महाराष्ट्र में बीमा कंपनियों की मनमानी रुकने का नाम नहीं ले रही है. सूखे और ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को सरकार ने 25 फीसदी अग्रिम रकम का भुगतान करने को कहा है. लेकिन इसके लिए कंपनियां सहज नहीं हैं. उधर, इस मामले में राज्य सरकार काफी सख्त है और उसने कहा है कि अग्रिम बीमा भुगतान करना ही होगा. राज्य में अब तक 2206 करोड़ रुपये का अग्रिम फसल बीमा स्वीकृत किया जा चुका है. लेकिन, कई जिलों में बीमा कंपनियों की मनमानी की खबरें आ रही हैं. रायगढ़ इनमें से एक है. कृषि मंत्री धनंजय मुंडे ने अधिकारियों को रायगढ़ जिले के वंचित किसानों को फसल बीमा राशि का भुगतान 3 जनवरी से पहले सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.
मुंडे ने निर्देश दिया है कि संशोधित मौसम आधारित फल फसल बीमा योजना में भाग लेने वाले रायगढ़ जिले के किसानों को 3 जनवरी से पहले ब्याज सहित मुआवजा राशि का भुगतान किया जाना चाहिए. रायगढ़ जिले के ताला राजस्व मंडल के 7500 हजार किसानों ने इसमें भाग लिया था. जिसमें से 3500 किसानों को मुआवजा दिया जा चुका है. लेकिन, राजस्व मंडल के बंटवारे की तकनीकी दिक्कत के कारण भारतीय कृषि बीमा कंपनी ने 2940 किसानों को 9 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि का भुगतान नहीं किया है. इसके विरोध में प्रभावित किसानों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है.
इस मामले को लेकर कृषि मंत्री धनंजय मुंडे के यहां एक बैठक हुई. जिसमें महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे, विधायक अनिकेत तटकरे, कृषि आयुक्त प्रवीण गेडाम ने ऑनलाइन शिरकत की. साथ ही भारतीय कृषि फसल बीमा कंपनी के मंडल प्रबंधक एमएस सावंत, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष कैलास पैगुडे, पंचायत समिति के पूर्व अध्यक्ष चंद्रकांत राऊत और नामदेव साल्वी सहित कृषि विभाग के कई अधिकारी उपस्थित थे. जिसमें मंत्री ने यह निर्देश दिए.
इस अवसर पर सांसद सुनील तटकरे और महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने बताया कि रायगढ़ जिले में फल फसल बीमा की प्रीमियम राशि कोंकण के अन्य जिलों की तुलना में अधिक है. इस पर कृषि मंत्री धनंजय मुंडे ने कृषि आयुक्त को अगले सीजन में सभी जगहों पर प्रीमियम की राशि एक समान करने के निर्देश दिए. राज्य में इस बार किसानों से फसल बीमा के लिए सिर्फ एक रुपये का प्रीमियम लिया जा रहा है. इसलिए राज्य के इतिहास में खरीफ सीजन के दौरान 2023 में पहली बार एक करोड़ 71 लाख किसानों ने फसल बीमा के लिए रजिट्रेशन करवाया है.
ये भी पढ़ें: सूखे के बाद अब अतिवृष्टि ने बरपाया महाराष्ट्र के किसानों पर कहर, फसलों का काफी नुकसान