हिमाचल प्रदेश में निर्धारित लक्ष्य से ज्यादा हुई धान की खरीद, 3746 किसानों के खाते में पहुंचे 50 करोड़ रुपये

हिमाचल प्रदेश में निर्धारित लक्ष्य से ज्यादा हुई धान की खरीद, 3746 किसानों के खाते में पहुंचे 50 करोड़ रुपये

हिमाचल प्रदेश में 3,746 किसानों ने धान बेचने के लिए खरीद पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाया था, जिन्हें कुल 50.4 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है.  हालांकि, प्रदेश में खरीदा गया धान मांग के मुकाबले बहुत कम है.

हिमाचल प्रदेश में टूटा धान खरीद का रिकॉर्ड. (सांकेतिक फोटो)हिमाचल प्रदेश में टूटा धान खरीद का रिकॉर्ड. (सांकेतिक फोटो)
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Dec 29, 2023,
  • Updated Dec 29, 2023, 12:29 PM IST

हिमाचल प्रदेश ने इस बार धान खरीद के मामले में कमाल कर दिया है. कहा जा रहा है कि प्रदेश में धान की खरीद लक्ष्य से अधिक हुई है. किसानों से 22,897 मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई है. जबकि, सरकार ने धान खरीद के लिए 22,000 मीट्रिक टन लक्ष्य निर्धारित किया था. खास बात यह है कि कांगड़ा, ऊना, सिरमौर और सोलन में 10 खरीद केंद्रों के माध्यम से 22897 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है. वहीं, इस सफलता से सरकार के साथ- साथ किसान भी खुश हैं. 

जानकारी के मुताबिक, इस बार हिमाचल प्रदेश में 3,746 किसानों ने धान बेचने के लिए खरीद पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाया था, जिन्हें कुल 50.4 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. हालांकि, प्रदेश में खरीदा गया धान मांग के मुकाबले बहुत कम है. हिमाचल प्रदेश में हर महीने 15,000 मीट्रिक टन से अधिक चावल की जरूरत होती है. यह मांग राज्य सरकार द्वारा खरीदी गई धान की मात्रा से छह से सात गुना अधिक है. साल 2017- 18 से 2020- 21 तक धान का उत्पादन 1.15 लाख मीट्रिक टन से 1.40 लाख मीट्रिक टन के बीच रहा है.

पंजाब के व्यापारी के हाथ किसान बेच देते हैं धान

कृषि विभाग के अतिरिक्त निदेशक, रघबीर सिंह ने कहा कि अधिकांश धान का उपयोग किसान खुद के लिए करते हैं. उन्होंने कहा कि हमारे किसानों की जोत बहुत छोटी है. ऐसे में धान की बीक्री सिर्फ वही किसान करते हैं, जिनके पास बहुत अधिक जमीन है और उनके खेत पैदावार जरूरत से ज्यादा होती है. वहीं, नूरपुर स्थित एक किसान ने कहा कि खासकर राज्य के सीमावर्ती इलाकों के किसान उपज का एक हिस्सा पंजाब और हरियाणा के व्यापारियों को बेच देते हैं. पंजाब से व्यापारी हमारे पास आते हैं और एमएसपी से थोड़ी कम दर पर उपज ले जाते हैं. उन्होंने कहा कि किसान उपज बेचते हैं, क्योंकि उन्हें तुरंत भुगतान मिल जाता है. साथ ही किसान उपज को खरीद केंद्रों तक ले जाने और अन्य औपचारिकताएं पूरी करने की परेशानी से बच जाते हैं.

ये भी पढ़ें-  Weather News: 30-31 तारीख से पश्चिमी विक्षोभ का असर, इन राज्यों में होगी बारिश और बर्फबारी

इस वजह से बढ़ गई किसानों की कमाई

रघबीर सिंह ने कहा कि प्रदेश में किसान अब धान की खेती में कम रूचि ले रहे हैं. इसके चलते पिछले कुछ वर्षों में धान के रकबे में गिरावट दर्ज की जा रही है. साल 2013-14 में लगभग 76,000 हेक्टेयर में किसान धान की खेती करते थे, जो साल 2021-22 में घटकर 62000 हेक्टेयर पर पहुंच गया है. उनके अनुसार, ऐसा इसलिए हो रहा है, क्योंकि किसान सब्जियों और बागवानी की तरफ रूख कर रहे हैं. इससे उन्हें अधिक कमाई भी हो रही है.

ये भी पढ़ें- SYL Dispute: इस तरह फ‍िर फेल हो गई एसवाईएल पर बैठक, जान‍िए मान और मनोहर लाल ने क्या बोला? 

 

MORE NEWS

Read more!