किसान नेता राकेश टिकैत आज से बिहार दौरे पर, मंडी कानून को लेकर भरेंगे हुंकार

किसान नेता राकेश टिकैत आज से बिहार दौरे पर, मंडी कानून को लेकर भरेंगे हुंकार

तीन दिनों के लिए किसान नेता राकेश टिकैत बिहार आ रहे हैं. वे अपने दौरे के दौरान तीन किसान सभा और कई बैठकें करेंगे. वहीं वे मंडी कानून, जमीन के सवाल, फसलों के उचित मूल्य सहित अन्य मांगों को लेकर सरकार को घेरने का प्रयास करेंगे. 

किसान नेता राकेश टिकैत. फाइल फोटो-किसान तक किसान नेता राकेश टिकैत. फाइल फोटो-किसान तक
अंक‍ित कुमार स‍िंह
  • PATNA,
  • Oct 07, 2023,
  • Updated Oct 07, 2023, 7:57 AM IST

किसान नेता राकेश टिकैत शनिवार से तीन दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं. वहीं इनके दौरे के ठीक 11 दिन बाद यानी 18 अक्टूबर को राज्य सरकार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से चतुर्थ कृषि रोडमैप उद्घाटन कराने की तैयारी कर रही है. इस बीच राकेश टिकैत का राज्य में दौरा बेहद खास माना जा रहा है. पटना एयरपोर्ट पर इनकी अगुवाई पूर्व कृषि मंत्री और राजद विधायक सुधाकर सिंह करेंगे. किसान तक से बातचीत के दौरान राकेश टिकैत ने कहा है कि बिहार में मंडी कानून लागू होना चाहिए. इसके लिए सरकार पर दबाव बनाया जाएगा. इसकी वजह से किसानों को फसलों का सही दाम नहीं मिल रहा है. इसकी वजह से हर साल लाखों रुपये का किसानों को घाटा हो रहा है. 

टिकैत के दौरे को लेकर पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के द्वारा भी सोशल मीडिया के जरिये अधिक से अधिक किसानों को आने का न्योता दिया जा रहा है. वहीं राजद नेता सुधाकर सिंह का कहना है कि यह लड़ाई कोई राजनीतिक नहीं है बल्कि यह लड़ाई किसानों के हित को लेकर है. आगे उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय दौरे के दौरान भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता किसान नेता राकेश टिकैत के करीब चार जिलों में अलग-अलग कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. 

ये भी पढ़ें-Mandi Bhav: जितिया और बारिश ने बढ़ाए सब्जियों के दाम, जानें क्या है मंडी भाव

तीन दिनों में तीन किसान सभा करेंगे टिकैत

किसान नेता राकेश टिकैत 07 अक्टूबर को सुबह 11 बजे पटना आएंगे. इसके बाद वे रोहतास जिले के मलियाबाग में किसानों को संबोधित करेंगे. फिर कैमूर जिले के रामगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे. वहीं 08 अक्टूबर को कैमूर के भभुआ में किसानों को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही मसोई में किसानों के साथ बैठक करेंगे. वहीं 09 अक्टूबर को औरंगाबाद के गांधी मैदान में किसानों को संबोधित करेंगे.

ये भी पढ़ें-Bihar News: अब जमीन के कागज पर भी ले सकते हैं कृषि यंत्रों के लिए सब्सिडी, बिहार सरकार का बड़ा फैसला

मंडी कानून पर टिकैत तेजस्वी से कर चुके हैं बात

किसान तक से बातचीत के दौरान राकेश टिकैत ने बताया कि बिहार में मंडी बहाली को लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा क्योंकि मंडी कानून के बिना राज्य के किसानों का कल्याण होना संभव नहीं है. वहीं मंडी कानून बहाली को लेकर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से बात भी कर चुके हैं. आगे उन्होंने कहा कि मंडी बहाली को लेकर बिहार में मोमेंट बन रहा है. आज बिहार में मक्का की खरीदी को लेकर बड़ी कंपनियां बिहार आ रही हैं. फिर भी किसानों को जो रेट चाहिए, वह नहीं मिल पा रहा है. इसके साथ ही अन्य फसलों को किसान लागत से भी कम दाम पर बेचने को मजबूर हैं. यह सब मंडी कानून लागू होने के बाद नहीं देखने को मिलेगा. 

 

MORE NEWS

Read more!