धान किसानों के लिए बड़ी घोषणा, 800 रुपये प्रति क्विंटल दाम बढ़ा, अब 3100 रुपये मिलेगा MSP  

धान किसानों के लिए बड़ी घोषणा, 800 रुपये प्रति क्विंटल दाम बढ़ा, अब 3100 रुपये मिलेगा MSP  

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने आज गुरुवार को राज्य के किसानों के हित में बड़ा फैसला लेते हुए धान के लिए प्रति क्विटंल 800 रुपये अतिरिक्त देने की घोषणा की है. भुवनेश्वर में मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों की दुखद स्थिति के लिए पिछली बीजद सरकार जिम्मेदार है.

धान किसानों को 800 रुपये प्रति क्विंटल अतिरिक्त देने की घोषणा. धान किसानों को 800 रुपये प्रति क्विंटल अतिरिक्त देने की घोषणा.
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Nov 14, 2024,
  • Updated Nov 14, 2024, 4:30 PM IST

ओडिशा सरकार ने राज्य के धान किसानों को 800 रुपये प्रति क्विंटल अतिरिक्त देने की घोषणा की है. जबकि, केंद्र की ओर से पहले ही धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रुपये तय है. अब ओडिशा के किसानों को इस रकम बढ़ोत्तरी के बाद 3,100 रुपये प्रति क्विंटल का दाम मिलेगा. मुख्यमंत्री माझी 8 दिसंबर को बरगढ़ जिले के सोहेला में राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन में इस राशि को जारी करेंगे. बता दें कि राज्य सरकार ने विधानसभा चुनावी में यह राशि देने का वादा किया था, जिसे सरकार बनते ही पहली कैबिनेट बैठक में मंजूरी दी गई थी.

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने आज गुरुवार को राज्य के किसानों के हित में बड़ा फैसला लेते हुए धान के लिए प्रति क्विंटल 800 रुपये अतिरिक्त देने की घोषणा की है. एजेंसी के अनुसार भुवनेश्वर में अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह 2024 के अवसर कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों की दुखद स्थिति के लिए पिछली बीजद सरकार जिम्मेदार है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजद सरकार के दौरान राज्य के कुछ किसान कर्ज के बोझ तले दबकर आत्महत्या करने को मजबूर हुए थे. उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार में ओडिशा में ऐसी स्थिति नहीं आएगी. 

इनपुट राशि के रूप में मिलेंगे 800 रुपये 

मुख्यमंत्री माझी ने कहा कि किसानों को इनपुट सहायता के रूप में प्रति क्विंटल धान पर 800 रुपये अतिरिक्त दिए जाएंगे. क्योंकि ओडिशा के किसान अक्सर बाढ़, चक्रवात, सूखा, सूखे और कीटों के हमलों जैसी विभिन्न आपदाओं से प्रभावित होते हैं. उन्होंने कहा कि अब ओडिशा के किसानों को धान पर 3100 रुपये प्रति क्विंटल मिलेंगे. माझी ने कहा कि धान के लिए 3100 रुपये प्रति क्विंटल की इस राशि में न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के रूप में 2300 रुपये और इनपुट सहायता के रूप में 800 रुपये शामिल हैं. 

8 दिसंबर से मिलेगी बढ़ी राशि 

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली बीजद सरकार ने ओडिशा के किसानों के साथ विश्वासघात किया है. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 9 साल पहले बरगढ़ जिले के सोहेला में एक किसान रैली में धान पर 100 रुपये प्रति क्विंटल बोनस देने की घोषणा की थी. यह गरीबी से जूझ रहे किसानों के लिए बहुत मददगार हो सकता था. लेकिन, किसानों को सरकार से बोनस के तौर पर 1 रुपये भी नहीं मिला. सीएम माझी ने कहा कि हम 8 दिसंबर को उसी स्थान सोहेला पर किसानों को 800 रुपये प्रति क्विंटल देंगे, जहां पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने धान पर 100 रुपये प्रति क्विंटल बोनस देने की असफल घोषणा की थी. 

पहली कैबिनेट बैठक में मिली थी मंजूरी 

भाजपा ने अपने चुनावी घोषणापत्र में ओडिशा के धान किसानों को 3100 रुपये प्रति क्विंटल देने का वादा किया था. मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. मुख्यमंत्री ने यह कहा कि सरकार 8 दिसंबर को बरगढ़ जिले के सोहेला में राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन आयोजित करेगी, जहां किसानों को प्रति क्विंटल 800 रुपये अतिरिक्त दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि एमएसपी के साथ यह अतिरिक्त भुगतान डीबीटी के जरिए 48 घंटे के भीतर सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजा जाएगा. 

ये भी पढ़ें - 

MORE NEWS

Read more!