ट्रेडर्स ने कपास किसानों से बनाई दूरी तो निगम ने बढ़ाया हाथ, 50 दिन में खरीद लीं 55 लाख गांठें

ट्रेडर्स ने कपास किसानों से बनाई दूरी तो निगम ने बढ़ाया हाथ, 50 दिन में खरीद लीं 55 लाख गांठें

भारतीय कपास निगम के अनुसार 2024-25 के सीजन अब तक कपास की 86 लाख गांठें खरीदी जा चुकी हैं. जो बीते साल की समान अवधि में खरीदी गई गांठों की तुलना में दोगुनी से भी ज्यादा है.

सीसीआई ने कहा कि यार्ड में आई पूरी उपज वह खरीदेगा. सीसीआई ने कहा कि यार्ड में आई पूरी उपज वह खरीदेगा.
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Feb 05, 2025,
  • Updated Feb 05, 2025, 1:52 PM IST

विपरीत मौसम के चलते कपास में नमी की मात्रा अधिक रहने की वजह से ट्रेडर्स ने कपास किसानों से दूरी बना रखी है. ऐसे में भारतीय कपास निगम (CCI) ने वादे के अनुसार किसानों की कपास फसल खरीद में तेजी दिखाई है. सीसीआई के अनुसार अब तक कुल कपास खरीद में से 80 फीसदी खरीद कपास निगम ने की है. निगम ने किसानों को भरोसा दिया है कि सीसीआई यार्ड में लाई गई सभी उपज को वह खरीदेगा. इससे पहले 12 फीसदी नमी तक की खरीद की घोषणा भी निगम ने की थी. 

50 दिन में 55 लाख गांठों से ज्यादा खरीद 

भारतीय कपास निगम के अनुसार 2024-25 के मार्केटिंग सीजन अब तक कपास की 86 लाख गांठें खरीदी जा चुकी हैं. जो बीते साल की समान अवधि में खरीदी गई गांठों की तुलना में दोगुनी से भी ज्यादा है. आंकड़ों से पता चलता है कि बीते माह दिसंबर की 14 तारीख तक कपास निगम ने कुल 31 लाख गांठों की खरीद की गई थी, उसके बाद से अब तक यानी करीब 50 दिनों में कपास निगम ने 55 लाख से ज्यादा गांठों की खरीद कर ली है. बता दें कि देश में कपास की एक गांठ का वजन 170 किलोग्राम होता है.

यार्ड में आई हर उपज को खरीदेगा कपास निगम 

भारतीय कपास निगम (सीसीआई) ने किसानों से कहा है कि वे अपनी उपज की किसी भी तरह की आपातकालीन बिक्री का सहारा न लें, जबकि कीमतें न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के स्तर के आसपास चल रही हैं. निगम ने आश्वासन दिया है कि सीसीआई यार्ड में लाई गई सभी उपज को वह खरीदेगा. व्यापार सूत्रों ने कहा कि खरीद का बड़ा हिस्सा करीब 80 फीसदी तक सीसीआई ने खरीदा है. व्यापारी छोटे लॉट की खरीद में शामिल हैं. बता दें कि नमी की मात्रा और कीमत को लेकर कुछ जगह व्यापारियों और किसानों के बीच बिक्री की सहमति नहीं बनी, जिसके चलते निगम ने किसानों से खरीद करने में तेजी दिखाई है. 

बीते साल की तुलना में अब तक दोगुना से ज्यादा खरीद 

भारतीय कपास निगम के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक एलके गुप्ता ने बिजनेसलाइन को बताया कि निगम ने अब तक देशभर में 86 लाख गांठ कपास की खरीद की है. इस सीजन में खरीदी गई 86 लाख गांठें पिछले पूरे सीजन में खरीदी गई 32.84 लाख गांठों से काफी अधिक हैं. उन्होंने कहा कि एमएसपी में बढ़ोत्तरी से कपास किसानों को समर्थन देने में हमारी भूमिका बढ़ी है. रिपोर्ट के अनुसार व्यापारियों ने सोमवार को वारंगल मार्केट यार्ड में 630 क्विंटल कपास खरीदा, जबकि कपास निगम ने 6837 क्विंटल कपास की खरीदा की. 

15 मार्च तक कपास की सरकारी खरीद जारी रहेगी 

भारतीय कपास निगम के अध्यक्ष ने कहा कि खरीद जारी है और 15 मार्च तक जारी रहने की संभावना है. जब तक किसान एमएसपी पर कपास की पेशकश करते रहेंगे, हम बाजार में खरीद के लिए मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि हमारे पास खरीद को कभी न रोकने का इतिहास है. जगह की कमी के चलते कुछ क्षेत्रों में अस्थायी निलंबन हुआ था, लेकिन ये केवल दो से चार दिनों के लिए था. इस सप्ताह के अंत तक देश भर के सभी केंद्र सामान्य रूप से काम करना शुरू कर देंगे. 

ये भी पढ़ें 

MORE NEWS

Read more!