Millet: बॉडी टिश्यू को हेल्दी रखता है फॉक्सटेल मिलेट, जानें और क्या है इसकी खासियत

Millet: बॉडी टिश्यू को हेल्दी रखता है फॉक्सटेल मिलेट, जानें और क्या है इसकी खासियत

फॉक्सटेल बाजरा आकार में छोटा और पीले रंग का होता है. इसका स्वाद मीठा और कड़वा होता है. फॉक्सटेल कार्बोहाइड्रेट, मैग्नीशियम, प्रोटीन, मैंगनीज, कैल्शियम, थायमिन, विटामिन, कैरोटीन, आयरन, फास्फोरस, फाइबर और राइबोफ्लेविन से भरपूर होता है. 

Foxtail Millet benefitsFoxtail Millet benefits
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jan 16, 2023,
  • Updated Jan 16, 2023, 4:44 PM IST

फॉक्सटेल मिलेट को हिंदी में कंगनी या टांगुन कहते है. यह फाइव पॉजिटिव मिलेट की सूची में भी शामिल है. पॉजिटिव मिलेट आपके शरीर की कोशिकाओं को ठीक करने में आपकी मदद करता है. इसे लगातार सेवन से इंसान कई बीमारियों को जड़ से खत्म कर सकता है. ऐसे में आज हम बात करेंगे फॉक्सिटेल मिलेट के बारे में और कैसे इसके सेवन से हम ऊतक यानी टिश्यू को स्वस्थ रख सकते हैं यह भी जानेंगे.

क्या होते हैं बॉडी टिश्यू

किसी जीव के शरीर में कोशिकाओं के समूह को ऊतक यानि टिश्यू कहा जाता है. जिसका काम जीव के शरीर का संचालन करना होता है. अधिकतर ऊतकों का आकार और आकृति समान होती है. लेकिन कभी-कभी कुछ ऊतकों के आकार और आकृति में असमानता होती है. हालांकि सभी का काम एक जैसा ही होता है. यह सभी आपस में जुड़े होते हैं. ऐसे में ऊतकों का स्वस्थ्य होना बहुत जरूरी होता है और ऊतकों को स्वस्थ्य बनाने में फॉक्सटेल बाजरा आपकी मदद कर सकता है.

फॉक्सटेल बाजरा की विशेषता

फॉक्सटेल बाजरा आकार में छोटा और पीले रंग का होता है. इसका स्वाद मीठा और कड़वा होता है. फॉक्सटेल बाजरा पूर्वी एशिया में दूसरी सबसे अधिक उगाई जाने वाली फसल है. चीनी की बात करें तो यह लगभग 6000 ईसा पूर्व से भी पहले से फॉक्सटेल बाजरा उगा रहे हैं.

फॉक्सटेल बाजरा की फसल को तैयार होने में लगभग 90 दिन लगते हैं. इसके पौधे की ऊंचाई 4 -7 फीट तक होती है, फॉक्सटेल बाजरे के बीज लगभग 2 मिलीमीटर के होते हैं. इसके बीज का रंग एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में भिन्न होता है. 

ये भी पढ़ें: बड़े काम की सरसों की ये नई वेरायटी, एक एकड़ में 62000 रुपये कमा सकते हैं किसान

पाए जाने वाले जरूरी पोषक तत्वी

फॉक्सटेल कार्बोहाइड्रेट, मैग्नीशियम, प्रोटीन, मैंगनीज, कैल्शियम, थायमिन, विटामिन, कैरोटीन, आयरन, फास्फोरस, फाइबर और राइबोफ्लेविन से भरपूर होता है. 

  • नियासिन Niacin (B3) = 0.7mg
  • रिबोफ्लेविन Riboflavin (B2) = 0.11mg
  • थयामिन Thiamine (B1) = 0.59mg
  • केरोटिन Carotene = 32ug
  • आयरन / इस्पा=त Iron = 6.3mg
  • कैल्शियम Calcium = 0.03g
  • फास्फोयरस Phosphorous = 0.29g
  • प्रोटीन Protein = 12.3g
  • मिनरल / खनिज धातु Mineral = 3.3g
  • कार्बोहाइड्रेट Carbohydrates = 60.6g
  • फाइबर Fibers = 8g
  • कार्बोहाइड्रेट फाइबर अनुपात Carbohydrate Fibers Ratio = 7.57

फॉक्सटेल मिलेट खाने के फायदे

फॉक्सटेल मिलेट के कई फायदे हैं. इसमें मौजूद कई तरह के पोषक तत्व हमारे शरीर को कई तरह की बीमारियों से लड़ने में मदद करते हैं. फॉक्सटेल बाजरा आयरन, कैल्शियम, फास्फोरस, मैग्नीशियम, प्रोटीन, फाइबर, फोलिक एसिड, कार्बोहाइड्रेट, विटामिन बी1, बी2, बी3 से भरपूर होता है. जिससे कंगना का सेवन एक अच्छा आहार बन जाता है.

ये भी पढ़ें: कुपोषण को दूर भगाएंगी अनाजों की ये बायो-फोर्टिफाइड किस्में, यहां देखें ल‍िस्ट

MORE NEWS

Read more!