सोयाबीन की गिर सकती हैं कीमतें, ब्राजील और चीन ने वैश्विक बाजार पर बढ़ाया दबाव

सोयाबीन की गिर सकती हैं कीमतें, ब्राजील और चीन ने वैश्विक बाजार पर बढ़ाया दबाव

अमेरिका और चीन के बीच व्यापार तनाव बढ़ने की आशंका के चलते 2025 में सोयाबीन की कीमतें भी नीचे आने की बात कही जा रही है. यह स्थिति भारतीय सोयाबीन किसानों के लिए अच्छी नहीं है, जिन्हें वर्तमान में 4,892 रुपये प्रति क्विंटल के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से भी कम कीमत मिल रही है.

सोयाबीन की गिर सकती हैं कीमतेंसोयाबीन की गिर सकती हैं कीमतें
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Dec 21, 2024,
  • Updated Dec 21, 2024, 12:13 PM IST

भारत के सोयाबीन किसानों के लिए ये अच्छी खबर नहीं है. विश्लेषकों का कहना है कि ब्राजील में सोयाबीन की रिकॉर्ड पैदावार और चीन में कम मांग होने का असर भारतीय सोयाबीन कीमतों में गिरावट के रूप में देखने को मिल सकता है. सोयाबीन का भाव घरेलू बाजार में एमएसपी से भी काफी नीचे चले जाने की आशंका जताई जा रही है.

इसके अलावा अमेरिका और चीन के बीच व्यापार तनाव बढ़ने की आशंका के चलते 2025 में सोयाबीन की कीमतें भी नीचे आने की बात कही जा रही है. यह स्थिति भारतीय सोयाबीन किसानों के लिए अच्छी नहीं है, जिन्हें वर्तमान में 4,892 रुपये प्रति क्विंटल के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से भी कम कीमत मिल रही है. जबकि, संभावित परिस्थितियां कीमतों को और नीचे ले जाने वाली हैं.

अन्य फसलों की खेती कर सकते हैं किसान

व्यापार सूत्रों का कहना है कि मंदी के दौर में वैश्विक बाजार में किसान अन्य फसलों जैसे दालों या मक्का की ओर रुख कर सकते हैं, ठीक उसी तरह जैसे सरसों के किसान इस रबी सीजन में स्थिर कीमतों की उम्मीद में गेहूं की ओर रुख कर रहे हैं.

राबोबैंक ने अपने एग्री कमोडिटी मार्केट्स रिसर्च आउटलुक 2025 में कहा कि सबसे अधिक संभावना है कि अमेरिका टैरिफ के लिए चीन को प्राथमिक लक्ष्य बनाएगा, जिसमें इस्तेमाल किए गए खाना पकाने के तेल के आयात को सबसे पहले प्रभावित होने की संभावना है. जब चीन जवाबी कार्रवाई करेगा, तो सोयाबीन, जो अमेरिका से चीन द्वारा की जाने वाली सबसे बड़ी कृषि खरीद है, एक बार फिर खुद को निशाने पर पा सकती है.

ये भी पढ़ें:- Copra MSP: केंद्र सरकार ने नारियल की MSP बढ़ाई, एकमुश्त 420 रुपये की हुई बढ़ोतरी

सोयाबीन की कीमतों में आ सकती है गिरावट

फिच सॉल्यूशंस की इकाई, शोध एजेंसी बीएमआई ने कहा कि चीन से मांग में गिरावट से सोयाबीन की कीमतों में गिरावट आ सकती है.
भारत में, सोयाबीन का औसत मूल्य वर्तमान में 4,050 रुपये प्रति क्विंटल है. रिफाइंड सोयाबीन तेल की कीमतें वर्तमान में थोक बाजार में 1,23,000 रुपये प्रति टन हैं, जो आरबीडी पामोलिन के 1,30,500 रुपये से कम है. डिगम्ड सोयाबीन तेल की कीमत वर्तमान में 1,090 डॉलर प्रति टन है.

राबोबैंक ने कहा, "सोयाबीन की कीमतों में 25 प्रतिशत की गिरावट के साथ, अमेरिकी किसान अपनी (बुरी) किस्मत पर यकीन नहीं कर रहे हैं. अमेरिकी सरकार अपने किसानों को कुछ प्रतिपूरक उपाय प्रदान कर सकती है, लेकिन जब तक ऐसे उपायों की घोषणा नहीं की जाती, तब तक चिंता करने के लिए बहुत कुछ है.

सोयाबीन की कीमतों में गिरावट की आशंका

शोध एजेंसी ने कहा कि उसे उम्मीद है कि इंडोनेशिया 1 जनवरी से 40 प्रतिशत बायोडीजल मिश्रण अनिवार्यता को अपनाएगा, जो पाम ऑयल को समर्थन प्रदान करेगा. B35 से B40 तक की वृद्धि के लिए 1.5-1.7 मीट्रिक टन अतिरिक्त पाम ऑयल की आवश्यकता हो सकती है, जो 2023 में इंडोनेशिया के कुल पाम ऑयल निर्यात के 5.7-6.5 प्रतिशत के बराबर है. आईएनजी थिंक ने कहा कि सोयाबीन बाजार के लिए संभावनाएं कुछ हद तक मंदा हैं, जो 2025 तक अनिश्चितता बनी रहेगी. 

MORE NEWS

Read more!