Monsoon Crop: मॉनसून में धान के अलावा इन फसलों की करें खेती, मिलेगा बंपर लाभ

Monsoon Crop: मॉनसून में धान के अलावा इन फसलों की करें खेती, मिलेगा बंपर लाभ

मॉनसून में सिर्फ धान ही नहीं, कई और फसलें भी होती हैं बेहद लाभदायक. जानिए इस लेख में मक्का, बाजरा, अरहर, मूंगफली और सोयाबीन जैसी फसलों की खेती से कैसे पा सकते हैं बंपर मुनाफा.

Cultivate these crops in monsoonCultivate these crops in monsoon
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jul 28, 2025,
  • Updated Jul 28, 2025, 10:54 AM IST

भारत में मॉनसून का मौसम खेती के लिए सबसे अहम समय होता है. इस समय अधिकतर किसान धान की खेती करते हैं, लेकिन धान के अलावा भी कई ऐसी फसलें हैं जिन्हें इस मौसम में उगाकर अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है. बदलते मौसम और बाज़ार की मांग को ध्यान में रखते हुए किसानों को वैकल्पिक फसलों की ओर भी ध्यान देना चाहिए. इतना ही नहीं अगर कोई किसान धान की खेती से हटकर अन्य फसलों की खेती करते हैं तो मुनाफा भी बढ़ जाता है. ऐसे में आइए जानते हैं किसान धान के अलावा किन फसलों की खेती कर सकते हैं.

सब्जी की खेती

बरसात के मौसम में सब्जियों की खेती आसानी से की जा सकती है. इतना ही नहीं, इस मौसम में सब्जियों की मांग भी काफी होती है. मौसमी सब्जियों की बात करें तो इस मौसम में किसानों के पास उगाने के लिए कई तरह की सब्जियां होती हैं. ऐसे में किसान सब्जियों की खेती करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

मक्का की खेती

मक्का एक प्रमुख खरीफ फसल है जो मॉनसून में बहुत अच्छी होती है. इसकी खेती के लिए ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती और यह कम लागत में तैयार हो जाती है. मक्का का उपयोग पशु चारा, तेल और खाद्य पदार्थों के रूप में होता है, जिससे इसका बाज़ार भाव भी अच्छा रहता है.

बाजरा की खेती

बाजरा एक पोषक तत्वों से भरपूर अनाज है जिसे आजकल सेहत के प्रति जागरूक लोग ज़्यादा पसंद कर रहे हैं. यह कम पानी में भी उग सकता है और सूखा सहने में सक्षम है. इसकी मांग शहरी क्षेत्रों में बढ़ रही है, जिससे किसानों को अच्छी कीमत मिल सकती है.

अरहर की खेती

अरहर एक दाल वाली फसल है जिसे मॉनसून में बोया जाता है और यह लगभग 4-5 महीनों में तैयार हो जाती है. इसकी खेती से मिट्टी की उर्वरता भी बनी रहती है और बाजार में इसकी मांग साल भर बनी रहती है.

मूंगफली की खेती

मूंगफली की खेती मॉनसून में बहुत फायदेमंद होती है. यह तेल निकालने के लिए प्रमुख फसल है. यदि किसान सही तरीके से सिंचाई और देखभाल करें, तो मूंगफली से अच्छी कमाई हो सकती है.

सोयाबीन की खेती

सोयाबीन एक प्रमुख तिलहन फसल है जो प्रोटीन और तेल के लिए जानी जाती है. मॉनसून के मौसम में इसकी खेती करने पर किसान को अच्छा उत्पादन मिल सकता है. पशु चारे और खाद्य उद्योग में इसकी भारी मांग है.

किसानों को चाहिए कि वे केवल धान पर निर्भर न रहकर दूसरी लाभकारी फसलों की ओर भी ध्यान दें. इससे न सिर्फ उन्हें ज्यादा आमदनी मिलेगी, बल्कि मिट्टी की सेहत और जल संरक्षण में भी मदद मिलेगी. इस मॉनसून, फसलों में बदलाव लाकर बेहतर भविष्य की ओर कदम बढ़ाएं.

MORE NEWS

Read more!