Rabi Crops: रबी फसल की बुवाई 614 लाख हेक्टेयर से अधिक, गेहूं की खेती में भी मामूली इजाफा

Rabi Crops: रबी फसल की बुवाई 614 लाख हेक्टेयर से अधिक, गेहूं की खेती में भी मामूली इजाफा

कृषि मंत्रालय ने बताया है कि श्री अन्न और मोटे अनाज के अंतर्गत 48.55 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में खेती की गई है. तिलहन का रकबा 96.15 लाख हेक्टेयर से ज़्यादा है. कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने 30 दिसंबर 2024 तक रबी फसलों के अंतर्गत बुवाई क्षेत्र कवरेज की प्रगति जारी की है.

किस फसल की वैरायटी है गिरिराजकिस फसल की वैरायटी है गिरिराज
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Dec 30, 2024,
  • Updated Dec 30, 2024, 7:27 PM IST

देश में रबी फसल की बुवाई 614 लाख हेक्टेयर से अधिक पहुंच गई है. इसकी जानकारी कृषि मंत्रालय ने दी है. ताजा जानकारी के मुताबिक, पिछले साल की इसी अवधि के दौरान 313.00 लाख हेक्टेयर की तुलना में इस साल लगभग 319.74 लाख हेक्टेयर में गेहूं की खेती की गई है. साथ ही 136.13 लाख हेक्टेयर में दलहन की खेती की गई है. कृषि मंत्रालय ने बताया है कि श्री अन्न और मोटे अनाज के अंतर्गत 48.55 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में खेती की गई है. तिलहन का रकबा 96.15 लाख हेक्टेयर से ज़्यादा है. 

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने 30 दिसंबर 2024 तक रबी फसलों के अंतर्गत बुवाई क्षेत्र कवरेज की प्रगति जारी की है. इसका टेबल हम नीचे दे रहे हैं जहां आप फसलों के सामान्य रबी क्षेत्र और बोए गए क्षेत्र की पूरी जानकारी पा सकते हैं.

 

MORE NEWS

Read more!