इस राज्य में फूलों की कीमत में 120 फीसदी की बढ़ोतरी, 1400 रुपये किलो हुई चमेली

इस राज्य में फूलों की कीमत में 120 फीसदी की बढ़ोतरी, 1400 रुपये किलो हुई चमेली

नागपट्टिनम के वेदारण्यम ब्लॉक के अधनूर के किसान एमआर सुब्रमण्यन ने कहा कि हमें आयुध पूजा पर दोगुनी कीमत मिलने की उम्मीद है. वहीं, मदुरै में नारियल की कीमतों में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. गुरुवार तक नारियल का थोक बाजार मूल्य 50 रुपये से 60 रुपये के बीच था.

क‍िसान तक
  • Noida,
  • Oct 11, 2024,
  • Updated Oct 11, 2024, 6:47 PM IST

तमिलनाडु में फूलों की मांग अचानक बहुत अधिक बढ़ गई है. इससे चेन्नई, तिरुचि और कोयंबटूर सहित कई शहरों में फूल महंगे हो गए हैं. कहा जा रहा है कि आयुध पूजा की वजह से प्रदेश में अचानक फूलों की मांग में बढ़ोतरी हुई है. कोयंबटूर मंडी में त्योहार के एक दिन पहले बिक्री के लिए करीब 50 टन फूलों का स्टॉक किया गया. यह रोजाना की बिक्री की से 10 गुना अधिक है. खास बात यह है कि कोयंबटूर बाजार में एक किलो चमेली की कीमत 1,200-1,400 रुपये किलो हो गई है. जबकि, आमतौर पर चमेली की कीमत 500-600 रुपये के आसपास होती है. यानी कीमतों में 100 फीसदी से 120 फीसदी से अधिक की वृद्धि हुई.

द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, तिरुचि के गांधी बाजार में गुरुवार को फूलों की कीमतें काफी अधिक बढ़ गईं. खाकर मल्लिगई, मुल्लई और जाठी की कीमतें लगभग तीन गुना बढ़ गईं. इसी तरह श्रीरंगम फूल बाजार में भी सामान्य से अधिक कीमतों पर फूल खरीदने वालों की भीड़ देखी गई. मदुरै में ओलियंडर के फूल 800 रुपये प्रति किलो पर बिके. नागपट्टिनम के बाजारों में आमतौर पर त्योहारों के दिनों में फूलों की कीमतें बढ़ जाती हैं. यहां पर भी चमेली और मुल्लाई क्रमश 800 रुपये और 900 रुपये प्रति किलो तक बिकी, जबकि गैर-त्योहारों के दिनों में उनकी कीमतें क्रमश 250 रुपये और 300 रुपये थीं.

ये भी पढ़ें- केले और सब्जियों की खेती से 10 लाख रुपये कमा रहे छिंदवाड़ा के पूरनलाल, टिश्यू कल्चर तकनीक का लिया सहारा

खुदरा मार्केट में नारियल भी महंगा

नागपट्टिनम के वेदारण्यम ब्लॉक के अधनूर के किसान एमआर सुब्रमण्यन ने कहा कि हमें आयुध पूजा पर दोगुनी कीमत मिलने की उम्मीद है. वहीं, मदुरै में नारियल की कीमतों में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. गुरुवार तक नारियल का थोक बाजार मूल्य 50 रुपये से 60 रुपये के बीच था. लेकिन त्योहार पर बाज़ारों में नारियल 80 रुपये प्रति किलो से ज़्यादा में बिक रहे थे.

सब्जियों की कीमत में भी बढ़ोतरी

कई जिलों में फूलों के अलावा सब्जियों की कीमतों में भी उछाल आया है. खासकर चेन्नई के कोयम्बेडु बाजार में प्याज और टमाटर दोनों के थोक मूल्य 70 रुपये प्रति किलो, रतालू 45 रुपये प्रति किलो और हरी मटर 150 रुपये प्रति किलो बिका. कोयंबटूर में फलों की कीमतों में कम से कम 20 फीसदी की वृद्धि हुई है. नींबू 260 रुपये प्रति किलो तक बिका, जो पिछले सप्ताह 10 रुपये प्रति किलो था. इस बीच, मदुरै जिले में टमाटर की कीमत में गिरावट आई है, क्योंकि बारिश ने इसकी शेल्फ लाइफ को काफी कम कर दिया है. दूसरे राज्यों के व्यापारी स्थानीय किसानों से टमाटर खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. गुरुवार को टमाटर की कीमतें पिछले सप्ताह 900 रुपये से घटकर 650 रुपये प्रति 15 किलो के क्रेट पर आ गई हैं. 

ये भी पढ़ें-  Medicinal Plant Farming : वन संपदा सहेज कर छत्तीसगढ़ में बना आयुर्वेद का अनूठा केंद्र 'बूटी गढ़'

 

MORE NEWS

Read more!