एमपी के श्योपुर में खेतों में भड़की आग,सवा सौ बीघा से अधिक गेहूं की फसल हुई खाक

एमपी के श्योपुर में खेतों में भड़की आग,सवा सौ बीघा से अधिक गेहूं की फसल हुई खाक

आग में 125 बीघा से अधिक क्षेत्र में गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. यही वजह है कि आग पर काबू पाने के बाद जब किसान खेतों में पहुंचे तो बड़े क्षेत्र में खेत काले पड़ चुके थे. पल भर में किसानों के खेत खाक होते देख उनकी आंखों में आंसू आ गए.

wheat field cropwheat field crop
क‍िसान तक
  • Sheopur,
  • Apr 11, 2025,
  • Updated Apr 11, 2025, 11:33 AM IST

गर्मी की शुरुआत के साथ ही आग लगने की घटनाएं सामने आने लगी हैं. मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के प्रेमसर क्षेत्र के अमल्दा-गुढ़ा गांव के खेतों में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई. किसानों का कहना है कि इस आग में 125 बीघा से ज्यादा क्षेत्र में गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है. जिससे दो दर्जन से ज्यादा किसानों को लाखों का नुकसान हुआ है. आग इतनी भीषण थी कि अगर किसान और ग्रामीण खुद आग बुझाने के लिए नहीं जुटते तो पूरे क्षेत्र में गेहूं की फसल जलकर राख हो जाती. खास बात यह है कि सूचना देने के बाद भी श्योपुर जिला मुख्यालय से दमकल समय पर नहीं पहुंच पाई, जिससे ग्रामीणों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग की सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे और नुकसान का सर्वे कराने की बात कही.

गेहूं के खेतों में अचानक लगी आग

जिले के आमल्दा-गुढ़ा के हार (माड़) में गेहूं के खेतों में गुरुवार दोपहर अचानक आग लग गई, जो कुछ ही देर में भीषण हो गई. हालांकि किसानों ने स्वयं ही अपने साधनों से, बोर चलाकर व अन्य साधनों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे. वहीं किसानों ने श्योपुर में फायर ब्रिगेड को सूचना दी. इस दौरान किसानों ने ट्रैक्टर चलाकर फसल को भी जलाया. इस जद्दोजहद में करीब 1 घंटे में करीब 2.30 बजे आग पर काबू पाया जा सका. आग का भीषण रूप देख आमल्दा, गुढ़ा, कोलूखेड़ा व आसपास के ग्रामीण खेतों की ओर दौड़े और सभी ने आग बुझाने का प्रयास किया. इस दौरान किसानों ने फसल को ट्रैक्टर से आगे चलाना शुरू कर दिया, लेकिन इस दौरान ट्रैक्टर व उसका चालक भी आग की लपटों से घिर गए, लेकिन चालक की सूझबूझ से ट्रैक्टर बच गया.

ये भी पढ़ें: यूपी में अब 24 घंटे के अंदर मिलेगा क्षतिग्रस्त फसलों का मुआवजा, सीएम योगी ने सभी DM को दिए निर्देश

125 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख

आग में 125 बीघा से अधिक क्षेत्र में गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. यही वजह है कि आग पर काबू पाने के बाद जब किसान खेतों में पहुंचे तो बड़े क्षेत्र में खेत काले पड़ चुके थे. पल भर में किसानों के खेत खाक होते देख उनकी आंखों में आंसू आ गए. किसानों का आरोप है कि समय पर सूचना देने के बावजूद श्योपुर से दमकल की गाड़ियां समय पर नहीं पहुंचीं.

ये भी पढ़ें: कई राज्‍यों में आंधी-तूफान, बेमौसम बारिश से फसलों को भारी नुकसान, किसानों के अरमानों पर फिरा पानी

किसानों को दी जाएगी आर्थिक सहायता

श्योपुर अनुभाग के एसडीएम बीएस श्रीवास्तव का कहना है कि आग से गेहूं की फसल को हुए नुकसान का आकलन करने के लिए शुक्रवार को सर्वे कराया जाएगा और शासन के नियमानुसार आरबीसी के तहत प्रभावित किसानों को आर्थिक सहायता दी जाएगी.

मौके पर पहुंचे कांग्रेस जिला अध्यक्ष अतुल चौहान ने आग से प्रभावित किसानों को सांत्वना देते हुए कहा कि इस क्षेत्र में गेहूं के खेतों में खड़ी फसल जलकर राख हो गई है. 30 से अधिक किसानों की 150 बीघा से अधिक फसल नष्ट हो गई है, हम शासन-प्रशासन से मांग करते हैं कि प्रभावित किसानों को 25 बीघा प्रति किसान के हिसाब से तत्काल मुआवजा दिया जाए. (खेमराज दुबे का इनपुट)

MORE NEWS

Read more!