Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश (UP) के हमीरपुर (Hamirpur)) के रहने वाले किसान बालकिशन राजपूत की मूंछों की लंबाई पूरे 23 फीट है. बालकिशन राजपूत चर्चा में तब आ गए, जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से जनता दरबार में न्याय मांगने के लिए पहुंचे. उनके दामाद की डेढ़ साल पहले हत्या हो गई थी लेकिन इस मामले में उन्हें न्याय नहीं मिल पा रहा है. लाठ तहसील के मझगांवा थाना क्षेत्र के बरुवा गांव के रहने वाले 62 साल के बालकिशन राजपूत ने बताया कि उनकी मूंछें 23 फीट की हैं. वे 35 साल से इन मूंछों को नहीं कटवाएं हैं. बालकिशन राजपूत की तस्वीर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है, जिसकी चर्चा गोरखपुर समेत पूरे प्रदेश में हो रही है.
हमीरपुर जिले के पीड़ित किसान बालकिशन राजपूत ने बताया कि वे गोरखपुर में मुख्यमंत्री के जनता दरबार में फरियाद लेकर आए हैं. उनके दामाद की हत्या एक साल पहले हो गई थी. इस घटना में आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि दो बार आरोपी ने उनकी बेटी की फसल काट ली. पुलिस कहती है कि मर जाने दो और फसल काट लेने दो. उन्हें मुख्यमंत्री से न्याय की उम्मीद है. बालकिशुन कहते हैं कि वे किसान हैं. उनके परिवार में पत्नी, माता-पिता और बच्चों का भरा-पूरा परिवार है. उनका कहना था कि वह पिछले तीन बार से लगातार गोरखपुर आ रहे हैं. दबंगों ने गांव में उनके दामाद की हत्या कर दी है और उनकी बेटी को भी प्रताड़ित किया है.
ये भी पढे़ं- Dudhwa Tiger Reserve: दुधवा में घूमना हुआ बेहद सस्ता, अब सैलानियों को मिलेगी बंपर छूट, देखिए रेट लिस्ट
राजपूत ने कहा कि इसे लेकर पिछले कई महीनों से मझगांवा थाने और पुलिस अधिकारियों के चक्कर लगा चुका हूं. बावजूद इसके उन्हें न्याय नहीं मिल पाया. उनका कहना है कि न्याय की गुहार लगाने वह गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री से मिलने तीन बार आ चुके हैं. बालकृष्ण कहते हैं कि आशा और दृढ़ विश्वास है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा मुझे और मेरी बेटी को न्याय मिल पाएगा, क्योंकि उनके न्याय का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है. वहीं बालकृष्ण के प्रार्थना पत्र को गोरखनाथ मंदिर में मौजूद अधिकारियों ने ले लिया है.
पेशे से खेती किसानी करने वाले बालकिशन राजपूत ने आगे बताया कि मेरी पहचान मूंछों की वजह से है. महिलाएं उनकी मूंछों की तारीफ करती हैं. वे उन्हें टिप्स भी देते हैं. वे बताते हैं कि महिलाएं कच्चे आंवला और मट्ठे से अपने बालों को धोएं, तो उनके बाल काले, घने और लंबे रहेंगे.
इससे पहले बुधवार को गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में आए लोगों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आश्वस्त किया कि बिलकुल मत घबराइए, सरकार आपके साथ है. प्रभावी कार्रवाई करते हुए सबकी समस्या का समाधान हर हाल में किया जाएगा. उन्होंने पास में मौजूद प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की समस्याओं पर संवेदनशीलता से ध्यान दें और उनका संतुष्टिपरक समाधान कराएं. जरूरतमंदों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाए.
ये भी पढे़ं- UP Weather Today: पूर्वी उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों में आज बारिश की संभावना, जानें मौसम पर IMD का अपडेट
गोरखनाथ मंदिर परिसर में बुधवार सुबह जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री ने करीब 200 लोगों से मुलाकात की.सीएम योगी ने पास में खड़े अधिकारियों को समस्या समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए.