MP के किसानों को मिली बड़ी खुशखबरी, CM Mohan Yadav ने इन किसानों के खाते में भेजे पैसे

MP के किसानों को मिली बड़ी खुशखबरी, CM Mohan Yadav ने इन किसानों के खाते में भेजे पैसे

मध्य प्रदेश के सोयाबीन उगाने वाले किसानों को मुख्यमंत्री मोहन यादव की ओर से बड़ी खुशखबरी मिली है. CM ने सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश के किसानों के लिए 810 करोड़ रुपये की राशि जारी की है.

मध्य प्रदेश के किसानों को सरकार का तोहफामध्य प्रदेश के किसानों को सरकार का तोहफा
नयन त‍िवारी
  • Noida,
  • Dec 28, 2025,
  • Updated Dec 28, 2025, 7:26 PM IST

मध्य प्रदेश के किसानों को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बड़ी खुशखबरी दी है. खेती-किसानी में अग्रणी राज्यों में गिने जाने वाले मध्य प्रदेश में बड़े पैमाने पर किसान खेती पर ही निर्भर हैं, ऐसे किसानों के लिए सरकार और सरकारी योजनाएं किसी संजीवनी की तरह लगती हैं. अब प्रदेश सरकार ने सोयाबीन उगाने वाले किसानों के खाते में पैसे भेजकर उन्हें बड़ी राहत दी है. आज रतलाम से सीएम डॉ मोहन यादव ने सिंगल क्लिक के माध्यम से किसानों को पैसे भेजे हैं. 

किसानों को भेजे गए 810 करोड़ रुपये

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज रविवार को रतलाम जिले के जावरा में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में पहुंचे वहां से उन्होंने प्रदेश के 3 लाख 77 हजार सोयाबीन उत्पादक किसानों को बड़ी खुशखबरी दी है. दरअसल सीएम ने किसानों के खातों में भावान्तर योजना के अंतर्गत ₹810 करोड़ की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से किसानों के खाते में पैसे भेजे. 

ये है सोयाबीन का भावान्तर मॉडल रेट

रतलाम के एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम से भावान्तर योजना के मॉडल रेट के अनुसार पैसे भेजे गए. 28 दिसंबर का सोयाबीन भावान्तर मॉडल रेट ₹4271 प्रति क्विंटल था जिसके तहत राज्य के करीब 3 लाख 77 हजार किसानों को लाभ पहुंचा. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश सोयाबीन उगाने के मामले में टॉप राज्यों में गिना जाता है जहां बड़े पैमाने पर सोयाबीन उगाने वाले किसान हैं. प्रदेश में लंबे समय से सोयाबीन किसानों को ऐसे किसी फैसले का इंतजार था.

ये भी पढ़ें: अन्नदाता हुंकार रैली में जुटेंगे हजारों किसान, इन मुद्दों पर करेंगे महापंचायत

पिछले महीने भी जारी की थी राशि

आपको बता दें कि पिछले महीने (नवंबर में) भी सीएम यादव ने प्रदेश के सोयाबीन किसानों के खाते में पैसे भेजे थे. इंदौर जिले के गौतमपुरा में आयोजित कार्यक्रम से भावांतर भुगतान योजना के तहत प्रदेश के 1.34 लाख किसानों को 249 करोड़ रुपये सिंगल क्लिक से ट्रांसफर किए गए थे. उन्होंने ये भी बताया था कि तब तक 4.39 लाख से अधिक किसान 7.85 लाख मीट्रिक टन सोयाबीन बेच चुके हैं.

लंबे समय से थी मांग 

मध्य प्रदेश में किसान सोयाबीन के उचित दाम को लेकर सरकार से लगातार मांग भी कर रहे थे. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भावान्तर योजना को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी मुलाकात की थी. इसके अलावा कई जिलों में किसानों के प्रदर्शन भी देखने को मिले थे. लेकिन अब सीएम डॉ मोहन यादव ने किसानों को भावान्तर के मॉडल रेट ₹4271 प्रति क्विंटल के हिसाब से किसानों को पैसे भेजे हैं. 

MORE NEWS

Read more!