित की ज्वार की दो नई किस्में, 25 प्रतिशत तक बढ़ जाएगा उत्पादन

डिस्क प्लाऊ

यह एक तरह का हल है. इस हल की मदद से खेतों में घास और जड़ों को जोतना आसान होता है. इसमें लगा ब्लेड खरपतवारों को काट देता है. यह चिकनी नम मिट्टी में भी आसानी से प्रयोग किया जाता है. इसके पंखों पर स्क्रेपर्स लगे होते हैं, जिससे गीली मिट्टी इन पर चिपकती नहीं है. इसकी कीमत तेवेदर हल में ब्लेड की संख्या के आधार पर तय होती है. किसान अपनी आवश्यकता के अनुसार डिस्क हल का चयन कर सकते हैं.

कल्टीवेटर

कृषि कार्यों में इस मशीन का उपयोग सबसे अधिक किया जाता है. इस मशीन का उपयोग खेत में जुताई के बाद ढेलों को तोड़ने, मिट्टी को भुरभुरा करने और खेत में सूखी घास और जड़ों को हटाने के लिए किया जाता है. इस मशीन के इस्तेमाल से पंक्ति में बोई गई फसलों की निराई भी की जा सकती है. कल्टीवेटर दो तरह के आते हैं. पहला स्प्रिंग टाइन कल्टीवेटर है और दूसरा कठोर टाइन कल्टीवेटर है.

रोटावेटर

रोटावेटर को ट्रैक्टर द्वारा चलाया जाता है. यह ट्रैक्टर द्वारा संचालित एक विशेष प्रकार का बड़ा और भारी उपकरण है. इस मशीन में फसल और खेतों के हिसाब से कई ब्लेड लगे होते हैं, जो मिट्टी को काटते हैं.  उसे ऊपर उठाते हैं और उसे पलटते हुए आगे बढ़ जाते हैं. इस कृषि यंत्र की मदद से मिट्टी को जोतने और मिट्टी को भुरभुरी बनाने का काम एक साथ और आसान होता है. इस मशीन की खास बात यह है कि इसे जोतने के बाद खेत को समतल करने की जरूरत नहीं पड़ती है. इस मशीन के प्रयोग के बाद खेत बिजाई के लिए तैयार हो जाता है.

MORE NEWS

Read more!