सर्दियों में हरी पत्तेदार सब्जियां लगभग हर घर में खाई जाती हैं. इनमें से मेथी ऐसी पत्तेदार सब्जी है जो औषधि का काम करती है. जी हां, मेथीदाना तो सालभर घर में इस्तेमाल होता है, वहीं मेथी की पत्तियां सर्दी के मौसम में अलग-अलग तरह की डिशेज में इस्तेमाल की जाती हैं. मेथी सिर्फ स्वाद नहीं बल्कि सेहत का खजाना है.
मेथी खाने के बहुत से फायदे हैं. मेथी का इस्तेमाल न सिर्फ औषधि बल्कि कॉस्मैटिक्स में भी किया जाता है. मेथी सेहत के लिए अच्छी होती है और खासतौर पर बालों के लिए बहुत फायदेमंद होती है.
1. पाचन के लिए फायदेमंद- मेथी में हाई फाइबर कंटेंट होता है जो डाइजेशन में मदद करता है. यह कब्ज को कम करती है और इससे पाचन अच्छा होता है. फाइबर हाई होने से मेथी खाने के बाद जल्दी भूख नहीं लगती.
2. बालों के लिए फायदेमंद- मेथी के फायदे बालों तक भी पहुंचते हैं क्योंकि मेथी प्रोटीन और आयरन और बायोटिन जैसे जरूरी पोषक तत्वों का एक समृद्ध स्रोत है जो बालों के विकास को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण हैं.
3. ब्लड शुगर लेवल को कम करना- मेथी ब्लड शुगर को रेगुलेट करती है. यह टाइप 2 डायबिटीज वाले लोगों के लिए फायदेमंद है.
4. स्किन के लिए फायदेमंद- मेथी के कई फायदों में इसके सूजनरोधी और एंटीऑक्सीडेंट गुण भी शामिल हैं जो स्किन के लिए अच्छा है. ये गुण मुंहासों से निपटने में मदद करते हैं और एक्जिमा जैसी परेशानियों के कारण होने वाली जलन को शांत करते हैं.
5.कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने में मददगार- स्टडीज से पता चलता है कि मेथी के घुलनशील फाइबर कोलेस्ट्रॉल मैनेजमेंट में मदद कर सकते हैं. यह एलडीएल (खराब) कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम कर सकता है.
1. मेथी की पत्तियां: मेथी के पत्तों को साफ करके और काटकर आप सब्जी जैसे साग, मेथी मलाई मटर या पराठे आदि बनाने में इस्तेमाल कर सकते हैं.
2. मेथी के बीज: मेथी के बीजों को सब्जी या कढ़ी आदि बनाते समय तड़के में इस्तेमाल कर सकते हैं. इन्हें सलाद या सैंडविच में कच्चा खाया जा सकता है, या हल्का भूनकर खाया जा सकता है.
3. मेथी पाउडर: मेथी पाउडर को भी आप गर्म पानी के साथ ले सकते हैं, जैसे आपकी सेहत के लिए अच्छा हो.
4. मेथी की चाय: गर्म पानी में एक या दो चम्मच मेथी के बीज 10-15 मिनट के लिए डालें. अब इसे छान लें और शहद या अदरक डालकर पिएं.