Agriculture News: यूपी के इस जिले में फसलों को बचाने के लिए किसान बन रहे भालू, यहां समझिए पूरा माजरा

Agriculture News: यूपी के इस जिले में फसलों को बचाने के लिए किसान बन रहे भालू, यहां समझिए पूरा माजरा

मैगलगंज तहसील के ढखौरा गांव बाईकुआं, चपरताला, हैरमखेड़ा, रहजनियां, फरिया, पिपरिया आदि दर्जनों गांव में बंदरों का आतंक बहुत बढ़ गया है. यहां पर किसानों की गन्ना, आम, सब्जी व मूंगफली की फसलों को बंदर नष्ट कर रहे हैं. 

भालू बनकर अपनी फसलों को बंदरों से बचा रहे हैं किसान (Photo Credit-ANI UP)भालू बनकर अपनी फसलों को बंदरों से बचा रहे हैं किसान (Photo Credit-ANI UP)
नवीन लाल सूरी
  • Lucknow,
  • Aug 26, 2023,
  • Updated Aug 26, 2023, 9:44 AM IST

Lakhimpur Kheri News: यूपी के लखीमपुर खीरी के कुछ किसान अपनी फसल बचाने के लिए खेत में 'भालू' बनकर बैठ रहे हैं. किसानों ने बताया कि हम लोग गन्ने की खेती करते है, और आए दिन बंदर परेशान कर रहे हैं. बंदर उनके फसलों पर जमकर तबाही मचा रहे हैं. ऐसे में जहान नगर नामक गांव में कई किसान काले रंग का 'भालू' पोशाक पहनकर खेत में बैठे रहे हैं. किसान का भालू की ड्रेस पहनकर फसल बचाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

गन्ने की खेती करने वाले गजेंद्र सिंह ने किसान तक से बातचीत में बताया कि इलाके में 30-35  बंदरों का झुंड घूम रहा हैं और फसलों को नुकसान पहुंचा रहा हैं. इससे पहले हम लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों से गुहार भी लगाई, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया. इसलिए हम अपनी फसलों की सुरक्षा के लिए 38,00 रुपये में यह ड्रेस शाहजहांपुर खरीद कर लाए है. अब ये ड्रेस पहनकर खेतों में बैठ जाते है, ताकि बंदर खेतों में न आएं. उन्होंने बताया कि इस ड्रेस को पहनकर बंदर खेत में नहीं आते है. इससे हम लोगों की गन्ने की फसल सुरक्षित रहती है.

यह भी पढ़ें- खरीफ फसलों की बुवाई लगभग पूरी, धान का एर‍िया बढ़ा लेक‍िन दलहन फसलों ने बढ़ाई च‍िंता

मामले में 'प्रभागीय वन अधिकारी' (DFO) संजय बिस्वाल ने कहा कि मैं किसानों को आश्वासन देता हूं कि हम बंदरों को फसलों को नुकसान पहुंचाने से रोकने के लिए सभी प्रयास करेंगे. बता दें कि मैगलगंज तहसील के ढखौरा गांव बाईकुआं, चपरताला, हैरमखेड़ा, रहजनियां, फरिया, पिपरिया आदि दर्जनों गांव में बंदरों का आतंक बहुत बढ़ गया है. यहां पर किसानों की गन्ना, आम, सब्जी व मूंगफली की फसलों को बंदर नष्ट कर रहे हैं.

यह भी पढे़ं- UP Weather News: उत्तर प्रदेश में कहां होगी बारिश, कैसा रहेगा आज का मौसम, एक क्लिक में जानिए अपडेट

इससे परेशान होकर किसानों ने एक जुगाड़ निकाला. वे भालू की ड्रेस शाहजहांपुर से लेकर आ गए. इसे पहनकर बारी-बारी से किसान खेतों में घूमते रहते हैं, जिसको देखकर बंदर डरकर भाग जाते हैं. बंदर तो क्या कई बार बाहर से आने वाले लोग भी भालू की ड्रेस पहने किसानों को देखकर चौंक जाते हैं. दूसरे किसानों का कहना है कि वे लाचार हैं और इसके अलावा उन्हें अब कोई दूसरा चारा नहीं सूझ रहा है.

लखीमपुर में सबसे ज्यादा होती हैं गन्ने की खेती

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से 181 किलोमीटर दूर लखीमपुर खीरी जिले ज्यादातर किसान गन्ने की खेती करते हैं. लखीमपुर जिले को भारत का चीनी का कटोरा कहा जाता है.

 

MORE NEWS

Read more!