यहां से सस्ते में खरीदें लाल मूली के उन्नत बीज, जानें घर बैठे मंगवाने का आसान तरीका

यहां से सस्ते में खरीदें लाल मूली के उन्नत बीज, जानें घर बैठे मंगवाने का आसान तरीका

अगर आप भी लाल मूली की खेती करना चाहते हैं तो इसका बीज आपको राष्ट्रीय बीज निगम (National Seeds Corporation) के पोर्टल पर मिल जाएगा. निगम किसानों की सुविधा के लिए ऑनलाइन हाइब्रिड लाल मूली के बीज बेच रहा है जिसे आप ऑनलाइन सस्ते में खरीद सकते हैं.

लाल मूली की खेतीलाल मूली की खेती
संदीप कुमार
  • Noida,
  • Dec 04, 2024,
  • Updated Dec 04, 2024, 11:26 AM IST

सर्दी का मौसम आते ही लगभग पूरे देश में मूली की खेती शुरू हो गई है. लेकिन बहुत से किसान अभी भी मूली की बेहतर किस्मों को लेकर असमंजस में हैं. वे समझ नहीं पा रहे हैं कि मूली की किन उन्नत वैरायटी की खेती करें, ताकि उससे बंपर पैदावार मिल सके. लेकिन अब ऐसे किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. आज हम मूली की एक ऐसी उन्नत किस्म के बारे में बातएंगे, जिसकी खेती करने पर किसानों को बंपर पैदावार मिलेगी. खास बात यह है कि इस किस्म की मूली लाल रंग की होती है, जिसे आप घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं. यानी बीज खरीदने के लिए दर-दर नहीं भटकना पड़ेगा.

यहां से खरीदें लाल मूली का बीज

राष्ट्रीय बीज निगम (National Seeds Corporation)  किसानों की सुविधा के लिए ऑनलाइन मूली की उन्नत किस्म काशी लोहित का बीज बेच रहा है. इस बीज को आप ओएनडीसी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. इसे खरीदने पर किसानों को किचन गार्डन कीट भी फ्री मिल रहा है. बता दें कि यहां किसानों को कई अन्य प्रकार की फसलों के बीज भी आसानी से मिल जाएंगे. किसान इसे ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर पर डिलीवरी करवा सकते हैं.

काशी लोहित किस्म की खासियत

काशी लोहित की जड़ें आकर्षक लाल रंग की होती हैं. ये किस्म सलाद के लिए काफी अच्छी मानी जाती है. इस किस्म में सफेद मूली की तुलना में 80 से 100 फ़ीसदी ज़्यादा एंटी-ऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते हैं. इसकी बुवाई का सही समय मध्य सितंबर से दिसंबर मध्य के बीच रहता है. इसकी प्रति हेक्टेयर उपज क्षमता 40-45 टन है.

ऑफर में ये सामान मिलेगा फ्री 

आप अपनी खेती में बेहतर उत्पादन के लिए काशी लोहित किस्म के मूली की खेती कर सकते हैं. इसके बीज को खरीदने पर किचन गार्डनिंग का किट फ्री में मिल रहा है. आपको बता दें कि ये ऑफर सिर्फ 9  दिसंबर तक ही उपलब्ध है. वहीं, ये सामान आपको बाजार की कीमतों से सस्ता मिलेगा. बात करें मूली के बीज की कीमत की तो इसका 3 पैकेट आपको फिलहाल 41 प्रतिशत छूट के साथ राष्ट्रीय बीज निगम के ऑनलाइन स्टोर पर मिल जाएगा.

जानिए कैसे करें मूली की खेती

मूली की खेती के लिए ठंड का मौसम बेहतर होता है. वीं, मूली की बुवाई से पहले खेत को अच्छे से तैयार कर लेना चाहिए. इसमें खेत की पांच से छह बार जुताई करनी चाहिए. फिर मूली की फसल के लिए गहरी जुताई की आवश्यकता होती है क्योंकि इसकी जड़ें जमीन में गहरी जाती हैं. साथ ही गहरी जुताई के लिए ट्रैक्टर या मिट्टी पलटने वाले हल से जुताई की जानी चाहिए. उसके बाद मूली के बीजों को तीन से चार सेंटीमीटर की गहराई पर बुवाई करनी चाहिए ताकि बीजों का जमाव ठीक से हो सके.

MORE NEWS

Read more!