पराली जलाने वाले किसानों से करनाल में वसूला गया 32000 का जुर्माना

पराली जलाने वाले किसानों से करनाल में वसूला गया 32000 का जुर्माना

धान कटाई के बीच जिला प्रशासन की रोक के बाद भी किसान पराली जला रहे हैं. हरियाणा के करनाल जिले में कृषि विभाग के दावों के बीच पराली जलाने की घटनाएं बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. जिले में किसानों द्वारा पराली में आग लगाने की एक्टिव लोकेशन 14 पाई गई हैं, जबकि कृषि विभाग ने 10 केसों की पुष्टि की है.

कृषि अधिकारियों का कहना हैं कि पराली जलाने की घटनाएं हो रही हैं कमकृषि अधिकारियों का कहना हैं कि पराली जलाने की घटनाएं हो रही हैं कम
कमलदीप
  • Karnal,
  • Oct 03, 2023,
  • Updated Oct 03, 2023, 6:28 PM IST

हरियाणा के करनाल जिले में कृषि विभाग और प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से किए जा रहे प्रयासों के बावजूद पराली जलाने की घटनाएं सामने आ रही हैं. जिले में अब तक 10 केस सामने आ चुके हैं. पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ नियम अनुसार जुर्माना किया गया है. कृषि विभाग का दावा है कि पराली न जलाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. हालांकि ताज्जुब की बात यह है कि घटनाएं नहीं रुकी हैं. पराली जलाने वाले किसानों से करनाल में  32000 का जुर्माना वसूला गया है. जैसे-जैसे धान की कटाई बढ़ेगी वैसे-वैसे पराली जलाने के केस बढ़ने का अनुमान है. 

फिलहाल, प्रशासन ने दावा किया है कि जागरूकता के लिए 300 कार्यक्रम ग्रामीण स्तर पर, 6 खंड स्तर और एक जिला स्तर पर आयोजित किया गया. इन कार्यक्रमों में भारी संख्या में किसानों ने भाग लिया. कृषि विभाग से मिले आकड़ों पर गौर करें तो इस बार जिले में 4 लाख 25 हजार एकड़ में धान की फसल लगाई गई है, इसमें से करीब 1 लाख 60 हजार एकड़ में बासमती तो बाकी में गैर बासमती की फसल लगी हुई है.

ये भी पढ़ें: Stubble Burning: पराली जलाने के मुद्दे पर आमने-सामने क‍िसान और हर‍ियाणा सरकार 

पराली से बढ़ता है प्रदूषण, खेती को होता है नुकसान

कृषि अधिकारी ने बताया पराली जलाने से जहां प्रदूषण बढ़ता है, तो वहीं मित्र कीट भी नष्ट हो जाते हैं. इसे न जलाने के लिए सरकार प्रति एकड़ एक हजार रुपये का अनुदान भी दे रही है. अब आग लगने की घटनाओं में काफी कमी आई है. किसानों से अनुरोध है कि इनसीटू या एक्ससीटू के माध्यम से फसल अवशेष पबंधन करें. उन्होंने कहा कि अब तो पराली की गांठों को खरीदा जा रहा है. जिसका प्रति मीट्रिक टन 1290 रुपए रेट निर्धारित किया है.

 उप कृषि निदेशक ने क्या कहा?

उप कृषि निदेशक वजीर सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन के लिए चलाई जा रही योजनाओं का असर किसानों पर दिखाई देने लगा है. जहां किसान तेजी से फसल अवशेष प्रबंधन के तरीकों को अपना रहे हैं. उसी तेजी से जिले में पराली में आग लगाने की घटनाओं में काफी कमी दर्ज की जा रही है. अगर 2021 में पराली में आग लगाने की घटनाओं की बात करें तो तब  957 मामले दर्ज किए गए थे, वहीं 2022 में मामले घटकर 309 तक पहुंच गए हैं.

ये भी पढ़ें: Sugarcane Price: क‍िसानों के आक्रोश से गन्ना ब‍िक्री मामले में बैकफुट पर सरकार, वापस हुआ फैसला

 

MORE NEWS

Read more!