राजस्थान के कई जिलों में बेमौसम बारिश का दौर खत्म हो चुका है, लेकिन किसानों की परेशानी बढ़ गई है. बारिश से कई रबी फसलें नष्ट हुई हैं जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है. यहां गेहूं, जौ, चना, सरसों और सब्जियों की फसलों पर बारिश का नुकसान देखा जा रहा है. ओला गिरने से फसलों की तनाएं, फल और टूट गए हैं. राजस्थान के पाली जिले के किसान इस मौसमी मार से बहुत परेशान हैं.
पाली जिले में पिछले दो दिन लगातार हुई बारिश और ओलावृष्टि से गेहूं-जौ के अलावा बैंगन की फसलों में भारी बर्बादी देखी जा रही है. बारिश के बाद फसलें खेतों में गिर गई हैं. पानी लगने से फसलों का सड़ना शुरू हो गया है. जिन फसलों में फल आ गए थे, वे बर्फबारी की वजह से टूट कर गिर गए हैं.
पाली जिले के सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र में फसलों का भारी नुकसान देखा जा रहा है. यहां गिरधारी सिंह की ढाणी में खेतों में गेहूं की फसल गिर गई है. गेहूं में बाली आने का समय शुरू हो गया था, लेकिन बर्फ और बारिश ने फसल को पूरी तरह से तोड़ दिया है. किसान अब सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
बारिश और ओलावृष्टि का असर ये है कि खेत में पानी लगने से गेहूं में गलन शुरू हो जाएगा और पौधे पूरी तरह नष्ट हो जाएंगे. सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र में किसानों ने कई सब्जियों की खेती की थी जिस पर बारिश और ओले ने बेहद खराब असर डाला है. सब्जियों की फसलों में बैंगन, टमाटर, गोभी प्रभावित हुई है.
सब्जियों की फसल को अधिक पानी की जरूरत नहीं होती. लेकिन लगातार बारिश होने से फसलें नष्ट हो गई हैं और पौधों की पैदावार बंद हो गई है. जो किसान सब्जियों से कमाई की तैयारी में थे या गेहूं-जौ की अच्छी पैदावार लेना चाह रहे थे, वे अब मायूस दिख रहे हैं. खेतों में पानी लगने से पौधे जल गए हैं.
किसानों की एक बड़ी शिकायत ये है कि एक तरफ उन्हें बेमौसम बारिश से भारी नुकसान झेलना पड़ा है, तो दूसरी ओर कृषि विभाग या प्रशासन को कोई अधिकारी इसका जायजा लेने नहीं आया. किसानों का कहना है कि वे सरकार से मुआवजे की मांग उठा रहे हैं, लेकिन इसे सुनने वाला कोई नहीं.
सब्जियों की फसल खराब होने से आने वाले समय में इसके दामों में तेजी देखी जा सकती है. यही हाल गेहूं और जौ जैसी फसलों का भी होगा. पाली में ऐसी फसलों की पैदावार अच्छी होती है, लेकिन बारिश ने इस बार उत्पादन पर गहरा असर डाला है. अन्य रबी फसलों के साथ भी यही हाल देखा जा रहा है.(भारत भूषण जोशी का इनपुट)